home page

Noida में मेट्रो का विस्तार, बिछाई जाएगी 11.56 किमी लंबी मेट्रो लाइन, यहां बनेंगे 8 स्टेशन

Noida - नोएडा मेट्रो के यात्रियों के लिए बड़ी खबर है! दरअसल आपको बता दें कि नोएडा में 11.56 किमी लंबी नई मेट्रो लाइन को जल्द ही केंद्र सरकार के पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (Public Investment Board) से मंजूरी मिल सकती है। यह नया मेट्रो कॉरिडोर (metro corridor) एक्वा लाइन का हिस्सा होगा और इसमें 8 स्टेशन होंग-

 | 
Noida में मेट्रो का विस्तार, बिछाई जाएगी 11.56 किमी लंबी मेट्रो लाइन, यहां बनेंगे 8 स्टेशन

HR Breaking News, Digital Desk- (Noida) नोएडा मेट्रो के यात्रियों के लिए बड़ी खबर है! सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक की 11.56 किमी लंबी नई मेट्रो लाइन को जल्द ही केंद्र सरकार के पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (Public Investment Board) से मंजूरी मिल सकती है। यह लाइन नोएडा और दिल्ली (Delhi) के बीच कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगी।

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम के मुताबिक इस परियोजना का प्रस्तुतीकरण जुलाई में केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (Union Ministry of Housing and Urban Affairs) को दिया गया था, और अब पीआईबी की मंजूरी का इंतजार है। इस रूट के शुरू होने से नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और दिल्ली के बीच सीधी मेट्रो कनेक्टिविटी (metro connectivity) स्थापित होगी, जिससे हजारों दैनिक यात्रियों को सुविधा होगी।

एक्वा लाइन का विस्तार: 8 नए स्टेशन-

यह नया मेट्रो कॉरिडोर (metro corridor) एक्वा लाइन का हिस्सा होगा और इसमें 8 स्टेशन होंगे: बोटेनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर-44, नोएडा प्राधिकरण कार्यालय (सेक्टर-96), सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93, और पंचशील बालक इंटर कॉलेज। इस परियोजना की अनुमानित लागत 2,254.35 करोड़ रुपये है।

बोटेनिकल गार्डन स्टेशन पर दिल्ली मेट्रो की ब्लू और मजेंटा लाइन के साथ इंटरचेंज सुविधा होगी, जिससे यात्री आईजीआई एयरपोर्ट (टर्मिनल-1), नई दिल्ली, और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों (railway stations) तक आसानी से पहुंच सकेंगे। एनएमआरसी के अनुसार, इस रूट पर शुरुआती चरण में प्रतिदिन लगभग 80,000 यात्री सफर करेंगे।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा को फायदा-

इस रूट से नोएडा के सेक्टर-44, 45, 97, 99, 100, 104, 105, 108, और 93 के निवासियों को विशेष रूप से लाभ होगा। साथ ही, ग्रेटर नोएडा के यात्रियों को दिल्ली और अन्य प्रमुख स्थानों तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे यात्रा समय और लागत में कमी आएगी। यह रूट ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए बोटेनिकल गार्डन तक सीधी मेट्रो सुविधा प्रदान करेगा, जिससे क्षेत्र का यातायात सुगम होगा।

बोड़ाकी तक मेट्रो विस्तार-

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने ग्रेटर नोएडा में डिपो से बोड़ाकी तक 2.6 किलोमीटर लंबे नए मेट्रो रूट को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 416 करोड़ रुपये है। इस रूट पर जुनपत और बोड़ाकी नामक दो स्टेशन होंगे, जिनमें बोड़ाकी में एक बड़ा स्टेशन (station) बनाया जाएगा। एनएमआरसी अगले सप्ताह तक इस रूट के लिए डिटेल डिजाइन कंस्ट्रक्शन (डीडीसी) सर्वे के लिए टेंडर जारी करेगा, जिसके आधार पर निर्माण, ट्रैक, और बिजली केबल कार्यों का विभाजन होगा।

वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजनाएं-

नॉएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) इस वर्ष दो नए मेट्रो प्रोजेक्ट्स शुरू करेगा। ये रूट्स मौजूदा एक्वा लाइन का विस्तार करेंगे। वर्तमान में एक्वा लाइन नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन तक चलती है। नए रूट्स के शुरू होने से मेट्रो नेटवर्क का विस्तार होगा, जिससे क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास होगा और यातायात की भीड़ कम होगी। इन प्रोजेक्ट्स (projects) का निर्माण कार्य जल्द ही सर्वे और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरू होगा।