home page

Noida Metro का अब गाजियाबाद तक होगा विस्तार, किया जाएगा पूर्ण विस्तार

Noida Metro Updates : गाजियाबाद में रहने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, देश का उभरता शहर नोएडा का मेट्रो विस्तार अब गाजियाबाद तक होने जा रहा है। अपडेट के तहत नोएडा मेट्रो का पूर्ण विस्तार किया जाएगा और इससे नोएडा-गाजियाबाद (Ghaziabad to Noida Metro) नए कॉरिडोर से सीधे तौर पर कनेक्ट होंगे। खबर में जानिए इस बारे में पूरा अपडेट।

 | 
Noida Metro का अब गाजियाबाद तक होगा विस्तार, किया जाएगा पूर्ण विस्तार

HR Breaking News : (Noida Metro) दिल्ली मेट्रो (DMRC)में हर दिन हजारों लोग ट्रेवल करते हैं और अब दिल्ली मेट्रो गाजियाबाद में अपने नेटवर्क का विस्तार करने का प्लान कर रही है. इसके लिए अब दिल्ली मेट्रो से गाजियाबाद तक पूर्ण विस्तार किया जाएगा। ये प्रोजेक्ट (Noida Metro Updates )दिल्ली में मेट्रो की भीड़भाड़ को कम करने में मदद करेगा। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

 

 

नोएडा-गाजियाबाद से जुड़ेंगे नए कॉरिडोर 


डीएमआरसी (dmrc)की ओर से तैयार किए गए रूटों के मामले से यह पता चलता है कि शहीद स्थल से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक रूट तकरीबन 3 किमी लंबा होने वाला है और इसमें एक स्टेशन होगा।

डीएमआरसी की इस प्रोजेक्ट के बाद यात्री आने वाले दिनों में ब्लू लाइन मेट्रो से सीधे गाजियाबाद तक जा पाएंगे। बता दें कि ब्लू लाइन मेट्रो का विस्तार होगा और नोएडा-गाजियाबाद नए कॉरिडोर से जुड़ेंगे। 

2020 से निर्माणाधीन है ये प्रोजेक्ट


ब्लू लाइन के विस्तारिकरण के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने यूपी के गाजियाबाद में चार मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) से मंजूरी मांग ली है। बता दें कि नोएडा सेक्टर 62 से साहिबाबाद और मोहन नगर से वैशाली का प्रोजोक्ट अभी भी 2020 से निर्माणाधीन हैं। 

एलिवेटेड कॉरिडोर का विस्तार 


जानकारी के मुताबिक रेड लाइन पर न्यू बस अड्डा से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक 3 किमी का रास्ता है, जिसमें एक स्टेशन होगा। वहीं, दूसरी ओर ब्लू लाइन पर साहिबाबाद और नोएडा सेक्टर 62 के बीच 5 स्टेशनों वाला 5.1 किमी का एलिवेटेड कॉरिडोर (Noida Elevated Corridor) का विस्तार किया जाएगा।

ब्लू लाइन पर मोहन नगर से वैशाली तक 4 किमी का एलिवेटेड विस्तार किया जाएगा, जिसमें चार स्टेशन मौजुद होंगे और रेड लाइन पर गोकुलपुरी से अर्थला मेट्रो स्टेशन तक 12 किमी का विस्तारीकरण किया जाएगा।

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक रूट 


बता दें कि नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी (noida electronic city) से साहिबाबाद और वैशाली से मोहन नगर ब्लू लाइन का विस्तार किया जाएगा। वहीं, गोकुलपुरी से अर्थला पिंक लाइन का विस्तार है और अर्थला में रेड लाइन रूट पर एक इंटरचेंज मौजुद है।

DMRC की ओर से तैयार किए गए रूटों से यह पता चलता है कि शहीद स्थल से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) तक का रूट तकरीबन 3 किमी लंबा होगा और इसमें एक स्टेशन होगा। 

अब हिंडन एयरपोर्ट तक पहुंच होगी आसान


नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद तक की पहुंच तकरीबन 5.1 किमी होगी और इसमें इंदिरापुरम, शक्ति खंड और वसुंधरा सेक्टर 5 सहित कुल 5 स्टेशन शामिल होने वाले हैं। इसके साथ ही 5 किमी वैशाली से मोहन नगर कॉरिडोर (Noida Coridor) में कुल चार स्टेशन मौजुद होंगे, जिनमें प्रह्लादगढ़ी और वसुंधरा का सेक्टर 14 शामिल हैं।

वहीं, 12 किमी गोकुलपुरी से अर्थला कॉरिडोर में भूमिगत और एलिवेटेड का मिक्स होगा, जिसमें हिंडन सिविल टर्मिनल(Hindon Civil Terminal) सहित आठ स्टेशन होंगे।

लोनी को भी मिलेगी मेट्रो कनेक्टिविटी


सिर्फ इतना ही नहीं यह कॉरिडोर लोनी को भी मेट्रो कनेक्टिविटी (Delhi Metro News ) देगा और इससे दिल्ली सीमा से लगे क्षेत्र में भीड़भाड़ कम हो सकेगी। बता दें कि 300 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर की निर्माण लागत ही नहीं, बल्कि चारों कॉरिडोर की कुल 25 किलोमीटर लंबाई के लिए बजट 7,500 करोड़ रुपये है।

नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी-साहिबाबाद (Noida Electronic City-Sahibabad) लाइन की डीपीआर का काम शुरू हो चुका है, फंड की कमी के कारण 2018 से रुकी हुई थी। इस प्रोजेक्ट की लागत 1,873 करोड़ रुपये तय की गई थी।