New Railway Station in UP : यूपी के इस जिले में बनेगा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, करीब 100 ट्रेनों का होगा संचालन
UP News : उत्तर प्रदेश में अब ट्रेनों के अधिक से अधिक संचालन पर जोर दिया जा रहा है। इसी के चलते यहां पर एक जिले में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इस रेलवे स्टेशन (biggest railway station in UP) की खास बात यह होगी कि यहां से लगभग 100 ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा और भी कई खूबियां इस रेलवे स्टेशन (UP railway news) से जुड़ी हैं, आइये बताते हैं खबर में।
HR Breaking News - (UP new railway station)। उत्तर प्रदेश में वैसे तो इस समय भी कई बड़े बड़े रेलवे स्टेशन हैं, लेकिन अब सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन यूपी में बनाया जाएगा। यह रेलवे स्टेशन (largest railway station in UP) देशभर के रेलवे स्टेशनों से कई मायनों में अलग होगा।
इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जब यह रेलवे स्टेशन (UP big railway station) बनकर तैयार हो जाएगा तो यहां से 100 ट्रेनें एक जगह से दूसरी जगह के लिए आवागमन कर सकेंगी। इस रेलवे स्टेशन की कई और भी बड़ी खूबियां हैं, जिनके बारे में जानकार आप हैरान रह जाएंगे।
12 प्लेटफॉर्म होंगे रेलवे स्टेशन पर -
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (greater noida news) में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। प्रदेश के इस सबसे बड़े रेलवे स्टेशन से वंदे भारत (vande bharat) सहित 100 ट्रेनें चलेंगी। गौतमबुद्ध नगर जिले में बनने वाले पश्चिमी यूपी के इस हाइटेक रेलवे स्टेशन का नाम ग्रेटर नोएडा टर्मिनल (greater noida terminal) रखा जाएगा
। इस स्टेशन पर कई आधुनिक सुविधाएं होंगी। इसके बनने के बाद दिल्ली के आनंद विहार पर बना यात्रियों व रेलों का दबाव कम हो जाएगा। इस रेलवे स्टेशन (biggest railway station in UP) पर 12 प्लेटफॉर्म और 63 यार्ड लाइनें बनाई जाएंगी।
ये होंगी स्टेशन पर सुविधाएं-
कई आधुनिक सुविधाओं से लैस यह रेलवे स्टेशन हाई स्पीड ट्रेनों के रखरखाव के लिए भी बेहद खास होगा। भारतीय रेलवे (indian railway news) की ओर से यहां से कई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इस स्टेशन के डिज़ाइन की बात करें तो यहां नीचे ट्रेनों की आवाजाही होगी और ऊपर ऑफिस, दुकानों और गेस्ट हाउस की सुविधा होगी।
इस दिन से शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य-
करीब 70 हजार वर्ग मीटर में बनने वाले इस रेलवे स्टेशन की लागत 3 हजार करोड़ तक पहुंच सकती है। उत्तर प्रदेश (UP news) के इस नए रेलवे स्टेशन के लिए पिछले साल रेलवे की ओर से प्रोजेक्ट (UP railway project) तैयार किया गया था। अब इस स्टेशन के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस कार्य को दो माह में पूरा कर लिया जाएगा, इसके बाद निर्माण कार्य जोर शोर से शुरू हो जाएगा।
मेगा प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा रेलवे स्टेशन-
यूपी के ग्रेटर नोएडा में बनने वाला यह रेलवे स्टेशन दिल्ली (delhi railway) और आसपास के इलाकों पर बढ़ते दबाव को कम करेगा। मेगा प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा यह रेलवे स्टेशन मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (MMTH) का हिस्सा होगा। यह भी बता दें कि MMTH के दो जोन होंगे। इनमें से पहले जोन में 130 हेक्टेयर में आईएसबीटी (ISBT), लोकल बस टर्मिनल, मेट्रो स्टेशन (delhi metro station) और कमर्शियल एरिया कवर हो सकेंगे। जबकि दूसरे जोन में रेलवे टर्मिनल और उससे जुड़े अन्य कमर्शियल कार्य होंगे, यह जोन 46 हेक्टेयर में फैला होगा।
लाखों यात्रियों को होगा फायदा-
ग्रेटर नोएडा से हर दिन लाखों लोग दिल्ली व यूपी (UP railway news) के इलाकों में आवागमन करते हैं। ग्रेटर नोएडा टर्मिनल (Greater Noida Terminal) के बनने से इन लोगों को सीधा फायदा होगा। साथ ही दिल्ली के सबसे व्यस्ततम आनंद विहार स्टेशन का दबाव कम हो सकेगा। ISBT व यहां पर बने रेलवे स्टेशन का दबाव भी कम होगा।
