home page

FASTAG को लेकर NHAI का बड़ा बदलाव, अब टोल प्लाजा पर नहीं लगेगी लंबी लंबी लाइन

FASTag New rule : आज के समय पर हर हाइवे पर टोल प्लाजा को बना दिया गया है। जहां पर आपको टोल टैक्स का भुगतान करना होता है। ऐसे में कई बार देखने को मिलता है कि टोल प्लाजा (Toll plaza news) पर लंगी लाइन लगी रहती है। जिसकी वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है। इस वजह से हाल ही में फास्टेग को लेकर एनएचआई ने एक बड़ा बदलाव किया है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में। 

 | 
FASTAG को लेकर NHAI का बड़ा बदलाव, अब टोल प्लाजा पर नहीं लगेगी लंबी लंबी लाइन

HR Breaking News - (toll charges)। भले ही एनएचआई ने फास्टेग की सुविधा को शुरू कर दिया हो, लेकिन कई बार फास्टेग होने के बावजूद भी टोल टैक्स का भुगतान करने के लिए लंबी लाइन लग रहती थी। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूर नहीं है क्योंकि हाल ही में एनएचआई ने फास्टेग (FASTag news) से जुड़े कुछ नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इसकी वजह से अब टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी लाइन अब खत्म हो जाएगी। खबर में जानिये टोल प्लाजा से जुड़े इस नए नियम के बारे में। 


कई सालों पहले की थी फास्टेग की शुरुआत-


कई सालों पहले एनएचआई ने टोल प्लाजा पर लाइन को कम करने और जाम को खत्म करने के लिए फास्टैग (update for FASTag users) की सेवा को शुरू किया था लेकिन इसके बाद फास्टैग में कभी-कभी रिचार्ज ना होने या बैलेंस कम हो जाने के कारण टोल प्लाजा (fastag new rule) पर काफी लंबी लाइन लग जाती थी। इस परेशानी से मुक्ति पाने के लिए NHAI की ओर से एक नोटिफिकेशन को जारी किया गया था और रिचार्ज विंडो (Recharge Window) को 70 मिनट तक के लिए खुला रखने का फैसला लिया गया था लेकिन अब NHAI की ओर से टोल प्लाजा (toll plaza latest update) पर लगने वाली लंबी लाइन से निजात पाने के लिए एक और नया और बड़ा कदम उठाया है। इसमें फास्टैग और बैंक खाते को जोड़ने को लेकर एक अपडेट जारी किया है।

जानिये कैसे जाम पर होगा कंट्रोल-


NHAI की ओर से लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एक नये प्लान की तैयारी की जा रही है। Fastag, (Fastag kya h) स्मार्ट नंबर प्लेट और बैंक को जोड़ने की तैयारी एनएचआई ने शुरू कर दी है। इस सिलसिले में बैंकों से बात भी की जा रही है। HSRC (High Security Registration Certificate) और बैंक खाता जुड़ने की वजह से लोगों को टोल प्लाजा पर रुकने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होगी।

ऑटो डेबिट सर्विस की होगी शुरुआत-


उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले समय में टोल प्लाजा पर ऑटो डेबिट (Auto Debit Service) का सिस्टम की शुरुआत कर दी जाएगी। जिसके बाद बैंकों से गाड़ी की नंबर प्लेट और फास्टैग खाते को एक साथ जोड़ दिया जाएगा। इसके बाद टोल प्लाजा (Auto Debit on Toll Plaza) पर रुकने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होगी। टोल प्लाजा पर गाड़ी की नंबर प्लेट को रीड कर लिया जाएगा, जिसके बाद ओटोमैटिकली ही फास्टैग खाते से टोल टैक्स को काट लिया जाएगा। 

टोल प्लाजा पर होगा मूवमेंट फ्री फ्लो-


ऑटो डेबिट होने की वजह से टोल प्लाजा पर मूवमेंट फ्री फ्लो (Movement Free Flow) शुरू हो जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार MLFF यानी कि मल्टी लेन फ्री फ्लो को लेकर आगे काफी तेजी से बढ़ रही है। सेटेलाइट टोल से पहले एमएलएफएफ (MLFF kya h) से सहूलियत को शुरू करने की भी तैयारी की जा रही है। हालांकि ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम में डाटा प्राइवेसी को सुनिश्चित करने को लेकर ग्लोबल टेंडर को मंगाया जा रहा है। 

महीने भर में शुरू हो जाएगा सिस्टम-


जानकारी के लिए बता दें कि सरकार (latest update by govt.) पहले चरण में देश के 4 लेन और उससे ज्यादा के नेशनल हाईवे पर सिस्टम को अपडेट किया जाने वाला है। मौजूद समय की बात करें तो  मौजूदा समय में इस योजना (toll plaza new yojana) पर किसी तरह का कोई विचार नहीं किया जा रहा है। इसमें सरकार अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स से भी बात कर रही है। बैंकों के साथ बातचीत फिलहाल एडवांस स्टेज (Advanced Stage) पर चल रही है। महीने भर बाद ये सिस्टम लागू किया जा सकता है।