home page

UP News : उत्तर प्रदेश के 7 जिलों से होकर गुजरेगी नई रेलवे लाइन, लोगों का सफर होगा आसान

UP News : उत्तर प्रदेश में लोगों को नई रेलवे लाइन की शुरुआत मिली है। नई रेल लाइन 7 जिलों से होकर गुजरेगी। इससे लोगों का सफर आसान और सुहावना हो जाएगा। नए रेलवे प्रोजेक्ट से प्रदेश के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

 | 
UP News : उत्तर प्रदेश के 7 जिलों से होकर गुजरेगी नई रेलवे लाइन, लोगों का सफर होगा आसान

HR Breaking News (UP New Railway Line) उत्तर प्रदेश के लिए योगी और मोदी की जोड़ी लगातार नए-नए प्रोजेक्ट लेकर आ रही है। डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में नई रेल लाइन की सौगात दी है। भारतीय रेलवे की ओर से उत्तर प्रदेश के 7 जिलों को कवर करने वाले तीन प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है।

 

 

पर्यावरण के लिए बेहतर होगी नई रेलवे

इस योजना से हर साल 15 करोड़ लीटर डीजल की बचत होगी। डीजल की खपत कम होने से कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम होगा और 271 करोड़ किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित नहीं होगी, जिससे 11 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर का पर्यावरण बचेगा। इससे रेलवे का खर्चा भी कम होगा।

आम लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है योजना

रेलवे की परियोजना (New railway Project For UP) के तहत आम लोगों को सुविधा दी जाएगी। कृषि उत्पादों, उर्वरकों, कोयला, इस्पात, सीमेंट का ट्रांसपोर्ट इस रूट से किया जाएगा। ट्रांसपोर्टेशन मार्ग पर तमाम सुविधाएं उपलब्ध होगी। 51 मिलियन टन प्रति वर्ष माल की ढूलाई हो सकेगी। इससे कृषि और उद्योग जगत में नए राहत देने वाले कार्य होंगे। यह नई रेल लाइन काफी फायदेमंद साबित होगी।

3 राज्यों के लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से तीन राज्यों के लिए यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के सात जिलों को कवर किया जाएगा। इन तीन प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी गई है। इसमें 1319 विलेज और 38 लाख की आबादी को राहत मिलेगी।

धार्मिक स्थलों का सफल होगा आसान

नई रेलवे लाइन (New Railway Line) बिछ जाने से धार्मिक स्थलों को आपस में कनेक्ट कर दिया जाएगा। इससे नासिक, खंडवा, वाराणसी का सफर आसान हो जाएगा। भारतीय रेलवे की ओर से धार्मिक स्थलों के लिए नई रेल लाइन की घोषणा की गई है। इसे श्रद्धालुओं को बहुत राहत मिलेगी।

कहां कितने किलोमीटर की होगी रेलवे लाइन

रेलवे (Railway Line News) की ओर से तीन प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है जो तीन अलग-अलग राज्यों में चलेगा। नई लाइन जलगांव, मनमाड पर 160 किलोमीटर की बनेगी, भुसावल खंडवा तीसरी और चौथी लाइन 131 किलोमीटर की बनाई जाएगी। प्रयागराज मानिकपुर तीसरी लाइन 84 किलोमीटर की बनाई जाएगी। 375 किलोमीटर लंबी नई तीनों रेल लाइन हर साल 15 करोड़ लीटर डीजल की बचत करेंगे।

इन शहरों को होगा विशेष फायदा

नई रेलवे लाइन (New Railway Line in UP) से मुंबई प्रयागराज वाराणसी मार्ग पर ज्यादा फायदा होगा। यहां यात्री ट्रेनों के संचालक को सक्षम करके कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा। इससे नासिक, खंडवा, वाराणसी में ज्योतिर्लिंगों के साथ-साथ प्रयागराज चित्रकूट, गया, सिरड़ी के धार्मिक स्थलों की यात्रा आसान हो जाएगी।

इस योजना के तहत खजुराहो, यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल अजंता एलोरा की गुफाएं, यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल देवगिरी किला, असीरगढ़ किला, रीवा किला, यावल वन्य जीव अभ्यारण, केवटी और पुरवा जलप्रपात आदि स्थानों पर आना-जाना आसान हो जाएगा।