home page

Petrol Diesel price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया तगड़ा उछाल, जानें आपके शहर के आज के ताजा दाम

19 June 2024 latest petrol diesel price: नई सरकार बनने के बाद बीते कई दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार चढ़ाव देखा गया है। आपको बता दें,  हर सुबह की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें तेल (petrol diesel latest rates) कंपनियों द्वारा जारी कर दी गयी है। दरअसल,आज कई शहरों में कीमतों में उछाल देखा गया है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जाने आज किस शहर में क्या दाम जारी हुए हैं-
 | 
Petrol Diesel price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया तगड़ा उछाल, जानें आपके शहर के आज के ताजा दाम

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। देश भर में आज यानी बुधवार, 16 जून को पेट्रोल-डीजल के नए दाम सुबह जारी हो गए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में बदलाव वैसे तो नहीं देखा गया लेकिन ये तय है कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों (latest petrol diesel price) के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमतें तय होती हैं। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के अगर कुछ प्रमुख शहरों वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद से लेकर प्रयागराज, गाजीपुर, नोएडा (petrol diesel price today) तक तेल के क्या दाम तय हुए हैं, इस बारे में आइए जानते हैं।

 

19 June 2024, बुधवार को यूपी के हर एक जिलों में सुबह सवेरे पेट्रोल डीजल के ताजा भाव से वैसे तो जनता (latest petrol diesel price update) को राहत नहीं लेकिन थोड़ी उछाल से जेब ज्यादा खाली करनी पड़ सकती है। आइए जानते हैं यूपी में आज के ईंधन के दाम--

 

Aaj Ka Rashifal 19 June 2024 : इन राशि वालों के लिए आज का दिन होगा बेहद खास, जानिए अपना आज का राशिफल...

 

लखनऊ  के ईंधन के दाम (lucknow petrol diesel price today)
पेट्रोल 94.79 रुपये प्रति लीटर है।
डीजल 87.92 रुपए प्रति लीटर है।

अलीगढ़ के ईंधन के दाम
पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर है।
डीजल 87.87 रुपये प्रति लीटर है।

प्रयागराज के ईंधन के दाम
पेट्रोल 95।33 रुपये प्रति लीटर है।
डीजल 88।51 रुपये प्रति लीटर है।

मथुरा के ईंधन के दाम (Mathura petrol diesel price today)
 

पेट्रोल 94.28 रुपये प्रति लीटर है।
डीजल 87.29 रुपये प्रति लीटर है।

आगरा
पेट्रोल 94.37 रुपये प्रति लीटर है।
डीजल 87.41 रुपये प्रति लीटर है।

 

Budh Gochar 2024 June : इन 4 राशि वालों को रहना होगा सावधान, वरना झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान

मेरठ (Meerut petrol diesel price today)
पेट्रोल 94.51 रुपये प्रति लीटर है।
डीजल 87.59 रुपये प्रति लीटर है।

रामपुर
पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर है।
डीजल 88.35 रुपये प्रति लीटर है।

गोरखपुर
पेट्रोल 95.06 रुपये प्रति लीटर है।
डीजल 88.22 रुपये प्रति लीटर है।

वाराणसी  (Varanasi petrol diesel price today)

पेट्रोल 95.06 रुपये प्रति लीटर है।
डीजल 88.23 रुपये प्रति लीटर है।

मिर्जापुर
पेट्रोल 94।90 रुपये प्रति लीटर है।
डीजल 88।07 रुपये प्रति लीटर है।

Delhi School Holidays : दिल्ली-एनसीआर में इस तारीख से बंद हो जाएंगे प्राइवेट और सरकारी स्कूल, आदेश जारी

नोएडा (Noida petrol diesel price today)

पेट्रोल 94.66 रुपए प्रति लीटर है।
डीजल 87.76 रुपए प्रति लीटर है।

गाजियाबाद
पेट्रोल 94।65 रुपए प्रति लीटर है।
डीजल 87।75 रुपए प्रति लीटर है।

Aaj Ka Rashifal 19 June 2024 : इन राशि वालों के लिए आज का दिन होगा बेहद खास, जानिए अपना आज का राशिफल...

घर बैठे जानें कीमतें
SMS करके पेट्रोल डीजल की कीमतों को आप घर बैठे जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के अगर आप उपभोक्ता हैं तो RSP व अपने शहर का कोड लिख दें और 9224992249 नंबर पर भेजें। RSP(indian oil customer care number) और शहर के कोड को लिखकर 9223112222 नंबर पर बीपीसीएल उपभोक्ता को भेजना होगा। आपको SMS के जरिए सभी जानकारियां उपलब्ध करा दी जाएंगे। HP Price व शहर का कोड लिखें और 9222201122 पर भेजें, यह एचपीसीएल उपभोक्ता के (petrol price today) लिए है। 

हर शहर में अलग-अलग Rate क्यों?
हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग होने की वजह वहां लगने वाला Tax है। वहीं, राज्य सरकारें अलग-अलग (diesel price today) राज्यों में अलग-अलग रेट से टैक्स लेती है।  वहीं, हर शहर के मुताबिक नगर निगम, नगर पालिकाओं के टैक्स भी तय होते हैं। शहरों के मुताबिक अलग-अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स के तौर पर जाना जाता है। हर नगर निगम के आधार पर भी ईंधन पर अलग-अलग टैक्स तय होते हैं।