Uttar Pradesh में रेलवे का नया बजट हुआ जारी, बनाया जाएगा 15 किलोमीटर का रेलवे बाईपास
HR Breaking News (Uttar Pradesh) योगी सरकार की ओर से हाल ही में उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास के लिए मंजूरी दे दी गई है। अब जल्द ही यूपी में अन्य शहरों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 15 किलोमीटर का रेलवे बाईपास का निर्माण किया जाना है। इस रेलवे बाईपास (Uttar Pradesh Railway) के निर्माण के लिए सरकार की ओर से बजट जारी कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि यूपी का ये नया रेलवे बाईपास कहां निर्मित किया जाना है।
जल्द होगा y आकार के बाईपास लाइन का निर्माण
यूपी में इस रेलवे बाईपास (up railway bypass) का सबसे ज्यादा फायदा देवीपाटन मंडल के लोगों को मिलेगा। रेलवे विभाग की ओर से हाल ही में झिलाही से टिकरी रेलवे स्टेशनों के मध्य लगभग 15 किलोमीटर तक की वाई आकर का बाईपास लाइन का निर्माण किया जाएगा और इसके लिए रेलवे बोर्ड की ओर से इस रूट का रेलवे ट्रैफिक सर्वे (Railway Traffic Survey) करने के लिए 2,00,000 रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। इसके माध्यम से इस रास्ते पर ट्रेन चलाने की स्थिति की जांच कर रेलवे बोर्ड को इसकी रिपोर्ट भेजी जानी है। भविष्य में प्रोजेक्ट का आगे का बजट जारी किया जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन संभालेगा प्रोजेक्ट का कार्यभार
इस प्रोजेक्ट का जिम्मा पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन (North Eastern Railway Administration) को सौपां गया है और गोंडा रेलवे में ऑप्शनल रास्ते के लिए इस बाइपास का निर्माण किया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि इससे गोंडा से मनकापुर आवागमन करने वाले सभी यात्री ट्रेनों व मालगाड़ी के इंजन बदलने के प्रोसेस से राहत मिलेगी और सफर के दौरान यात्रियों का 45 मिनट का समय बचेगा।
ऑप्शनल रास्ते के तौर पर यूज हो सकेगा ये बाईपास
यूपी का ये रेलवे बाईपास (UP Railway Bypass Updates) गोंडा से टिकरी होकर अयोध्या धाम के लिए ऑपरेट की जाएगी। इस रेलवे बाईपास से यात्रियों का 40 मिनट का समय बच सकेगा। वहीं, गोंडा से सीधे प्रयागराज व वाराणसी के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इस रास्ते के निर्माण से ट्रेनों की संख्याओं में इजाफा होगा।
इसका एक ओर बड़ा फायदा यह होगा कि मनकापुर व उससे आगे के रेलमार्ग (UP Railroad News) में परेशानी आने पर इसे ऑप्शनल रास्ते का यूज हो सकेगा। इससे यात्री कम समय में लंबी दूरी तय हर सकेंगे। सहायक मंडल अभियंता की ओर से इस प्रोजेक्ट का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
