Petrol Pump Fraud: पेट्रोल, डीजल भरवाते वक्त हो जाएं सावधान, आप भी हो सकते है इस मोटे स्कैम का शिकार
Petrol Pump Fraud saving Tips: आजकल फ्रॉड के केस इतने बढ़ गए है की कोई भी इनसे अछूता नहीं रह सकता है। आपको बता दे, ऐसे ही कुछ पेट्रोल पंप फ्रॉड से जुड़े मामले आज के समय में काफी सामने आ (petrol pump scam) रहे है। दरअसल, अपने वाहन में पेट्रोल या डीजल भरवाते वक्त आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि गलत फ्यूलिंग या मीटर में गड़बड़ी (petrol meter fraud)के कारण आपके साथ स्कैम भी हो सकता है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इससे बचने की टिप्स-
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। आजकल कई तरह के स्कैम सामने आ रहे हैं, जिनमें लोग फंसकर अपना हजारों या लाखों का नुकसान कर बैठते हैं। वहीं अब एक और स्कैम सामने (Petrol pump scam) आ रहा है, जो कि लोगों के साथ फ्यूल पंप पर पेट्रोल, डीजल या सीएनजी भरवाने के दौरान देखा जा रहा है। इसमें फ्यूल मीटर में गड़बड़ी करके शॉर्ट फ्यूलिंग के जरिए लोगों के साथ स्कैम (petrol pump fraud) हो सकता है।
Gold Silver Price: औंधे मुँह गिरे सोने-चांदी के दाम, खरीदारी का अच्छा मौका, चेक करें आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स
मीटर पर दें ध्यान
पेट्रोल पंप पर गाड़ी में फिलिंग करवाते वक्त मीटर पर नजर रखनी चाहिए। वहीं जब भी आप पेट्रोल भरवाएं, तो 200 रुपये, 400 रुपये या 1000 रुपये जैसी राउंड फिगर अमाउंट की जगह इसमें पांच-दस रुपये (fuel fraud) ऊपर-नीचे करके फ्यूल भरवायें। इसके पीछे की वजह है कि कुछ फ्यूल पंप पर मशीनों को गड़बड़ी के साथ रखा जाता है, जिससे शॉर्ट फ्यूलिंग (petrol meter fraud) हो सकती है।
UP Weather: यूपी में मॉनसून ने पकड़ी रफ़्तार, प्रदेश के इन इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी
फ्यूल डेंसिटी का रखें ख्याल
जब भी आप गाड़ी या बाइक में फ्यूल डलवाते हैं, तो मीटर में उस फ्यूल की डेंसिटी की भी जांच करें। पेट्रोल के लिए ये डेंसिटी 730 से 800 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और डीजल के लिए 830 से 900 किलोग्राम प्रति क्यूबिक (fuel density fraud) मीटर होनी चाहिए। अगर पेट्रोल डेंसिटी 730 यूनिट से कम है, तो इसका मतलब है कि पेट्रोल में मिलावट की गई है। वहीं डीजल डेंसिटी भी अगर 830 यूनिट से कम दिखती है, तो उसमें भी मिलावट (Fuel adulteration) होना तय है।
Petrol Diesel price: इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने पकड़ी रफ़्तार, जानें आपके शहर के ताजा दाम
मीटर पर एकदम प्राइस जंप
फ्यूल मीटर में प्राइस सेक्शन की ओर भी ध्यान देना जरूरी है। अगर मीटर में फ्यूल भरवाते वक्त प्राइस में 3-4 रुपये का जंप (petrol price jump) दिखता है, तो ये एक सामान्य बात है। लेकिन अगर कीमत में सीधे 10 ये 20 रुपये का उछाल दिखता है, तो समझ जाइए कि मीटर के साथ छेड़खानी की गई है। इस तरह के स्कैम से बचने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। सावधानी न बरतने (petrol pump) की स्थिति में आपके साथ धोखा हो सकता है।
