Nita Ambani: शादी होने के बाद भी नीता अंबानी करती थी ये काम, सिर्फ ₹800 रुपये मिलती थी सैलरी
HR Breaking News, Digital Desk- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग कार्यक्रम की वजह से एक बार फिर अंबानी फैमिली की पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा हो रही है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani lifestyle) की पत्नी नीता अंबानी ने अपने कैरियर की शुरुआत एक प्रोफेशनल टीचर के तौर पर शुरू किया था। शादी के बाद भी उन्होंने इस काम को जारी रखा था। सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि सनफ्लावर नर्सरी में उन्होंने शिक्षक के तौर पर काम किया था। बता दें, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का शादी 1985 में हुई थी।
Tomato Rate : लो जी! अब टमाटर खाना छोड़ दो, सातवें आसमान में पहुंच गए भावनीता अंबानी को कितने मिलता थे रुपये?
सिमी ग्रेवाल से बातचीत के दौरान नीता अंबानी (Nita Ambani Lifestyle) ने कहा कि उन्हें पढ़ाने के लिए 800 रुपये प्रति महीने मिलते थे। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि लोग उनका मजाक उड़ाते थे। लेकिन वह नौकरी उन्हें संतुष्टि देती थी। नीता अंबानी बताती हैं, “उस समय लोग मेरे ऊपर (Mukesh Ambani net worth) हंसते थे। लेकिन वह काम मुझे बहुत संतुष्टि देता था।”
Anil Ambani को बड़ी राहत, संकट से उबारने के लिए सरकारी करेगी ये कामइसी बातचीत के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि नौकरी में डिनर (Nita Ambani Net Worth) भी मिलता था। और उनका सारा पैसा मेरा था। बता दें, यह वीडियो काफी पुराना है। लेकिन लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 3.3 मिलियन लोग देख चुके थे।
हाल ही में अंबानी परिवार (mukesh Ambani family) ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट (Radhika merchant) की प्री-वेडिंग को होस्ट किया था। इस कार्यक्रम में दुनिया भर से लोग बुलाए गए थे। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों में बिल गेट्स, मार्कजकरबर्ग, रिहाना, इंवाका ट्रंप आदि थे।