UP में एक्सप्रेसवे की संख्या 12 से बढ़कर 21, इन जिलों में बनेंगे नए एक्सप्रेसवे
UP News - उत्तर प्रदेश तेजी से एक्सप्रेसवे प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। योगी आदित्यनाथ सरकार कनेक्टिविटी सुधारने पर जोर दे रही है। यूपी सरकार (UP Government) अब एक्सप्रेसवे के निर्माण में नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। नए एक्सप्रेसवे (expressway) के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही इनकी संख्या 12 से बढ़कर 21 हो जाएगी-
HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) उत्तर प्रदेश तेजी से एक्सप्रेसवे प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। योगी आदित्यनाथ सरकार कनेक्टिविटी सुधारने पर जोर दे रही है। अब तक 6 एक्सप्रेसवे पूरी तरह से बन चुके हैं और उन पर आवागमन शुरू हो गया है। 6 अन्य एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन हैं, जबकि 9 नए एक्सप्रेसवे परियोजनाओं पर काम शुरू करने की तैयारी है। इन प्रयासों से उत्तर प्रदेश के परिवहन और विकास में महत्वपूर्ण बदलाव आने की उम्मीद है।
यूपी सरकार (UP Government) अब एक्सप्रेसवे के निर्माण में नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। सरकार की ओर से 9 नए एक्सप्रेसवे के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। नए एक्सप्रेसवे (expressway) के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही इनकी संख्या 12 से बढ़कर 21 हो जाएगी। अभी प्रदेश के 6 एक्सप्रेसवे संचालित हैं। वहीं, छह का निर्माण कार्य चल रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी?
उत्तर प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के माध्यम से, राज्य में 9 नए एक्सप्रेसवे के निर्माण की तैयारी कर रही है। UPEIDA के ACE0, श्रीहरि प्रताप शाही के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य राज्य के हर जिले को देश के हर हिस्से से हाई-स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करना है। इन एक्सप्रेसवे से औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलने और राज्य में आर्थिक गतिविधियों को गति मिलने की उम्मीद है।
प्रदेश में संचालित एक्सप्रेसवे:
एक्सप्रेसवे का नाम - लंबाई
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे - 24.53 किलोमीटर
यमुना एक्सप्रेसवे - 165 किलोमीटर
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे - 302 किलोमीटर
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे - 341 किलोमीटर
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे - 296 किलोमीटर
मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे - 96 किलोमीटर
कुल लंबाई -1224.53 किलोमीटर
20 हजार करोड़ से अधिक खर्च-
प्रदेश में एक्सप्रेसवे की नई परियोजनाओं पर 20 हजार करोड़ से अधिक खर्च किए जाने की तैयारी की जा रही है। नए प्रस्तावित एक्सप्रेसवे में रीवा लिंक एक्सप्रेसवे (Rewa Link Expressway), मेरठ-हरिद्वार एक्सप्रेसवे (Meerut-Haridwar Expressway) और लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे (Lucknow Link Expressway) के साथ-साथ गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेसवे एवं गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे प्रमुख हैं।
प्रदेश में बन रहे एक्सप्रेसवे:
एक्सप्रेसवे का नाम लंबाई
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे 91 किलोमीटर
गंगा एक्सप्रेसवे 594 किलोमीटर
चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे 15.20 किलोमीटर
दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेसवे 210 किलोमीटर
बलिया लिंक एक्सप्रेसवे 114 किलोमीटर
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे 63 किलोमीटर
कुल लंबाई 1087.20 किलोमीटर
एनएचएआई-यूपीडा के जिम्मे काम-
उत्तर प्रदेश में इस समय छह एक्सप्रेसवे चालू हैं, जिनमें से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण NHAI ने किया है। छह एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन हैं - तीन UPEIDA द्वारा और तीन NHAI द्वारा। इसके अतिरिक्त, नौ एक्सप्रेसवे प्रस्तावित हैं, जिनमें से सात UPEIDA द्वारा बनाए जाने की योजना है।
वहीं, दो एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य एनएचएआई के स्तर पर कराया जाएगा। इसमें गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेसवे और गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे शामिल हैं। दोनों एक्सप्रेसवे यूपी की तस्वीर को बदलने वाले साबित होंगे।
यूपी में प्रस्तावित एक्सप्रेसवे-
एक्सप्रेसवे का नाम - लंबाई
लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे - 49.96 किलोमीटर
फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे (गंगा एक्सप्रेसवे से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे तक) - 90.84 किलोमीटर
जेवर लिंक एक्सप्रेसवे (यमुना एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे वाया बुलंदशहर) - 74.30 किलोमीटर
झांसी लिंक एक्सप्रेसवे - 118.90 किलोमीटर
विंध्य एक्सप्रेसवे - 320 किलोमीटर
मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेसवे (उत्तर प्रदेश सीमा तक) - 120 किलोमीटर
चित्रकूट से रीवा लिंक एक्सप्रेसवे - 70 किलोमीटर
गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेसवे - 519 किलोमीटर
गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे - 700 किलोमीटर
कुल लंबाई - 2063 किलोमीटर
4374 किलोमीटर में एक्सप्रेसवे-
उत्तर प्रदेश सरकार ने 2063 किलोमीटर के नौ नए एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव दिया है। इनके पूरा होने पर, राज्य में कुल 4374 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे नेटवर्क हो जाएगा, जो देश में किसी भी राज्य से ज़्यादा होगा। अन्य राज्यों को इस स्तर तक पहुंचने में पांच साल से अधिक का समय लगेगा, जिससे यूपी एक्सप्रेसवे (UP Expressway) के मामले में काफी आगे निकल जाएगा।
