Delhi के पास बसाया जाएगा नया शहर, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू, 80 गांवों को किया जाएगा शामिल
Delhi में लगाकर आबादी बढ़ती जा रही है। लोगों को रहने के लिए आवासीय प्लॉट व मकान भी नहीं मिल रहे हैं। रोजगार में भी दिक्कत आ रही है। अब दिल्ली के पास एक नया शहर बसाया जाएगा। इसके लिए जमीन की अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 80 गांवों को इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
HR Breaking News (Delhi new City) देश की राजधानी दिल्ली में देश भर से लोग रोजगार के लिए आते हैं। बहुत लोग घूमने के लिए भी आते हैं। देश की राजधानी दिल्ली लगातार डेवलप होती जा रही है।
राजधानी दिल्ली के आसपास के शहरों को तो नेशनल कैपिटल रीजन के तौर पर डेवलप किया ही जा रहा है, अब दिल्ली के पास नए शहर (New City Near Delhi) बसाने का भी कार्य किया जा रहा है। इससे दिल्ली में एनसीआर के शहरों पर दबाव कम होगा और लोगों को रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे।
13% जमीन होगी हाउसिंग के लिए
नए शहर (New city Near Delhi) के अंदर 6 लाख लोगों को रहने के अवसर दिए जाएंगे। यहां पर 6 लाख की आबादी आराम से रह सकेगी। इस नए शहर में 40% जमीन को औद्योगिक विकास के लिए चयनित किया गया है।
जबकि 18% क्षेत्र ग्रीन एरिया और मनोरंजन गतिविधियों के लिए आरक्षित है। 80 गांव को मिलाकर यह नया शहर बसाया जा रहा है। इसमें 13 प्रतिशत हाउसिंग अपार्टमेंट बनाए जाएंगे।
किसानों की सहमति के बाद ली जाएगी जमीन
सरकार का पूरा प्रयास किसानों की सहमति के ऊपर है। सरकार किसानों की सहमति के बाद ही जमीन लेना चाहती है, ताकि बाद में कोई अड़चन ना आए। भूमि अधिकग्रहण (Land acquisition in UP for New City) के लिए किसानों की सहमति ली जा रही है। इसके लिए लगातार किसानों से बातचीत की जा रही है।
प्रत्येक गांव के 200 किसान परिवारों से बातचीत की जाएगी और प्रक्रिया को पूरी तरीके से पारदर्शी बनाया जाएगा। इसके बाद ही औद्योगिक और आवासीय विकास को प्रगति दी जाएगी। पूरे शहर को आधुनिक सुविधाओं से युक्त और पर्यावरण फ्रेंडली बनाया जाएगा।
क्या होगा नए शहर का नाम
नए शहर का नाम न्यू नोएडा होगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण (Land acquisition in UP) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नोएडा प्राधिकरण ने किसानों की सहमति के आधार पर जमीन अधिग्रहण करने की सलाह बनाई है।
इसके लिए कंपनी की नियुक्ति भी की है। कंपनी के अधिकारी लगातार जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पर चर्चा कर रहे हैं। पहले चरण में 15 गांव की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। पूरी परियोजना के लिए 80 गांव की जमीन चयनित की गई है।
पहली कड़ी में यहां होगी बातचीत
दिल्ली (Delhi New city) के पास बसने वाले शहर के लिए पहली कड़ी में सेक्टर 161 की जमीन के लिए किसानों से वार्तालाप की जाएगी। यहां से ही न्यू नोएडा के लिए भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) को शुरू किया जाएगा। इस नए शहर को 209 वर्ग किलोमीटर में बसाने की योजना बनाई गई है।
अधिग्रहण की शुरुआत ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास के गांव से की जाएगी। जोखाबाद और सांवली जैसे गांव इस परियोजना में शामिल किए गए हैं। गांव में अस्थाई कार्यालय भी बनाए जाएंगे और किसानों और अधिकारियों के बीच लगातार मीटिंग होगी।
80 गांव की जमीन पर किया जाएगा विकास
नई प्लानिंग के तहत न्यू नोएडा (New Noida City) में 80 गांव की जमीन पर शहर को बसाने का कार्य किया जाएगा। प्रथम चरण में 15 गांव की जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। इसमें 3165 हेक्टेयर भूमि को शामिल किया गया है। चार चरणों में मास्टर प्लान 2041 के तहत कार्य पूरा किया जाएगा।
अगला चरण 2027 से 2032 तक चलेगा, जिसमें 3798 हेक्टेयर भूमि को शामिल किया गया है। इसके बाद तीसरे चरण में 2032 से 2037 तक कार्य होगा और 5908 हेक्टेयर भूमि पर विकास कार्य किए जाएंगे। आखिरी चरण 2037 से 2041 तक चलेगा। जब 8230 हेक्टेयर जमीन को विकसित किया जाएगा।
