New Expressway in UP : यूपी में इस महीने से शुरू होगा सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का काम, 22 जिलों से होकर गुजरेगा
HR Breaking News (UP News) योगी सरकार की ओर से यूपी में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। अब यूपी में जल्द ही हाईस्पीड कॉरिडोर बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसके डीपीआर का काम तैयार हो गया है। यूपी का ये एक्सप्रेसवे (UP Expressway Projects) तकरीबन 750 किमी लंबा बनाया जाने वाला है। आइए खबर में जानते हैं कि ये कौन सा एक्सप्रेसवे है और इस एक्सप्रेसवे का काम कब तक शुरू हो सकता है।
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा
वैसे तो पानीपत से गोरखपुर तक हाईस्पीड कारीडोर (Panipat to Gorakhpur Corridor) का का कार्य मार्च तक शुरू करने की तैयारी की जा रही है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस एक्सप्रेसवे का डीपीआर तैयार कर लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार के उच्चाधिकारियों के साथ इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। एनएचएआइ उच्चाधिकारियों के अनुसार इस एक्सप्रेसवे का काम मार्च तक कर दिया जाएगा।
कितना लंबा बनेगा यह एक्सप्रेसवे
यूपी का ये एक्सप्रेसवे (UP Expressway projects) 750 किमी लंबा बनाया जाने वाला है और यह एक्सप्रेसवे पानीपत से गोरखपुर के बीच यूपी के तकरीबन 22 जिलों से होकर गुजरने वाला है। बताया जा रहा है कि यह यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा। एक्सप्रेसवे पर कुछ ही जगहों पर चढ़ने व उतरने के रास्ते दिए जाएंगे। यूपी में इस एक्सप्रेसवे का काम लगभग दस पैकेज में किया जाएगा।
कहां से कहां तक बनाया जाएगा ये एक्सप्रेसवे
एनएचएआइ सूत्रों के अनुसार यूपी के इस एक्सप्रेसवे के डीपीआर (DPR of expressway) को आखिरी रूप देने से पहले प्रदेश सरकार के उच्चाधिकारियों के साथ एलाइनमेंट पर बातचीत की जाएगी और इसके साथ ही मुख्यमंत्री के साथ भी डीपीआर पर बैठक की जाएगी। अगर इसके लिए राज्य सरकार की ओर से डीपीआर में कोई संशोधन बताया जाता है तो उसके बाद संशोधन करते हुए इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।
यूपी का ये एक्सप्रेसवे जिन जिलों से होकर बनाया जाएगा। उन जिलों में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, संभल, बरेली, रामपुर, बदायूं, शाहजहांपुर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बलरामपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर का नाम शामिल है, जहां से होते हुए यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर तक बनाया जाएगा।
इन जिलों का आवागमन होगा सुगम
वैसे तो यह एक्सप्रेसवे प्रस्तावित गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Siliguri Expressway) से भी सीधे तौर पर कनेक्ट होगा और ऐसा होता है तो इससे हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक का आवागमन सुगम होगा। यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को भी इससे जोड़ा जा सकता है।
