UP में 209 वर्ग किलोमीटर में बसाया जाएगा नया स्मार्ट शहर, 16000 किसान परिवारों की भूमि का होगा अधिग्रहण
UP News :यूपी में विकास की गति काफी तेज हो गई है। पिछले कुछ समय में यूपी अन्य राज्यो में खूब उभरा है। अब यूपी में जल्द ही एक नया स्मार्ट शहर बसाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है। इस नई स्मार्ट सिटी के निर्माण के लिए 16000 किसान परिवारों की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। सुत्रो के मुताबिक ये नया शहर (New City )209 वर्ग किलोमीटर में बसाया जाना है।
HR Breaking News (New Noida City) यूपी में नए-नए एक्सप्रेसवे और हाईवे के निर्माण के बाद अब सुविधाओं को बढ़ाने और लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश में एक नया बसाने के लिए प्राधिकरण ने एक कदम और आगे बढ़ाया है।
अब यूपी (UP New Smart City)में एक नई स्मार्ट सिटी का निर्माण किया जाना है और इसके लिए 16000 किसान परिवारों की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
कहां बसाया जाएगा ये नया शहर
दरअसल, आपको बता दें कि गौतम बुद्ध नगर में न्यू नोएडा सिटी (New Noida City Updates) बसाने को लेकर प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। यह नया शहर 80 गांवों की 209.11 वर्ग किसी महीन पर बनाया जाएगा। इसके लिए अक्टूबर 2024 में अधिसूचना जारी की जा चुकी है।
प्राधिकरण के नियोजन अधिकारी को ही इस नई स्मार्ट सिटी (UP New City) न्यू नोएडा का अधिकारी बनाया गया है। इसके लिए अनुसूचित जमीन के बोर्ड लगाए जाने वाले हैं, जिसमे यह जमीन DNGIR के लिए अनुचित है, यह लिखा जाएगा। अब यहां किसी प्रकार का निर्माण करना पूरी तरह से अवैध माना जाएगा।
प्राधिकरण के अधिकारी ने दी जानकारी
प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि अभी यहां नोडल अधिकारी की नियुक्ति (Appointment of Nodal Officer) जैसे ही की जाती है तो उसके साथ ही यहां जमीन अधिग्रहण का प्रोसेस शुरू हो जाएगा।
हालांकि अभी इससे पहले मुआवजे की दरें तय होंगी। इसे बसाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, बुलंदशहर के डीएम से बातचीत की गई है और इसके साथ ही अवैध निर्माण की रोकथाम के लिए डक ड्रोन सर्वे और अधिसूचना की तारीख का सेटेलाइट मैप भी तैयार हो गया है। उसके बाद यहां कितना भी निर्माण किया गया है या किया (UP New City) जा रहा है। तो वो पूरी तरह से अवैध होगा।
इन 4 फेज में पूरा होगा काम
जानकारी के मुताबिक अब DNGIR को 80 गांव की जमीन पर बसाया जाना है और इसके मास्टर प्लान (UP New Smart City)को 4 फेस में पूरा किया जाना है। जानकारी के मुताबिक इसके पहले फेज में 2023 से 2027 तक 3165 हेक्टेयर को विकसित किया जाएगा। वहीं,इसके बाद दूसरे फेज मं 2027 से 2032 तक 3798 हेक्टेयर एरिया को विकसित किया जाएगा।
तीसरे और चौथे फेज पर यह है अपडेट
तीसरे फेज में 2032 से 2037 तक 5908 हेक्टेयर एरिया को विकसित किया जाएग और आखिरी चौथे फेज में 2027 से 2041 तक 8230 हेक्टेयर जमीन को विकसित किया जाएगा। हालांकि अभी इससे पहले यहां जमीन अधिग्रहण और मुआवजा के रेट (rates of compensation) को तय किया जाएगा।
80 गांव की जमीन पर बसेगा नया शहर
प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि इस न्यू नोएडा (New Noida News)को बसाने के लिए जमीन के अधिग्रहण का काम किसानों की सहमति पर किया जाएगा। मुआवजे रेट को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई है।
सबसे पहले होगा 115 गांवों की जमीन का अधिग्रहण
हालांकि अभी तक तक फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है। इस प्रोजेक्ट के लिए तो सबसे पहले 15 गांव की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। वहीं, न्यू नोएडा (New Noida Updates) को 80 गांव की जमीन पर बसाए जाने का प्लान है। हर एक गांव में तकरीबन 200 किसान परिवार हैं। यानी देखा जाए तो इस हिसाब से कुल16000 परिवार 80 गांव में है। अभी उनके साथ बैठक की जाएगी और उसके बाद ही पहले फेस में 3165 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
