home page

New Toll Tax Policy: अब हाईवे पर जितना चलोगे उतना ही कटेगा टोल टैक्स, सरकार लाई नई टोल पॉलिसी

New Toll Tax Policy: वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर. अगर आपको भी लॉन्‍ग रूट पर अपनी कार से जाना पसंद है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. दरअसल सरकार जल्द ही नई टोल पॉलिसी (New Toll Policy) लाने वाली है, जिसके तहत अब इाईवे पर जितना चलोगे उतना ही टोल टैक्स कटेगा-

 | 
New Toll Tax Policy: अब हाईवे पर जितना चलोगे उतना ही कटेगा टोल टैक्स, सरकार लाई नई टोल पॉलिसी

HR Breaking News, Digital Desk- (FASTag Kilometer Based Policy) आपको भी लॉन्‍ग रूट पर अपनी कार से जाना पसंद है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. दरअसल सरकार जल्द ही नई टोल पॉलिसी (New Toll Policy) लाने वाली है, जिससे देशभर के एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी. 

सूत्रों की ओर से दावा क‍िया गया क‍ि नई पॉल‍िसी के तहत हर टोल प्‍लाजा पर FASTag और कैमरे लगाए जाएंगे. टोल के चार्ज का पैसा कार माल‍िक के सीधे अकाउंट से काटा जाएगा.

जितने किमी की यात्रा, उतना ही टोल टैक्‍स-

सूत्रों की तरफ से दावा क‍िया गया क‍ि नई पॉल‍िसी लाने के बाद जितने किलोमीटर की यात्रा की जाएगी, उतना ही टोल टैक्‍स (toll tax) देना होगा. नए सिस्टम में टोल बूथों पर लगे कैमरे आपकी नंबर प्लेट को रिकॉर्ड करेंगे और FASTag के माध्यम से आपसे स्वतः शुल्क लिया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि यह नई टोल पॉल‍िसी मौजूदा सिस्टम से क‍िफायती और सुविधाजनक रहेगी. इससे लोगों को टोल प्‍लाजा पर रोजाना होने वाली परेशानियों और लंबी कतार से छुटकारा मिलेगा.

हाइवे पर आपने क‍ितने क‍िमी का सफर क‍िया?
फास्टैग बेस्‍ड क‍िमी टोल पॉलिसी (toll policy) एक नया स‍िस्‍टम है, जिसमें टोल चार्ज को इस बेस पर लिया जाएगा कि आपने हाइवे पर कितने किमी का सफर क‍िया. अभी, टोल प्लाजा पर एक न‍िश्‍च‍ित शुल्क देना पड़ता है चाहे आप पूरा रास्ता यूज करें या नहीं. लेकिन नई पॉलिसी में आप केवल उतने ही किमी के ल‍िये पेमेंट करेंगे, जितना आपने हाइवे पर सफर क‍िया. यह चार्ज आपके फास्टैग अकाउंट से खुद-ब-खुद कट जाएगा.

कैसे काम करेगी यह पॉलिसी?
यह सिस्टम सैटेलाइट नेविगेशन (जीपीएस) का उपयोग करके आपकी कार के यात्रा पथ को ट्रैक (track) करेगा, जिसके आधार पर टोल शुल्क की गणना की जाएगी. इसका लक्ष्य टोल प्लाजा (toll plaza) को खत्म करना है ताकि यात्रा तेज और सुगम हो सके. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आपको हर 100 किलोमीटर के लिए लगभग 50 रुपये का भुगतान करना होगा.

फायदे क्या हैं?  
आप केवल उस दूरी के लिए पेमेंट (payment) करेंगे, ज‍ितना आपने हाइवे का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा समय और ईंधन की बचत होगी और टोल प्लाजा (toll plaza) पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जीपीएस, ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) और कैमरों के जरिये टोल अपने आप कटेगा.