गृहमंत्री Anil Vij के ट्वीट पर रिट्वीट का दौर जारी, लोगों ने कहा कि हर तानाशाह का अंत हुआ है, तुम्हारा भी होगा
HR BREAKING NEWS
कोरोना का लेकर चिंतित हुई भाजपा सरकार ने रविवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए हरियाणा में लॉकडाउन की समय सीमा को बढ़ा दिया। जिसकी सूचना गृह मंत्री Anil Vij ने ट्वीट कर दी। ट्वीट करने बाद लोगों ने गृहमंत्री के ट्वीट पर रिट्वीट करना शुरू कर दिया। सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले पर का जहां कुछ लोगों द्वारा स्वागत किया गया। वही दूसरी ओर कुछ लोगों ने सरकार के इस फैसले पर सरकार को भला बुरा भी कहा। रोहित सिंगला ने गृह मंत्री Anil Vij के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला सही है। रोहित का कहना है कि सरकार को लॉकडाउन सात दिन की वजह 14 दिन यानि दो सप्ताह का करना चाहिए था।
ये भी पढ़ें……….#Didi_o_didi : दीदी_ओ_दीदी पर लोगों ने ली मोदी व शाह की चुटकी, देखें लोगों की ट्वीट जो कर देगी लोटपोट
वही दूसरे रिट्वीट में घरेलू सामान को लेकर परेशान व्यक्ति लिखा जाता है कि पहले तो बोलते हो कि लॉकडाउन नही लगाया जाएगा। हरियाणा के मजदूर अपने घर ना जाएं सरकार उनके साथ है और अब एक दम से ये फैसला ले लिया। जनता की तरफ भी थोड़ा देख लेते साहब। कम से कम एक दिन का तो समय देते जिसमें घर के राशान का सामान खरीद लाता।
ये भी पढ़ें……….गांठ बांध लीजिए- अपने लिए नहीं तो हमारी आने वाली नस्लों के लिए, ताकि उनको इतना असहाय और बेबस महसूस न करना पड़े
वही गृह मंत्री के ट्वीट पर पोनी जाट हरियाणे आला का रिट्वीट कुछ अलग ही दिखाई दिया। जिन्होंने गृह मंत्री द्वारा ममता दीदी को चुनाव शुरू होने पर किए गए ट़्वीट को याद करवाते हुए कहा कि लगता है 40 साल का अनुभव काम आ गया। इसलिए आज याद कि हरियाणा में लॉकडॉउन लगा देना चाहिए।
ये भी पढ़ें……….‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है- दीदी_जिओ_दीदी”
जानकारी के लिए बता दे कि गृह मंत्री द्वारा 27 फरवरी को ट्वीट किया गया था जिसमे उन्होंने लिखा था ममता दीदी अभी तो चुनाव शुरू ही हुआ है और तुमने आठ चरणों में चुनाव होने को लेकर रोना शुरू कर दिया है। मेरा 40 साल का राजनैतिक अनुभव यह कहता है कि चुनाव में जो रोता है वही चुनाव को खोता है।
ये भी पढ़ें……….हरियाणा में 7 दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन
गृह मंत्री के ट्वीट पर कुछ लोगों ने हास्य भरे रिट्वीट भी किए है। एक किसान बिजली के कनेक्शन को लेकर रिट्वीट के माध्यम से गृह मंत्री अनिल विज से सोमवार की रात से लॉकडाउन लगाने की मांग करता है और कहता है कि साहब सोमवार की रात से लॉकडाउन करदो मुझे बिजली का कनेक्शन लेना है।
वही कुछ लोगों को रविवार को आए पांच राज्यों के चुनाव परिणामों को लेकर भी कुछ मजाकिया फोटो रिट्वीट की है। फोटो के माध्यम से लोगों ने यह दिखाने की कोशिश की है कि भाजपा का खेल खत्म हो गया।
वही रिट्वीट के इस दौर भी अब बारी आती है व्यापारी वर्ग की। व्यापारी वर्ग से जुड़े योगेश रिट्वीट करते हुए कहते है कि मंत्री जी व्यापारियों का भी कुछ सोचो जो अपने प्रतिष्ठान बंद किए बैठे है। उन्हें बैंक का ब्याज और द्कानों का किराया भी देना है।
कोरोना को लेकर विफल रही भाजपा सरकार पर कुछ लोगों द्वारा रिट्वीट के माध्यम गुस्सा निकाला गया। खैर उनका गुस्सा जायज भी है। प्रदीप रिट्वीट करते हुए कहते है कि मंत्री महोदय बगैर सोचे समझे ये तुगलकी आदेश देने से पहले क्या आपने दैनिक जरूरतों के सामान की उपलब्धता करवा दी है। आपको को सब सरकारी जुगाड़ से मिल जाएगा बाकी क्या हवा खांएगे।
इसी ट्वीट रिट्वीट करते हुए राजेंद्र द्विवेदी द्वारा कोरोना काल में विफल रही भाजपा सरकार पर निशाना साधा गया। अपने गुस्से को जाहिर को करते हुए राजेंद्र द्विवेदी लिखते है कि इतनी लाशें तो पड़ी है अस्पतालों,श्मसान में जाकर खा लो उनको और अपनी भूख को शांत कर लो।
इसके बाद रिट्वीट के इस दौर में बारी आती है गरीब तबके की। जिसके चलते घर्मवीर हिंदुस्तानी गृह मंत्री के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखते है कि वैसे तो अब जनता ने खुद को लॉकडाउन कर लिया था। एक बार देश की जनता कोरोना से निकल जाए। फिर बीजेपी पूरे देश में लॉक होती देख लेना। तुमने आमजन को जिन्हें नही दिया 2014 से आज तक। हर तानाशाह का अंत हुआ है। बस थोड़ा सा और इंतजार करो। उसके घर देर है,अंधेर नही।