home page

Haryana और यूपी में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, जमीनों की बढ़ेगी कीमत

Haryana - हरियाणा और यूपी में नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। आपको बता दें कि इसके निर्माण से न सिर्फ लोगों का सफर सुरक्षित और तेज होगा, बल्कि आसपास की जमीनों की कीमतों में भी बढ़ोतरी (property price hike) होने की संभावना है, जिससे निवेशकों और स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा... इससे जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
 | 
Haryana और यूपी में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, जमीनों की बढ़ेगी कीमत

HR Breaking News, Digital Desk- (Greenfield Expressway) हरियाणा और पश्चिमी यूपी के लोगों के लिए राहत की खबर है। पलवल से अलीगढ़ के बीच बनने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। इसके पूरा होने पर पलवल से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा और यह सफर करीब आधे घंटे में पूरा किया जा सकेगा।

फिलहाल इस रूट पर खराब सड़कें, गड्ढे और ट्रैफिक जाम लोगों की बड़ी परेशानी हैं। एक्सप्रेसवे बनने से सफर ज्यादा सुरक्षित, तेज और आरामदायक होगा।

खराब सड़क की समस्या से मिलेगी राहत-

पलवल से अलीगढ़ (Palwal to Aligarh) के बीच का करीब 72 किलोमीटर लंबा रास्ता पिछले कई सालों से बेहद खराब हालत में है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं और स्ट्रीट लाइट (street light) की भी कमी है, जिससे रात में वाहन चलाते समय दूर तक देख पाना मुश्किल हो जाता है। इससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है। बारिश के मौसम में तो हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं।

स्थानीय लोगों ने इन समस्याओं को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की है। इन्हीं दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए NHAI ने 4 लेन की सड़क को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (greenfield expressway) में बदलने का प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है। इसके पूरा होने के बाद लोगों को रोजमर्रा की इन परेशानियों से राहत मिलने की उम्मीद है।

हरियाणा और यूपी में एक साथ चल रहा काम-

इस प्रोजेक्ट के तहत हरियाणा (haryana) और यूपी (UP) दोनों राज्यों में काम एक साथ चल रहा है। हरियाणा में सड़क मार्ग के किनारे लगे पेड़ों की कटाई की जा रही है, जबकि यूपी में सड़क को चौड़ा और समतल करने का काम शुरू हो गया है। कई स्थानों पर मिट्टी डालकर सड़क का बेस तैयार किया जा रहा है और बीच में खड़े अवैध निर्माण को हटाने की भी तैयारी की जा रही है।

इस प्रोजेक्ट में सबसे पहले खैर के बाहरी इलाके में बाईपास के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है। प्रशासन की प्राथमिकता है कि इसी बाईपास को पहले पूरा किया जाए। जप्पा, रहीमपुर, ऐंचना, उदयगढ़ी, लक्ष्मणगढ़ी और बांकनेर गांवों (Laxmangarhi and Bankner villages) के आसपास निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, वहीं लक्ष्मणगढ़ी में कट का निर्माण भी शुरू हो चुका है। इस बाईपास के बनने से खैर कस्बे में होने वाले भारी ट्रैफिक जाम (traffic jam) से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

इस प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 1350 करोड़ रुपये-

NHAI के एक अधिकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट में कुल 1350 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें से करीब 700 करोड़ रुपये जमीन खरीद और अधिग्रहण में लगेंगे, जबकि बाकी राशि सड़क निर्माण कार्य (road construction work) पर खर्च होगी। इस प्रोजेक्ट के निर्माण की जिम्मेदारी हरियाणा (Haryana) की CDS कंपनी को सौंपी गई है। काम लगभग 6 महीने पहले शुरू हुआ था, शुरुआत में गति धीमी थी, लेकिन अब निर्माण कार्य काफी तेजी पकड़ चुका है।

सड़क के पूरा होने के बाद अलीगढ़, पलवल, यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) और ईस्टर्न पेरिफेरल के बीच एक सीधा और आसान कनेक्शन बन जाएगा। इससे दिल्ली, नोएडा, एनसीआर (NCR), गुरुग्राम और हरियाणा के कई शहरों तक सफर करना बहुत आसान हो जाएगा। अनुमान है कि रोजाना कम से कम एक लाख लोगों को इस नए मार्ग से सीधे लाभ मिलेगा।