home page

Delhi NCR में बनाया जाएगा नया एक्सप्रेसवे, प्रोपर्टी हो जाएगी सोना

Delhi NCR News : दिल्ली एनसीआर में कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए लगातार नए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। एक्सप्रेसवे के बनने की वजह से प्रोपर्टी की कीमतों में तेजी (Property price hike) दर्ज की जा रही है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से दिल्ली एनसीआर में बनाये जाने वाले नए एक्सप्रेसवे के बारे में बताने जा रहे हैं। 

 | 
Delhi NCR में बनाया जाएगा नया एक्सप्रेसवे, प्रोपर्टी हो जाएगी सोना

HR Breaking News (Expressway in UP) दिल्ली-एनसीआर में सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब यहां पर एक नए एक्सप्रेसवे (New Expressway in UP) को मंजूरी मिल गई है। एक्सप्रेसेवे के बनने की प्रॉपर्टी की कीमतों में तेजी दर्ज की जाने की संभावना है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

बनाया जाएगा एक और नया एक्सप्रेसवे

दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने के लिए यूं तो कई रास्ते हैं, लेकिन अब हरियाणा-दिल्ली से सीधा लिंक किया जाएगा। अब यहां पर एक और नया एक्सप्रेसवे (Expressway in UP) बनाया जाने वाला है। माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के बनने से जहां लाखों लोगों को सीधा लाभ होने वाला है। वहीं, इसके आसपास पड़ने वाले इलाकों के प्रॉपर्टी बाजार में बड़ा उछाल आने वाला है।


लिंक एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सीधा लिंक करने के लिए नई संपर्क सड़क परियोजनाओं के प्रस्ताव को तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये जा चुके हैं। इसके साथ ही इसे क्रियान्वित करने को भी कहा गया है। इसकी वजह से दिल्ली व गुरुग्राम के बीच यातायात को और अधिक सुगम बनाया जाने वाला है।


सरकार ने आयोजित की बैठक

मुख्य सचिव ने शुक्रवार को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की दिल्ली और हरियाणा के बीच सड़क संपर्क के मुद्दो पर विचार-विमर्श के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता (Expressway Project in UP) की जा रही थी। मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के अधिकांश नागरिकों का दिल्ली में बहुतायात आवागमन बढ़ता नजर आ रहा है।

मेट्रो स्टेशन का होगा निर्माण

एनएच के अलावा गुरुग्राम से अन्य सम्पर्क मार्गों का होना काफी ज्यादा जरूरी है। इसकी वजह से कई संपर्क मार्गों को लेकर अधिकारी विशेष योजनाओं (Expressway project) को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से नरेला के बीच यमुना कैनाल लिंक रोड हरियाणा बॉर्डर तक बनाने के लिए दिल्ली सरकार को सौंपा जाने वाला है।


एक्सप्रेसवे का डीपीआर हुआ तैयार

महरौली से गुरुग्राम रोड को एनएच 236 के साथ जोड़ने के लिए दिल्ली रिज के माध्यम से नेल्सन मंडेला टी-प्वाइंट वसंत कुंज फ्लाईओवर के पास के साथ लिंक सड़क की भी डीपीआर (DPR For Expressway project) के प्रस्ताव को तैयार किया जा चुका है। इसके अलावा गुरुग्राम के सेक्टर 114-115 आदि से रोड 75 मीटर चौड़ा लिंक रोड गुरुग्राम व नजफगढ़ के साथ दिल्ली के लिए लिंक रोड पर प्रस्ताव को तैयार किया जा चुका है।

एनएचएआई अधिकारियों ने दी जानकारी

इसकी वजह से इन सड़क परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा सकता है। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि जीएमडीए के सीईओ एनएचएआई (NHAI Latest Update) के अधिकारियों साथ एक बैठक बुलाएंगे। पर्यटन विभाग और लोक निर्माण विभाग भवन एवं सड़कें इनका विकास परियोजनाओं का ब्योरा तैयार किा जा रहा है।