Noida News : नोएडा में NRI बढ़ाएंगे प्रोपर्टी की डिमांड, रियल एस्टेट में आएगा बूम, इतनी होगी 2026 में कीमत
Noida News :बीते कुछ समय में नोएडा शहर खूब उभरा है। यहां पर बढ़ती व्यवस्थाओं के चलते प्रोपर्टी की डिमांड खूब बढ़ी है, लेकिन आगामी समय में नोएडा (Noida Real Estate Market) में रियल एस्टेट का बूम आने वाला है। यहां पर आगामी समय में प्रोपर्टी को लेकर NRI की डिमांड में तगड़ा इजाफा देखने को मिलेगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
HR Breaking News (Noida News) नोएडा शहर बीते कुछ समय में रियल एस्टेट बाजार को लेकर खूब तरककी कर रहा है। यहां पर प्रोपर्टी की डिमांड लगातार बढ़ रही है और प्रोपर्टी के मामले में नोएडा ने राजधानी दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है। एनसीआर के अन्य शहरों के मुकाबले नोएडा (Noida Property News) में एनआरआई यहां प्रोपर्टी में खूब इन्वेसट कर रहे हैं, लेकिन अब आगामी समय में यहां पर NRI की डिमांड में तगड़ा इजाफा देखने को मिलेगा।
डेवलपर्स बना रहे फ्लैट्स लॉन्च करने का प्लान
बता दें कि देशभर के डेवलपर्स में से तकरीबन 88 प्रतिशत का यही मानना है कि 2026 में NRI डिमांड में या तो तगड़ा इजाफा हो सकता है या फिर डिमांड स्थिर रह सकती है। डेवलपर सेंटिमेंट के सर्वे (Developer sentiment surveys) में नोएडा का सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है।
रिपोर्ट के अनुसार नोएडा ही NRI डिमांड में ग्रोथ की उम्मीद करने वाले डेवलपर्स की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। बहुत से डेवलपर्स का यह भी मानना है कि नोएडा (Noida Property News) के बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड के चलते विदेशी पैसे की भरमार आएगी। 100 में तकरीबन 43 प्रतिशत डेवलपर्स आगामी साल 2026 में 3BHK फ्लैट्स लॉन्च करने का प्लान तैयार कर रहे हैं।
नोएडा में NRI डिमांड
अगर आंकड़ों पर गौर कर अनुमान लगाएं तो नोएडा में NRI की मांग (Demand for NRIs in Noida) 56 प्रतिशत तक बढ़ सकती है और 32 प्रतिशत मांग स्थिर रहेगी। इसमे से 12 प्रतिशत मांग घटेगी और कुल आंकड़ें देखें तो कुल सकारात्मक उम्मीद 88 प्रतिशत बनती है।
एक सर्वे के तहत यह पता चला है कि जहां एक ओर राजधानी दिल्ली (Delhi Property Updates) में जगह की कमी और पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी समस्याएं मौजुद हैं तो वहीं, दूसरीओर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट और नए एक्सप्रेसवे की भरमार देखने को मिल रही है।
NCR में इतनी बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम
दरअसल, आपको बता दें कि NCR के 76 प्रतिशत डेवलपर्स इसी उम्मीद में बैठे हैं कि साल 2026 में प्रॉपर्टी के दाम (Property News) में 10 प्रतिशत से ज्यादा इजाफा हो सकता है। आने वाले समय में बेहतर रिटर्न की उम्मीद के चलते NRI निवेशक एनसीआर में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं। बता दें कि 2026 में 10 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा लॉन्च करने का प्लान नोएडा और गुरुग्राम के डेवलपर्स के पास ज्यादा है।
यहां पर क्यों बढ़ रहे प्रोपर्टी के रेट
रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा में जेवर इंटरनेशनल (Jewellery International in Noida) की शुरुआत से यमुना एक्सप्रेसवे और ग्रेटर नोएडा के पास की मौजुदा जगहों में प्रॉपर्टी के रेट में 20 से 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो और दिल्ली मेट्रो के नए कॉरिडोर (New corridors of Delhi Metro) ने आवागमन को भी सुगम बना दिया है, अब इस नए कॉरिडोर से 150 और यमुना एक्सप्रेसवे पास ही लगते हैं। फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (Faridabad-Noida-Ghaziabad) कॉरिडोर और नए अंडरपास के चलते इन्वेस्टर्स यहां प्रोपर्टी में इन्वेस्ट कर रहे हैं।
