home page

Odd couple story : इस लड़की के सामने छोटा बच्चा लगता है इसका बॉयफ्रेंड, गोद में उठा कर घूम सकती है

Love story : आज हम आपको एक ऐसे कपल के बारे में बताने जा रहे हियँ जिन्हे हर कोई अलग नज़रों से देखता है , लड़की के सामने उसका बॉयफ्रेंड एक छोटे बच्चे ी तरह नज़र आता है, आइये जानते हैं इनकी लव स्टोरी के बारे में 

 | 
जेड ग्रूमब्रिज है जबकि उनके प्रेमी का नाम जेम्स हिचेंस

HR Breaking News, New Delhi : कहते हैं कि प्यार तो किसी से भी हो सकता है. प्यार ये नहीं देखता कि सामने वाला उम्र या हाइट में छोटा है या बड़ा, किस जाति या धर्म का है. यह कहानी प्यार में डूबे हुए एक ऐसे कपल की है, जिनकी लंबाई का अंतर काफी ज्यादा है. इस कपल में लड़की का नाम लिजी जेड ग्रूमब्रिज है जबकि उनके प्रेमी का नाम जेम्स हिचेंस है. लिजी के लंबाई के आगे उनका प्रेमी ‘बच्चा’ लगता है.

आमतौर पर ऐसा देखने में आता है कि लड़के ज्यादा हाइट के होते हैं और लड़कियां कम हाइट की, लेकिन यहां तो मामला उल्टा ही है. यहां लड़की की हाइट ज्यादा है और लड़के की कम. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके बीच लंबाई का अंतर करीब एक फीट है. लिजी जेड ग्रूमब्रिज की लंबाई 6 फीट 3 इंच है. वह अभी 29 साल की हैं. उनके 30 वर्षीय बॉयफ्रेंड जेम्स हिचेंस की लंबाई 5 फीट 8 इंच है.

girlfriend on rent : गर्लफ्रेंड बनकर हर महीने 52 लाख रूपए कमाती है ये महिला, 22 साल की बेटी देती है साथ

गले लगाना भी है मुश्किल

लंबाई का यह अंतर जेम्स के लिए अपनी गर्लफ्रेंड लिजी को गले लगाने में मुश्किल बन जाता है. वह लिजी को ठीक से गले भी नहीं लगा पाते हैं. जिसे लिजी द्वारा सोशल साइट ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट की गईं तस्वीरों में देखा जा सकता है. लिजी कहती हैं कि, ‘मैं 6 फीट 3 इंच की हूं और अपने बॉयफ्रेंड से काफी लंबी हूं. जब हम साथ होते हैं तो लोग हमें घूरते हैं.’ हालांकि लिजी को लोगों के घूरने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ गर्व से चलती हैं. 

कपल को देख लोग करते हैं कमेंट्स

girlfriend on rent : गर्लफ्रेंड बनकर हर महीने 52 लाख रूपए कमाती है ये महिला, 22 साल की बेटी देती है साथ

लिजी का कहना है कि लोग उन्हें देखकर अजीब-अजीब कमेंट्स करते हैं. कोई उन्हें ‘दानवी’ बताता है. इस पर लिजी ने बताया कि ‘दानवी’ लेबल का उनके लिए क्या मतलब है. वह इसे खुद को दूसरों से अलग होने और पॉजिटिव रूप में देखती हैं. 

लिजी ने कहा कि, ‘जब हम कॉर्नवॉल में बाहर होते हैं, तो लोग घूर कर देखते हैं. हालांकि जेम्स लंबाई के इस अंतर को नहीं देखता है. वो मुझ से बहुत प्यार करता है. वह काफी स्ट्रॉन्ग लड़का है.’

girlfriend on rent : गर्लफ्रेंड बनकर हर महीने 52 लाख रूपए कमाती है ये महिला, 22 साल की बेटी देती है साथ