NHAI Guidelines : टोल प्लाजा से जुड़ा ये नियम पता है तो नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स

Hr Breaking News : (toll plaza new rules)भारत में सड़क यात्रा करना हमेशा से ही रोमांचक और एक अनोखा अनुभव रहा है। लोग यात्रा के लिए अपनी व्यक्तिगत कार का इस्तेमाल भी करते हैं। भारत में हर दिन लाखों लोग अलग-अलग वाहनों से नैशनल हाइवे या स्टेट हाइवे से गुजरते हैं और अच्छी सड़क पर चलने के लिए कुछ चार्ज भी देने पड़ता हैं, जिसे टोल टैक्स (what is toll tax) कहा जाता है।
सड़कों की मरम्मत और रखरखाव के लिए पैसे जुटाने वास्ते स्टेट और नैशनल हाइवे (State and National Highways)पर कुछ किलोमीटर की दूरी पर टोल प्लाजा स्थापित किए गए हैं। हालांकि, हर एक्सप्रेसवे या हाइवे का टोल शुल्क एक जैसा नहीं होता है। लेकिन आपको टोल प्लाजा के उन नियमों (toll tax new rules)के बारे में बताते हैं, जिसकी वजह से टोल टैक्स पूरी तरह फ्री हो सकता है।
जान लें टोल प्लाजा का सही नियम (NHAI new rules)
कई बार देखने में आया है की टोल टैक्स पर कई बार लंबी लाइन होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना तो करना पड़ता ही है, साथ ही उन्हें टोल भी चुकाना पड़ता है। हालांकि, कुछ साल पहले एक नियम लाया गया था जो न सिर्फ लोगों के लिए राहत देने वाला था, बल्कि इस नियम के बारे में जानकारी होने पर आपको टोल देने से भी छुटकारा (free toll tax)मिल सकता है।
आपको बता दे की साल 2021 में नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) लोगों की सहूलियत के लिए एक नियम लाई थी। इस नियम का मकसद था कि कोई भी वाहन टोल प्लाजा पर 10 सेकंड से ज्यादा न रुके। अगर इससे ज्यादा समय लगता है तो वह बिना टोल दिए वहां से जा सकता है।
कितने विलंब पर? (NHAI helpline)
NHAI के नियम के अनुसार, टोल प्लाजा पर अगर ज्यादा भीड़ है या फिर वहां 10 सेकेंड से ज्यादा रुकना पड़ रहा है, तो निशुल्क टोल का नियम लागू होगा। इस दौरान अगर आपको समस्या आती है तो एनएचएआई की हेल्पलाइन 1033 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस शर्त का पूरा होना जरूरी
नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का नियम (NHAI rules in Hindi) कहता है कि टोल प्लाजा पर अगर 100 मीटर के दायरे में वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है, तो उस स्थिति में भी टोल टैक्स नहीं देना होता है। हालांकि, इस 100 मीटर में एक पीली पट्टी का होना जरूरी माना जाता है। आपकी गाड़ी अगर इससे दूर है तो आपको टोल टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा टोल प्लाजा पर लगी फास्टैग मशीन (Fastag machine at toll plaza) के काम नहीं करने पर भी आप इससे बच सकते हैं।