home page

Petrol Diesel Price: शनिवार सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया तगड़ा बदलाव, टंकी फुल करवाने से पहले जान ले आज का ताजा भाव

6 July 2024 latest petrol diesel price:  पेट्रोल डीजल की कीमतों में पिछले कई दिनों से उतर चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हर सुबह की तरह आज भी तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल (petrol price today) की नयी कीमतें जारी हो गयी है। आपको बता दें, आज कई राज्यों में ईंधन की कीमतों में तेजी दर्ज की गयी है। आइए खबर में विस्तार से (diesel price today) जानते है आज के 1 लीटर तेल के ताजा भाव-
 | 
Petrol Diesel Price: शनिवार सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया तगड़ा बदलाव, टंकी फुल करवाने से पहले जान ले आज का ताजा भाव 

HR Breaking News, Digital Desk- देश भर में आज यानी शनिवार, 6 जुलाई को पेट्रोल-डीजल के नए दाम सुबह जारी हो गए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में बदलाव तो नहीं देखा गया लेकिन ये तय है कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों (latest petrol diesel price) के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमतें तय होती हैं। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के कुछ प्रमुख शहरों वाराणसी, मिर्जापुर, मथुरा, आगरा, मेरठ, अलीगढ़, नोएडा,  गाजियाबाद से लेकर प्रयागराज, गोरखपुर (Petrol Diesel price today) तक तेल के क्या दाम तय हुए हैं, इस बारे में आइए जानते हैं।

 

6 July 2024, शनिवार को यूपी के हर जिले में सुबह सवेरे पेट्रोल डीजल के ताजा भाव से वैसे (petrol rates today) तो जनता को राहत नहीं लेकिन थोड़ी उछाल से जेब ज्यादा खाली करनी पड़ सकती है। आइए जानते हैं (Diesel rates today) यूपी में आज के ईंधन के दाम--

लखनऊ
पेट्रोल 94.6 रुपये प्रति लीटर। (lucknow latest petrol diesel rates)

 

Tomato Rate : लो जी! अब टमाटर खाना छोड़ दो, सातवें आसमान में पहुंच गए भाव

 

अलीगढ़
पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर।
डीजल 87.87 रुपये प्रति लीटर।

प्रयागराज
पेट्रोल 95.39 रुपये प्रति लीटर।
डीजल 88.56 रुपये प्रति लीटर।

मथुरा
पेट्रोल 94.41 रुपये प्रति लीटर।
डीजल 87.44 रुपये प्रति लीटर।

आगरा (agra petrol diesel price today)
पेट्रोल 94.25 रुपये प्रति लीटर।
डीजल 87.27 रुपये प्रति लीटर।

मेरठ (meerut latest petrol diesel price)
पेट्रोल 94.36 रुपये प्रति लीटर।
डीजल 87.41 रुपये प्रति लीटर।

 

Anil Ambani को बड़ी राहत, संकट से उबारने के ल‍िए सरकारी करेगी ये काम

 

गोरखपुर
पेट्रोल 94.93 रुपये प्रति लीटर।
डीजल 88.09 रुपये प्रति लीटर।

रामपुर (rampur petrol diesel price today) 

पेट्रोल 95.10 रुपये प्रति लीटर।
डीजल 88.26 रुपये प्रति लीटर।

वाराणसी 
पेट्रोल 94.92 रुपये प्रति लीटर।
डीजल 88.08 रुपये प्रति लीटर।

 

Tomato Rate : लो जी! अब टमाटर खाना छोड़ दो, सातवें आसमान में पहुंच गए भाव

मिर्जापुर
पेट्रोल 95.46 रुपये प्रति लीटर।
डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर।

नोएडा (Noida petrol diesel rates)
पेट्रोल 95.01 रुपए प्रति लीटर।
डीजल 88.14 रुपए प्रति लीटर।

गाजियाबाद
पेट्रोल 94.65 रुपए प्रति लीटर।
डीजल 87.75 रुपए प्रति लीटर।

घर बैठे ऐसे जानें ताजा कीमतें
SMS करके पेट्रोल डीजल की कीमतों को आप घर बैठे जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के अगर आप उपभोक्ता हैं तो RSP व अपने शहर का कोड लिख दें (Indian oil customer care number) और 9224992249 नंबर पर भेजें। RSP और शहर के कोड को लिखकर 9223112222 नंबर पर बीपीसीएल उपभोक्ता को भेजना होगा। आपको SMS के जरिए (latest petrol diesel rates) सभी जानकारियां उपलब्ध करा दी जाएंगे। HP Price व शहर का कोड लिखें और 9222201122 पर भेजें, यह एचपीसीएल उपभोक्ता के लिए है।