New Expressway in UP : सफर होगा आसान, यूपी में बनेंगे 9 नए एक्सप्रेसवे, इन जिलों को होगा बड़ा फायदा
HR Breaking News : (New Expressway) पिछले काफी समय से उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे तथा हाइवे के निर्माण पर सरकार द्वारा काफी ज्यादा जोर दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के विकास को नई रफ्तार देने के लिए बनाने की योजना फाइनल हो चुकी है। वर्तमान में यूपी में 6 एक्सप्रेस वे संचालित है जबकि 6 अन्य पर कार्य चल रहा है। नए एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 4374 किलोमीटर तक हो जाएगी। जो देश में एक और नया रिकार्ड बनाने वाली है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन परियोजनाओं पर 20000 करोड रुपए से अधिक का खर्च हो सकता है।
इन दिनों उत्तर प्रदेश में 6 एक्सप्रेस (UP Expressway) वे संचालित है जिनमें एक मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे NHAI द्वारा तैयार किया गया है। छे एक्सप्रेसवे जिन पर कार्य चल रहा है उनमें से तीन यूपीडा एवं तीन NHAI तैयार कर रही है। वही बात की जाए प्रस्तावित एक्सप्रेस वे की तो उनमें से 7 यूपीडा दोबारा तथा दो NHAI (गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे तथा गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे) तैयार करेगा।
मिलेगी औद्योगिक विकास को तेज गति
नए एक्सप्रेसवे के बनने के बाद यूपी में एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 4374 किलोमीटर हो जाएगी। यूपीडा के अतिरिक्त मुख्य अधिकारी का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की हर जिले को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने की मंशा के तहत ये एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। इससे उत्तर प्रदेश का औद्योगिक विकास तेजी से होगा।
एक्सप्रेसवे हब बनेगा उत्तर प्रदेश
इन 9 नए एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद पड़ोसी राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश (UP News) की कनेक्टिविटी बेहतरीन हो जाएगी। 2063 किमी लंबे प्रस्तावित एक्सप्रेसवे के साथ यूपी का यह रिकॉर्ड दूसरें राज्यों के लिए अगले पांच साल तक चुनौती बना रहेगा। नए एक्सप्रेसवे में चित्रकूट-रीवा लिंक, मेरठ-हरिद्वार, लखनऊ लिंक, गोरखपुर-सिलीगुड़ी और गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे प्रमुख हैं।
प्रमुख प्रस्तावित Expressway
उत्तर प्रदेश में 9 नए प्रस्तावित एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) में लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे 49.96 किमी (आगरा-लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक), फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे (90.84 किमी) (गंगा एक्सप्रेसवे से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे तक), जेवर लिंक एक्सप्रेसवे 74.30 किमी (यमुना एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे वाया बुलंदशहर), झांसी लिंक एक्सप्रेसवे ( 118.90 किमी), विन्ध्य एक्सप्रेसवे (320 किमी), मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेसवे 120 किमी (यूपी सीमा तक), चित्रकूट-रीवा लिंक एक्सप्रेसवे (70 किमी), गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे (519 किमी) और गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (700 किमी) शामिल है।
इस समय यूपी में संचालित एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश में इस समय के संचालित एक्सप्रेसवे (UP New Expressway News) की बात की जाएं तो अभी 1224.53 किमी लंबे छह एक्सप्रेसवे संचालित हैं। जिसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (24.53 किमी), यमुना एक्सप्रेसवे (165 किमी), आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (302 किमी), पूर्वांचल एक्सप्रेसवे ( 341 किमी), बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (296 किमी) और मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे (96 किमी) शामिल है।
छह एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन
उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 1087.20 किमी लंबे छह एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन (UP New Expressway Update) हैं। जिसमें गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (91 किमी), गंगा एक्सप्रेसवे (594 किमी), चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे (15.20 किमी), दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेसवे (210 किमी), बलिया लिंक एक्सप्रेसवे (114 किमी) और लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (63 किमी) शामिल है।
