home page

Uttar Pradesh और हरियाणा में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, 1350 करोड़ का आएगा खर्च, मिनटों में पूरा होगा घंटों का सफर

New Expressway : एनसीआर में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। एनसीआर वालों के लिए अच्छी खबर है। एनसीआर में नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। इसे 1350 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली व एनसीआर वालों का सफर भी आसान हो जाएगा। आईये नीचे खबर में जानते हैं किस रूट पर बनेगा नया एक्सप्रेसवे - 

 | 
Uttar Pradesh और हरियाणा में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, 1350 करोड़ का आएगा खर्च, मिनटों में पूरा होगा घंटों का सफर


HR Breaking News - (Delhi- NCR New Expressway)। दिल्ली- NCR तेजी से विकसित होता हुआ विशाल क्षेत्र है। यहां पर सरकार द्वारा कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। राजधानी में बढ़ती आबादी को आवासीय सुविधा देने के लिए नए-नए शहर विकसित किये जा रहे हैं और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर काम किया जा रहा है।

दिल्ली व एनसीआर में नए नए एक्सप्रेसवे (New Expressway) और हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का 'एक्सप्रेसवे प्रदेश' बनाने का सपना एक और कदम आगे बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच की दूरी को कम करने के लिए नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से इन दो राज्यों के बीच का सफर ही आसान हीं होगा, बल्कि दिल्ली-NCR की ट्रैफिक व्यवस्था में भी क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। 


यहां बनेगा 72 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे - 


हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, अलीगढ़ से हरियाणा के पलवल तक बन रहे 72 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (New Greenfield Expressway) का निर्माण कार्य अब जमीन पर शुरू हो चुका है। दरअसल, मौजूदा समय में अलीगढ़ और पलवल के बीच सड़क के हालत बहुत खराब है, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा समय लग जाता है। इस नए एक्सप्रेसवे के बनने के बाद यह दूरी सिर्फ 30 मिनट में पूरी की जा सकेगी। 


NHAI ने ली एक्सप्रेसवे के निर्माण की जिम्मेदारी - 


भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस एक्सप्रेसवे का निर्माण विश्व स्तरीय मानकों के अनुसार कर रहा है, जिससे रोजाना लगभग एक लाख वाहनों को तेज गति से यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। यह एक्सप्रेसवे कई छोटे और बड़े शहरों को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी देगा। 

नया एक्सप्रेसवे बनाने में आएगा इतना खर्चा - 


उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच बनने वाले इस एक्सप्रेसवे (New Expressway) को बनाने में लगभग 1350 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्चा आएगा। इसमें से अकेले जमीन अधिग्रहण के लिए 700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। प्रशासन ने अब तक किसानों को मुआवज़े के तौर पर 100 करोड़ रुपये बांटे हैं। यह एक्सप्रेसवे कुल 31 गांवों से होकर गुजरेगा। इन सभी गांव को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी। वहीं यहां पर जमीन के रेट भी तेजी से बढ़ेंगे। 
 

यूपी और हरियाणा बॉर्डर पर काम शुरू


एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए यूपी और हरियाणा (UP and Haryana New Expressway Update) की सीमाओं पर काम शुरू कर दिया गया है। पलवल की तरफ पेड़ों की कटाई चल रही है, जबकि अलीगढ़ में टप्पल रोड पर युद्ध स्तर पर मिट्टी भरने और सड़क चौड़ी करने का काम जारी है। इस एक्सप्रेसवे की सबसे बड़ी खासियत इसकी मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी है। यह रूट टप्पल के पास यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा, जिससे नोएडा और जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान हो जाएगा। 


शहर के ट्रैफिक को कम करने के लिए उठाया गया अहम कदम - 


शहर के ट्रैफिक को कम करने के लिए खैर इलाके में अहम कदम उठाया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत ऐंचना, जप्पा, रहीमपुर, उदयगढ़ी, लक्ष्मणगढ़ी और बंकनेर गांवों में 6 बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारे (Industrial Corridor) विकसित करने की भी योजना बनाई गई है। इससे लोकल लॉजिस्टिक्स हब, वेयरहाउस और छोटी इंडस्ट्रियल यूनिट्स बनेंगी। सड़क निर्माण से न सिर्फ इंजीनियरों को बल्कि हजारों लोकल मजदूरों को भी रोजगार मिलेगा।