Delhi को बड़ी सौगात, नया मेट्रो रूट हुआ फाइनल, यहां बनेंगे स्टेशन
New Metro Route in Delhi : दिल्ली वालों को जल्द ही अब मेट्रो विस्तार की नई सौगात मिलने वाली है। हाल ही में एक खबर सामने आई है, जिसके तहत दिल्ली में एक और मेट्रो रूट फाइनल किया जा चुका है और इस मेट्रो कॉरिडोर (Delhi Metro Route) में कई छोटे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं दिल्ली का ये नया मेट्रो रूट कहां बनाया जाने वाला है।
HR Breaking News : (Delhi Metro Route) दिल्ली वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, हाल ही में दिल्ली के हजारों यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए नया मेट्रो रूट फाइनल किया जा चुका है। दिल्ली में इस मेट्रो रूट (New Metro Route in Delhi)के विस्तार से राजधानी में शहरी परिवहन के बुनियादी ढांचे को भी नई ऊचाई मिलेगी और लोगों को सफर आसान और पर्यावरण के अनुकूल होगा।
क्या होंगे इन स्टेशन के रूट
रेल मंत्रालय की निर्माण शाखा और रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Limited) ने इस बारे में बताया है कि इस कॉरिडोर पर कुल सात एलिवेटेड स्टेशन का निर्माण किया जाएगा और इसमे प्रस्तावित रूट में साकेत जी ब्लॉक, पुष्प विहार, साकेत जिला केंद्र, पुष्प भवन, चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश-1 (Greater Kailash-1), एंड्रूज गंज और लाजपत नगर स्टेशन को शामिल किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली के इस मेट्रो कॉरिडोर पर एलिवेटेड वायडक्ट को बनाया जाएगा और साथ ही सभी सातों स्टेशनों को भी एलिवेटेड प्लेटफॉर्म रूप में विकसित किया जाना है।
इतनी आएगी लागत
अगर बात करें लागत की दिल्ली की इस परियोजना (Delhi New Project ) की अनुमानित लागत 447.42 करोड़ रुपये आंकी गई है। खासियत यह है कि इस रूट पर तीन कोच वाली छोटी मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी और इसके एक कोच में तकरीबन 300 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे।
इस वजह से स्टेशन भी छोटे आकार के होंगे, जो सिर्फ 74 मीटर लंबे होंगे। ये मेट्रो स्टेशन (Delhi New Metro Route) सामान्य मेट्रो स्टेशनों की तुलना में छोटे होंगे, जिससे निर्माण लागत और समय दोनों की बचत हो सकेगी। भविष्य में इन स्टेशनों का रख-रखाव भी भी सस्ता और सुगम हो सकेगा।
कौन संभाल रहा प्रोजेक्ट का काम
दिल्ली के इस नए प्रोजेक्ट (RVNL New Project)की जिम्मेदारी रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Limited)को दी गई है और वहीं इस परियोजना का कार्यभार संभाल रहा है। यह रेल मंत्रालय के अंडर में काम करने वाला एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (public sector undertaking) है।
पहली बार ऐसा हुआ है, जब दिल्ली मेट्रो का कोई प्रोजेक्ट RVNL को सौंपा गया है। इस समय में RVNL देश के 8 शहरों में मेट्रो परियोजनाओं पर तेजी से काम कर रहा है। इस एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण 7.3 किलोमीटर लंबा होने वाला है और इसका कार्य अगले तीन सालों में पूरा हो जाएगा।
भविष्य के लिए तैयार होगा बढ़िया परिवहन ढांचा
RVNL के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कहना है कि दिल्ली में इन फ्यूचर में तैयार शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर में योगदान देने का यह बंपर मौमा है। उन्होंने कहा है कि हम इस परियोजना को उत्कृष्टता, सुरक्षा और नवाचार के साा पूरा करेंगे। दिल्ली का यह नया प्रोजेक्ट DMRC (Delhi Metro Rail Corporation) की विश्व स्तरीय शहरी परिवहन प्रणाली बनाने से थोड़ा मिलता जुलता है।
उनका कहना है कि भले ही यह प्रोजेक्ट दिल्ली (Delhi New Metro Projects ) में RVNL का पहला है, लेकिन देश के कई हिस्सों में उनकी टीम पहले से ही मेट्रो कॉरिडोर पर एक्टिव रही है। उनका कहना है कि यह प्रोजेक्ट तय समय सीमा तक पूरा किया जा सकेगा और साथ ही यह राजधानी के यात्रियों के लिए सुविधाजनक, पर्यावरण-अनुकूल और टिकाऊ समाधान देगा।
