NHAI Guidelines : अब इन लोगों को नहीं देना होगा टोल टैक्स, NHAI ने खुद बताए नियम
NHAI Guidelines : भारत में लाखों लोग हर दिन नैशनल और स्टेट हाइवे से गुजरते हैं, जिसके लिए उन्हें टोल टैक्स देना होता है। हालांकि, हर एक्सप्रेसवे (expressway) या हाइवे का टोल शुल्क एक जैसा नहीं होता है। लेकिन आपको टोल प्लाजा के उन नियमों के बारे में बताते हैं, जिसकी वजह से टोल टैक्स पूरी तरह फ्री हो सकता है... चलिए आइए जान लेते है नीचे इस खबर में-

HR Breaking News, Digital Desk- (NHAI Guidelines) भारत में लाखों लोग हर दिन नैशनल और स्टेट हाइवे से गुजरते हैं, जिसके लिए उन्हें टोल टैक्स देना होता है। यह चार्ज सड़क के मरम्मत और रखरखाव के लिए जुटाए गए धन का एक हिस्सा है। इन टोल प्लाजाओं को सड़क की गुणवत्ता बनाए रखने और यातायात को सुगम बनाने के लिए विभिन्न किलोमीटर की दूरी पर स्थापित किया गया है, ताकि सफर करने वालों को बेहतर सुविधा मिल सके।
हालांकि, हर एक्सप्रेसवे (expressway) या हाइवे का टोल शुल्क एक जैसा नहीं होता है। लेकिन आपको टोल प्लाजा के उन नियमों के बारे में बताते हैं, जिसकी वजह से टोल टैक्स पूरी तरह फ्री हो सकता है।
सही नियम जान लें-
देश के स्टेट और नैशनल हाइवे पर रोजाना करोड़ों गाड़ियां गुजरती हैं, जिससे टोल प्लाजा (toll plaza) पर लंबी लाइनों की समस्या होती है। वाहन चालकों को टोल टैक्स देना पड़ता है, जो कई बार परेशानी का कारण बनता है। हालांकि, कुछ साल पहले एक नियम लागू किया गया था, जिससे लोगों को राहत मिली। अगर वाहन चालकों को इस नियम की जानकारी हो, तो वह टोल देने से भी छुटकारा पा सकते हैं। यह नियम विशेष रूप से यात्रा के अनुभव को सुगम बनाता है।
साल 2021 में नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) लोगों की सहूलियत के लिए एक नियम लाई थी। इस नियम का मकसद था कि कोई भी वाहन टोल प्लाजा पर 10 सेकंड से ज्यादा न रुके। अगर इससे ज्यादा समय लगता है तो वह बिना टोल दिए वहां से जा सकता है।
कितने विलंब पर?
एनएचआईए (NHAI) के नियम के अनुसार, टोल प्लाजा (toll plaza) पर अगर ज्यादा भीड़ है या फिर वहां 10 सेकेंड से ज्यादा रुकना पड़ रहा है, तो निशुल्क टोल का नियम लागू होगा। इस दौरान अगर आपको समस्या आती है तो एनएचआई की हेल्पलाइन (Helpline) 1033 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह शर्त हो तभी..
नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India) के अनुसार, यदि टोल प्लाजा पर 100 मीटर के दायरे में वाहनों की लंबी लाइन है, तो टोल टैक्स नहीं देना होता। इसके लिए एक पीली पट्टी की उपस्थिति आवश्यक है। यदि आपकी गाड़ी इस पट्टी से दूर है, तो भी आपको टोल टैक्स से छूट मिलेगी। साथ ही, यदि टोल प्लाजा (Toll plaza) पर फास्टैग मशीन ठीक से काम नहीं कर रही है, तो आप टोल टैक्स से बच सकते हैं। इस तरह, यात्री कुछ स्थितियों में टोल टैक्स नहीं देंगे।