Uttar Pradesh में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, 1246 करोड़ रुपये से 740 एकड़ जमीन होगी अधिग्रहित
UP New Expressway : उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुधारने और विकास गति को तेज करने के लिए सरकार अब कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। प्रदेश में नए-नए शहर बसाए जा रहे हैं और सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए एक्सप्रेसवे (Expressway Latest news) बनाने का काम भी जोरों-शोरों पर है। यूपी वालों के लिए एक गुड न्यूज़ है। सरकार ने प्रदेश में एक नया लिंक एक्सप्रेसवे से बनाने का ऐलान किया है। इसके लिए 1246 करोड रुपए में 740 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं।
HR Breaking News - (New Expressway)। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुधारने और विकास गति को तेज करने के लिए सरकार अब कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। प्रदेश में नए-नए शहर बसाए जा रहे हैं और सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए एक्सप्रेसवे बनाने का काम भी जोरों शोरों पर है। यूपी वालों के लिए एक गुड न्यूज़ है। सरकार ने प्रदेश में एक नया लिंक एक्सप्रेसवे से बनाने का ऐलान किया है। इसके लिए 1246 करोड रुपए में 740 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं।
उत्तर प्रदेश में सरकार एक के बाद एक नया एक्सप्रेसवे (New Expressway Update) बनवा रही है जिसके चलते अप देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है अब प्रदेश में नए एक्सप्रेसवे की संख्या बढ़ने वाली है। दरअसल हाल ही में सरकार ने एक नया लिंक एक्सप्रेसवे (New Link Expressway) से बनाने की घोषणा की है इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद प्रदेश की कई छोटे और बड़े शहरों के साथ कनेक्टिविटी मजबूत होगी और सफल तेज होगा।
NCR के उत्तर प्रदेश वाले हिस्से में अब कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा रहा है। एनसीआर को पूर्वांचल से कनेक्ट करने के लिए यहां नया एक्सप्रेसिव बनाने की तैयारी चल रही है, जिससे सफर पहले से काफी आसान हो जाएगा और दिल्ली से पूर्वांचल तक हाई स्पीड कनेक्टिविटी भी मिलेगी। इसके साथ-साथ एक्सप्रेसवे के आसपास लगने वाली जमीन के रेट सातवें (Land rates hike) आसमान पर पहुंच जाएंगे। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
फिल्म सिटी की कनेक्टिविटी होगी मजबूत -
यह लिंक एक्सप्रेसवे बुलंदशहर के स्याना इलाके में गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) के 44.3 किलोमीटर चेनज से शुरू होगा और यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर-21 (फिल्म सिटी के पास) से जुड़ेगा।
इन शहरों के किसान होंगे मालामाल
नए लिंक एक्सप्रेसवे (new link expressway) से बनाने के लिए सरकार 56 गांवों से जमीन खरीदने की इसमें गौतम बुध नगर के आठ गांवों और बुलंदशहर के 48 गांव शामिल है। यहां पर प्रॉपर्टी के रेट (property rates) तेजी से बढ़ेंगे और किस मालामाल हो जाएंगे। सरकार किसानों को अच्छा खासा मुआवजा भी देगी। बता दें कि खुर्जा, बुलंदशहर, सियाना और शिकारपुर तहसील के गांव भी इसमें शामिल है। YEIDA क्षेत्र के 16 गांव में 1246 करोड रुपए में 740 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी। हालिया रिपोर्ट के अनुसार भूमि अधिग्रहण का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।
यह नया एक्सप्रेसवे बनेगा नोएडा मॉडल पर
रिपोर्ट के अनुसार इस एक्सप्रेसवे को नोएडा ग्रेटर नोएडा मॉडल (Noida Greater Noida Model) पर तैयार किया जाएगा यह 130 मीटर चौड़ा एक्सप्रेस से होगा जिसमें 80 मी का मुख्य कैरिजवे और दोनों तरफ 25-25 मीटर की सर्विस लाइन बनाई जाएगी। यमुना सिटी के 20 किलोमीटर के हिस्से में 11 किलोमीटर जमीन पर और 9 किलोमीटर एलिवेटेड बनाया जाएगा।
इन सेक्टरों की बढ़ेगी इंटरकनेक्टिविटी -
नए लिंक एक्सप्रेस (new link express) से बनने से सेक्टरों की इंटरकनेक्ट मजबूत होगी। यमुना सिटी के सेक्टर 4, 4A (कोरियन), 5 (प्राइम रेजिडेंशियल), 5A (जापानी), 10 (इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर), 11 (फिनटेक), 21 (फिल्म सिटी), 28 (सेमीकंडक्टर), और 33-34 (इंडस्ट्रियल) सीधे जुड़ जाएंगे। इसके साथ ही यह लिंक एक्सप्रेसवे कई एक्सप्रेसवे के साथ भी केनक्ट होगा। नया लिंक एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से जोड़ेगा। यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश को हाई-स्पीड कनेक्टिविटी का हब बना देगा। NCR और पूर्वांचल के बीच यात्रा और व्यापार में क्रांति आएगी।
नया एक्सप्रेसवे बनने से होंगे ये फायदे -
नया लिंक एक्सप्रेसवे बनने से मेरठ से जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport), दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और आगरा तक गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए सफर आसान और पहले से कहीं जयादा तेज हो जाएगी। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को दिल्ली से प्रयागराज तक सीधी पहुंच मिलेगी। औद्योगिक क्षेत्रों में कार्गो आवाजाही आसान होगी, जिससे निवेश और रोजगार तेजी से बढ़ेगा। पश्चिमी यूपी के हापुड़ और संभल जैसे जिलों को इसका सीधा लाभ होगा।
एक्सप्रेसवे के जरिये प्रयागराज तक कनेक्टिविटी होगी मजबूत -
यह प्रोजेक्ट यूपी के लिए काफी खास रहेगा। सरकार की ओर से सप्लीमेंट्री बजट में 1246 करोड़ रुपये प्रोजेक्ट के लिए रखे गए हैं। प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण करने का लक्ष्य मार्च 2026 तक है। लिंक एक्सप्रेसवे के जरिये जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) की कनेक्टिविटी प्रयागराज तक हो जाएगी।
4 हजार करोड़ रुपये में तैयार होगा पूरा प्रोजेक्ट -
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPDA) को नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह लिंक एक्सप्रेसवे 74.3 किलोमीटर लंबा होगा। इस ग्रीनफिल्ड प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगभग 4000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह लिंक मेरठ, बुलंदशहर और प्रयागराज से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) तक पहुंच को आसान बनाएगा।
