home page

New Expressway : 2300 करोड़ की लागत से बनेगा नया एक्सप्रेसवे, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और यूपी वालों को होगा बड़ा फायदा

New Expressway - भारत सरकार देश के विकास के लिए नए हाईवे और एक्सप्रेसवे बना रही है, जिससे भारत की रफ्तार तेज हुई है। अब लोग कम समय में एक शहर से दूसरे शहर पहुंच जाते हैं। इसी कड़ी में सरकार एक और नया एक्सप्रेसवे बना रही है... जिसकी लागत 2300 करोड़ रुपये होगी... इससे हरियाणा और यूपी वालों को बड़ा फायदा होगा-

 | 
New Expressway : 2300 करोड़ की लागत से बनेगा नया एक्सप्रेसवे, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और यूपी वालों को होगा बड़ा फायदा

HR Breaking News, Digital Desk-  (New Expressway) भारत सरकार देश के विकास के लिए नए हाईवे और एक्सप्रेसवे बना रही है, जिससे भारत की रफ्तार तेज हुई है। आजादी के बाद से, कई विशाल एक्सप्रेसवे (expressway) बने हैं जो प्रमुख शहरों को जोड़ते हैं, जिससे यात्रा सुगम और आर्थिक गतिविधियां तेज़ हुई हैं। यह बुनियादी ढांचा देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

अब लोग कम समय में एक शहर से दूसरे शहर पहुंच जाते हैं। वहीं आज हम आपको हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनने वाले एक्सप्रेसवे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके पूरा होने पर पश्चिमी यूपी से लेकर हरियाणा (Haryana) तक का सफर आसान हो जाएगा। हरियाणा और उत्तर प्रदेश की रोड कनेक्टिविटी (road connectivity) मजबूत बनाने के लिए इस एक्सप्रेसवे को बनाने का निर्णय लिया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में। 

32 KM लंबा होगा एक्सप्रेसवे-

अलीगढ़ और हरियाणा के पलवल के बीच बनने वाला यह एक्सप्रेसवे लगभग 32 किलोमीटर लंबा होगा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इसके निर्माण पर 2300 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है। यह एक्सप्रेसवे टप्पल में यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) और पलवल में ईस्टर्न पेरिफेरल से जुड़ेगा। हालांकि, निर्माण शुरू होने की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है, पर जल्द ही इसकी घोषणा होने की उम्मीद है।

यहां के लोगों का मिलेगा बड़ा फायदा-

32 किलोमीटर लंबा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे अलीगढ़, मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद के लाखों निवासियों के लिए एक बड़ी राहत है। ये घनी आबादी वाले शहर हैं जहां अक्सर भारी ट्रैफिक जाम (traffic jam) रहता है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से इन क्षेत्रों में यातायात का दबाव काफी कम होगा, जिससे लोगों को हर दिन होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी और आवागमन आसान होगा।

इन गांवों की जमीन से ली जाएगी-

एक्सप्रेसवे बनाने के लिए अलीगढ़ जिले के लगभग 43 गांवों से जमीन ली जाएगी। बता दें, इन 43 गांवों में अंडला, अर्राना, जरारा, चौधाना, तरौरा, नयावास, रसूलपुर, ऐंचना, उदयगढ़ी, बमौती, लक्ष्मणगढ़ी, मऊ, बांकनेर, धर्मपुर, नगला अस्सू, दमुआका, खैर, उसरहपुर रसूलपुर, नागल कलां और कई अन्य गांवों शामिल हैं, जिनसे जमीन ली जाएगी।

एक्सप्रेसवे से आसान होगा नोएडा -गुरुग्राम आन जाना-

नोएडा -गुरुग्राम दोनों ऐसी लोकेशन (location) है, जहां लोग नौकरी करने भी आते और घूमने भी आते हैं। ऐसे में एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद इन शहरों को काफी फायदा मिलेगा। लोगों का यहां आना जाना काफी सुलभ हो जाएगा। नोएडा और गुरुग्राम के साथ लोग अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, दिल्ली, एनसीआर, पलवल, हरियाणा (Haryana) तक का सफर आराम से कर सकेंगे।

एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद कम होगा यात्रा का समय-

पलवल से अलीगढ़ तक बनने वाला नया एक्सप्रेसवे यात्रियों के लिए समय बचाने वाला साबित होगा। यह एक्सप्रेसवे (expressway) सारसौल से यमुना एक्सप्रेसवे तक की दूरी लगभग एक घंटे में तय करने में मदद करेगा, जिससे मथुरा (mathura) और आगरा (agra) जैसे शहरों तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा। इससे लोगों का सफर आरामदायक होने के साथ-साथ उनके समय की भी बचत होगी।