home page

Noida की 5 सबसे सस्ती लोकल मार्केट, यहां बेहद सस्ते रेटों पर मिलता हे सामान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने जन्मदिन यानी 17 सितंबर के दिन दिल्ली में दो-दो चीजों का उद्घाटन करते हुए उसे देश को सौंपेंगे। दरअसल पीएम द्वारका स्थित अंतरराष्ट्रीय कंवेन्शन सेंटर यशोभूमि (Yashobhoomi International Convention Center) का उद्घाटन करने जाएंगे। इसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि एनएच-48 से निर्मल धाम नाला जाने वाला रास्ता पूरे दिन प्रभावित रहेगा। ऐसे में लोगों को इस रास्ते से बचकर निकलने की सलाह है। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 
Noida की 5 सबसे सस्ती लोकल मार्केट, यहां बेहद सस्ते रेटों पर मिलता हे सामान

HR Breaking News (नई दिल्ली)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने जन्मदिन यानी 17 सितंबर के दिन दिल्ली में दो-दो चीजों का उद्घाटन करते हुए उसे देश को सौंपेंगे।


दरअसल, पीएम द्वारका स्थित अंतरराष्ट्रीय कंवेन्शन सेंटर यशोभूमि (Yashobhoomi International Convention Center) का उद्घाटन करने जाएंगे। इसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि एनएच-48 से निर्मल धाम नाला जाने वाला रास्ता पूरे दिन प्रभावित रहेगा। ऐसे में लोगों को इस रास्ते से बचकर निकलने की सलाह है।


इन मार्गों पर जाने से बचें


द्वारका यूईआर-11 के माध्यम से एनएच- 48 धूलसिरस चौक से द्वारका सेक्टर-23 की ओर बाएं मुड़ें और रोड नंबर 224 का इस्तेमाल कर सकते हैं।
द्वारका से गुरुग्राम धुलसिरस रोड बामनौली गांव की ओर नजफगढ़ बिजवासन रोड का उपयोग कर सकते हैं।
द्वारका उप-शहर और पश्चिमी दिल्ली के निवासी अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पालम फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।