home page

New Railway Line UP : यूपी में नई रेलवे लाइन के लिए नोटिश हुआ जारी, 7 गांवों के सैकड़ों किसानों की जमीन होगी अधिग्रहित

Railway Line : यूपी में अब एक नई रेलवे लाइन को बिछाने की तैयारी की जा रही है। इस नए रेलवे लाइन के बिछाए जाने की वजह से आम  लोगों को काफी लाभ होगा। बता दें कि यूपी में नई रेलवे लाइन (New Railway Line) के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। इसके लिए गांव की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। 

 | 
New Railway Line UP : यूपी में नई रेलवे लाइन के लिए नोटिश हुआ जारी, 7 गांवों के सैकड़ों किसानों की जमीन होगी अधिग्रहित

HR Breaking News (Railway Line Project) उत्तर प्रदेश में अब यातायात को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब यहां पर एक और नई रेलवे लाइन (new railway line) को बिछाया जाएगा। रेलवे लाइन के बनने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होगा। योगी सरकार के इस   प्रोजेक्ट की वजह से 7 गांव के किसानों को फायदा हुआ है।

 

 

300 किसानों को होगा लाभ 

मऊ रेल लाइन को जोड़ने के लिए भदौरा से सोनवल तक उसिया होते हुए 11.10 किमी नई त्रिभुजाकार रेल लाइन बिछाने के लिए रेलवे सात गांव के लगभग 300 किसानों की जमीन का अधिग्रहण (land acquisition) किया जाएगा। इसके लिए सेवराई तहसील के राजस्व विभाग द्वारा किसानों को जमीन का मुआवजा लेने के लिए उन्हें नोटिस जारी कर दिया है।


इतनी भूमि का होगा अधिग्रहण 

हालांकि अब तक 10 किसानों की पत्रवाली भुगतान के लिए तहसील से जिला मुख्यालय भेजी भी जा चुकी है। इसके लिए राजस्व विभाग ने 37,83,530 रुपया प्रतिकर धनराशि का ऐलान कर दिया है। हालांकि नई रेल लाइन (new railway line) के लिए उसिया गांव के किसानों की सबसे ज्यादा भूमि का अधिग्रहित होगा।

रेल मंत्रालय भारत सरकार से जनपद के पटना 

दीन दयाल उपाध्याय मेन लाइन के भदौरा स्टेशन और दिलदार नगर-ताड़ीघाट लाइन के नये कासिंग स्टेशन करमा 11.10 किमी के बीच सरफेश ट्रॅगल बनाने के लिए उसिया, दिलदारनगर, रक्सहां,कर्मा व बहुआरा गांव (New Railway project) के लगभग 100 अराजी के 300 किसानों की जमीन को रेलवे द्वारा अधिग्रहित किया जाएगा। जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों के पास नोटिस भेजे जा रहे हैं।


इतने बजट को किया गया तैयार 

प्रश्नगत भूमि सभी प्रकार के विलंगमों से मुक्त होकर भारत सरकार में निहित की जा चुकी है। उक्त भूमि का अभिनिर्णय 22 जनवरी 2025 को घोषित करके प्रतिकर धनराशि 37,83,530 रुपया अभिनिर्णित की जा चुकी है। नोटिस में किसानों (land acquisition Notice) को जानकारी दी गई है कि नोटिस प्राप्ति के दिन से 60 दिन के बाद उक्त भूमि से आपका कब्जा हटा कर रेल मंत्रालय भारत सरकार को सौंप दिया जाने वाला है।


जमीन का होगा अधिग्रहण 

क्षेत्रीय लेखपाल को उपलब्ध कराना होगा। इसकी वजह से आपके अंश के अनुसार प्रतिकर की धनराशि ई-पेमेंट के माध्यम से आपके बैंक खाते में हस्तांतरित की जा सकती है। सत्यापन के बाद जिन किसानों की जमीन को रेलवे से अधिग्रहण (land acquisition) किया जा रहा है।

उन किसानों को नोटिस भेज दिया जाता है। इसकी वजह से किसानों को मुआवजा पाने के लिए जरूरी कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। लगभग 10 किसानों के पत्रावली को पेमेंट के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा चुका है।

बिछाई जाएगी नई रेल लाइन 

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर दानापुर रेल मंडल से ताड़ीघाट ब्रांच लाइन को दिल्ली-हावड़ा मेन रेल खंड से जोड़ने का प्रयास शुरू हो गया है। अब भदौरा से उसिया व नई रेलवे क्रासिंग कर्मा होते हुए सोनवल को नई रेल लाइन बिछने की तैयारी हो रही है। ये रेल लाइन (new railway line) त्रिभुज (ट्रैंगल ) आकर की जाएगी।


गजट में मिली ये जानकारी 

रेलवे से प्रकाशित गजट के मुताबिक कर्मा होते हुए एक रेल लाइन (train line Project) देहवल गांव के पास दिल्ली-हावड़ा मेन रेल खंड से जुड़ने वाली है। इस पर हावड़ा रूट की ट्रेनों को चलाया जाएगा। ताड़ीघाट ब्रांच लाइन को दिल्ली-हावड़ा मेन रेल खंड से जोड़ने की दिशा में पहले ब्रांच लाइन के सरहुला से दिलदारनगर बाईपास (Dildarnagar Bypass) रेलवे फाटक तक ब्रांच लाइन को जोड़ने के लिए सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया था। हालांकि मकानों की अधिक संख्या होने से बाद में विभाग ने भदौरा से सोनवल तक नया रेल लाइन बिछाने का कार्ययोजना तैयार कर दी है।


ट्रेनों की संख्या में होगी बढ़ौतरी 

ताड़ीघाट ब्रांच लाइन के मऊ रेल खंड से जुड़ने जाने के बाद ट्रेनों की संख्या में बढ़ौतरी होगी। मऊ से सोनवल होते हुए हावड़ा को जाने वाली ट्रेनों को दिल्ली हावड़ा मेन रेल (Delhi Railway station) खंड से जोड़ने के लिए भदौरा से सोनवल को नई रेल लाइन बिछाई जाने वाली है। इस रेल लाइन के जुड़ जाने के बाद सीधे ट्रेनें दिलदारनगर की बजाय पटना-हावड़ा के लिए संचालित की जाने वाली है।

यहां हुआ सर्वे कार्य 

ताड़ीघाट ब्रांच लाइन को दिल्ली हावड़ा रेल खंड से जोड़ने के लिए भदौरा से दिलदारनगर वायरलेस मोड़ से आगे नया 11 .10 किमी नया रेलवे लाइन बिछाने के लिए दानापुर मंडल के सिविल विभाग (civil department) के दो टीमों ने जुलाई 2024 में सर्वे का काम पूरा कर दिया था। टीम भदौरा से सर्वे करते हुए दिलदारनगर बाईपास रोड से पहले भदौरा - दिलदारनगर रोड पर पहुंच गई थी। सर्वे कार्य वायरलेस मोड़ तक हुआ।