Delhi NCR में बनेगा नया मेट्रो कॉरिडोर, 206.5 करोड़ की लागत से बनेंगे ये स्टेशन
Delhi NCR News : दिल्ली एनसीआर में लगातार नए मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। अब दिल्ली एनसीआर में एक और नये मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण होने वाला है। इस मेट्रो कॉरिडोर (Metro Corridor) के निर्माण में 206.5 करोड़ की लागत आने वाली है। ये मेट्रो कॉरिडोर दिल्ली के लोगों के लिए काफी लाभकारी होने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Metro Corridor in Delhi)। लगातार बढ़ रही आबादी की वजह से दिल्ली में लगातार मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। अब दिल्ली में एक और नए मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। इसकी वजह से दिल्ली के लोगों को काफी लाभ होने वाला है।
इस नए मेट्रो कॉरिडोर (New Metro Corridor in Delhi) का निर्माण होने में कुल 206.5 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है। इस मेट्रो कॉरिडोर के बनने की वजह से आम जनता को काफी लाभ होगा। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
पांच फेज में बनेंगे मेट्रो प्रोजेक्ट
दिल्ली में फेज 5 के मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत युगे युगीन भारत म्यूजियम भूमिगत मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation) ने 206.5 करोड़ की लागत वाले इस स्टेशन के लिए टेंडर प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। सेंट्रल विस्टा परियोजना की वजह से इसे प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं यह इंद्रप्रस्थ-आरके आश्रम कॉरिडोर का हिस्सा बनने वाला है।
फेज 4 में बनेंगे ये तीन मेट्रो कॉरिडोर
फेज 4 में निर्माणाधीन तीन मेट्रो कॉरिडोर का काम अभी पूरा नहीं है। तीन अन्य स्वीकृत कॉरिडोर पर काम शुरू होना बाकी है। इस दौरान फेज 5 की मेट्रो परियोजनाओं (Phase 5 metro projects) को लेकर भी सक्रियता में बढ़ौतरी देखी जा रही है।
इसी क्रम में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने फेज 5ए में युगे युगीन भारत म्यूजियम भूमिगत मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया है।
इतनी लंबाई वाला होगा मेट्रो कॉरिडोर
इस भूमिगत मेट्रो स्टेशन का निर्माण 206.5 करोड़ की लागत से किया जाने वाला है। सेंट्रल विस्टा परियोजना के मद्देनजर इस स्टेशन (Metro Station in Delhi) का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाने वाला है। यह भूमिगत मेट्रो स्टेशन फेज 5ए के इंद्रप्रस्थ-आरके आश्रम कॉरिडोर का हिस्सा होने वाली है।
फेज 5 में 18 मेट्रो कॉरिडोर (Metro Corridor) बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है। जिनकी लंबाई 206.5 किलोमीटर होगी।
इन टर्मिनल से होकर गुजरेगा हाईवे
इस परियोजना को दो भागों में बांटकर पूरा किये जाने का प्रस्ताव है। इसके तहत इन तीनों कॉरिडोर का निर्माण फेज 5ए में 11 हजार 150 करोड़ की लागत से प्राथमिकता के आधार पर किया जाने वाला है। इस मेट्रो कॉरिडोर (Metro Corridor) की कुल लंबाई 15.8 किलोमीटर होने वाली है।
इसमें एयरोसिटी-एयरपोर्ट टर्मिनल-1, तुगलकाबाद-कालिंदी कुंज और इंद्रप्रस्थ-आरके आश्रम (Indraprastha-RK Ashram) (सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर) शामिल किया गया हैं। इनमें पहली दो परियोजनाएं फेज 4 में निर्माणाधीन स्वर्ण रेखा (तुगलकाबाद-एयरोसिटी) की विस्तार परियोजना है।
फेज 4 के तहत होगा परियोजना का विस्तार
इसके, इंद्रप्रस्थ-आरके आश्रम कॉरिडोर फेज 4 की इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ (Green line) का विस्तार परियोजना है। यह कॉरिडोर पूरी तरह से भूमिगत होने वाला है। वहीं इसकी लंबाई 9.5 किलोमीटर तक रही है।
इस कॉरिडोर पर आठ स्टेशन होंगे, जिसमें एक युगे युगीन भारत म्यूजियम मेट्रो स्टेशन (India Museum Metro Station) भी शामिल है। नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में युगे युगिन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय बनाया जाना है, जो सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है।
टेंडर प्रकिया होगी शुरू
एक्सपर्ट्स द्वारा बताया जा रहा है कि हाल ही में नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप ने फेज 5ए के तीनों कॉरिडोर की परियोजनाओं की समीक्षा की गई है और इसे मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल (New Metro Corridor in Delhi) में रखे जाने की उम्मीद है। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इंद्रप्रस्थ-आरके आश्रम कॉरिडोर और इसके अन्य स्टेशनों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।
इन आठ स्टेशनों का होगा निर्माण
इस मेट्रो कॉरिडोर के तहत भारत मंडपम, बड़ौदा हाउस, इंडिया गेट, न्यू कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरियट बिल्डिंग, सेंट्रल सेक्रेटेरियट, युगे युगीन भारत संग्रहालय, शिवाजी स्टेडियम (Shivaji Stadium) और आरके आश्रम स्टेशनों का निर्माण होने वाला है।
