home page

Noida : नोएडा में जमीन खरीदने और निर्माण पर लगी रोक

Noida :  न्यू नोएडा (डीएनजीआईआर) बसाने की दिशा में नोएडा अथॉरिटी ने एक और कदम बढ़ाया है। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, कहा जा रहा है कि पहले चरण में 15 गांवों की जमीन का अधिग्रहण आपसी सहमति से किया जाएगा-

 | 
Noida : नोएडा में जमीन खरीदने और निर्माण पर लगी रोक

 HR Breaking News, Digital Desk- न्यू नोएडा (डीएनजीआईआर) बसाने की दिशा में नोएडा अथॉरिटी ने एक और कदम बढ़ाया है। अथॉरिटी के नियोजन अधिकारी को नोएडा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अब अधिसूचित जमीनों पर बोर्ड लगाए जाएंगे, जिन पर स्पष्ट रूप से लिखा होगा कि यह जमीन न्यू नोएडा के लिए अधिसूचित है। इन क्षेत्रों में किसी भी तरह का निर्माण अवैध माना जाएगा और जमीन की खरीद-फरोख्त पर भी रोक रहेगी।

इस नए शहर को करीब 209.11 वर्ग किमी में बसाया जाना है। इसके लिए अक्टूबर 2024 में अधिसूचना जारी की गई थी। नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ सतीश पाल ने बताया कि नोडल अधिकारी की नियुक्ति के साथ यहां जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया जल्द की जाएगी। इससे पहले मुआवजा दर तय की जाएगी। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और बुलंदशहर के डीएम से बातचीत की गई है।

न्यू नोएडा के विकास के लिए 80 गांवों की जमीन का अधिग्रहण (acquisition of land) किया जाएगा, जिसे चार चरणों में पूरा किया जाएगा। पहला चरण 2023-27 में 3165 हेक्टेयर, दूसरा 2027-32 में 3798 हेक्टेयर, तीसरा 2032-37 में 5908 हेक्टेयर और अंतिम चरण 2037-41 में 8230 हेक्टेयर जमीन का विकास देखेगा। अवैध निर्माण को रोकने के लिए एक ड्रोन सर्वे और सेटेलाइट मैप के जरिए एक अधिसूचना तिथि निर्धारित की जाएगी, जिसके बाद किए गए सभी निर्माणों को अवैध माना जाएगा। अधिग्रहण से पहले जमीन के मुआवजे की दरें तय की जाएंगी।

आपसी सहमति से ली जाएगी जमीन-

न्यू नोएडा के लिए ज़मीन अधिग्रहण (land acquisition) किसानों की आपसी सहमति से होगा। मुआवजे की दर पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। शुरुआत में 15 गांवों (लगभग 200 किसान परिवार प्रति गांव) की ज़मीन का अधिग्रहण किया जाएगा। कुल 80 गांवों में लगभग 16 हजार किसान परिवारों के साथ बैठकें होंगी। पहले चरण में 3165 हेक्टेयर ज़मीन अधिग्रहित की जानी है।

न्यू नोएडा में शामिल जिले के गांव-

न्यू नोएडा (New Noida) में कुल 20 गांव शामिल हैं। इनमें बेरंगपुर उर्फ नई बस्ती, फजलपुर, चंद्रावल, चीरसी, फूलपुर, रघुनाथपुर पार्ट, चीती, छयासा, दयानगर, देवटा, खण्डेरा गिरजापुर, कोट, मिल्क खण्डेरा, नगला चमरू, नगला चीती, नगला नैनसुख, आनंदपुर, बील अकबरपुर, राजपुर कलां और शाहपुर खुर्द गांव शामिल हैं। यह जानकारी न्यू नोएडा के विकास योजना का हिस्सा है।