New Railway Line in UP : यूपी के इस जिला मुख्यालय से पहली बार चलेगी ट्रेन, 958.27 करोड़ रुपये की लागत से बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन
New Railway Line in UP - उत्तर प्रदेश के एक जिला मुख्यालय जल्द रेल लाइन से जुड़ने वाला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि यूपी के इस जिला मुख्यालय से ट्रेन पहली बार चलेगी... बताया जा रहा है कि ये नई रेलवे लाइन 958.27 करोड़ रुपये की लागत से बिछाई जाएगी-
HR Breaking News, Digital Desk- (New Railway Line in UP) उत्तर प्रदेश के एक जिला मुख्यालय जल्द रेल लाइन से जुड़ने वाला है. इस लाइन के बनने के बाद गोंडा-गोरखपुर रूट (Gonda-Gorakhpur Route) पर ट्रेनों का दबाव कम होगा, जिससे इन जिलों के अलावा आसपास के यात्रियों को भी राहत मिलेगी. साथ ही उत्तर भारत से पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए एक और रेल लाइन विकल्प के रूप में मिलेगी.
पंकज कुमार सिंह (मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे) के अनुसार, आनंद नगर-घुघली वाया महराजगंज (52.70 किमी) नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू हो गया है. इस परियोजना की लागत 958.27 करोड़ रुपये होगी. यह नई लाइन महराजगंज जिला मुख्यालय को पहली बार रेलवे नेटवर्क से जोड़ेगी, जिससे गोरखपुर-वाल्मीकिनगर खंड पर स्थित आनंद नगर और घुघली स्टेशनों को जोड़ा जा सकेगा.
उत्तर प्रदेश में गोंडा और पनियहवा (Gonda and Paniyhava) के बीच एक नई रेल लाइन बन रही है. वर्तमान में, इस मार्ग की दूरी 307 किमी है. नई लाइन बनने से यह दूरी 42 किमी कम होकर 265 किमी रह जाएगी. इससे यात्रा का समय कम होगा और गोरखपुर जंक्शन स्टेशन पर यात्रियों का भार भी घटेगा.
इसके अतिरिक्त इस लाइन के निर्माण से सीमेंट (cement), खाद, कोयला एवं अनाजों की ढुलाई में सुविधा होने के साथ ही इससे जुड़े उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. इस परियोजना को दो चरणों में पूर्ण किया जायेगा. प्रथम चरण में घुघली से महाराजगंज और द्वितीय चरण में महाराजगंज से आनन्द नगर होगा.
नेपाल के लोगों को भी राहत-
यह नई विद्युतीकृत ब्रॉड गेज रेल लाइन उत्तर भारत को वाल्मीकिनगर और रक्सौल (Valmikinagar and Raxaul) के रास्ते पूर्वोत्तर राज्यों से जोड़ेगी, जिससे एक वैकल्पिक रेल मार्ग मिलेगा. यह लाइन हिमालय की तलहटी में स्थित इस क्षेत्र और पड़ोसी देश नेपाल (nepal) दोनों के लिए फायदेमंद होगी.
इस लाइन में तीन स्टेशन बनेंगे-
स्टेशनों में आनन्द नगर (Anand Nagar), महाराजगंज एवं घुघली क्रासिंग (Maharajganj and Ghughli Crossing) एवं अन्य हाल्ट स्टेशन हैं. यह रेल लाइन 53 गांवों से होकर गुजरेगी. इस रेल लाइन के निर्माण के लिये 191.095 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी.
