PM Gati Shakti Scheme : दिल्ली- मुंबई समेत इन 5 एक्सप्रेसवे को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से हो रहे हैं शुरू
Expressway New Proposal : देश की गति को एक नयी रफ़्तार देने के लिए सरकार ने 2022 में ये नई योजना शुरू की थी और अब इस योजना का फायदा पूरे देश को मिलेगा | सरकार पूरी योजना पर 100 लाख करोड़ रूपए खर्च करने जा रही है | इस स्कीम के तहत सरकार पूरे देश में बड़े बड़े expressway बना रही है जिससे कई घंटों का सफर जल्दी पूरा हो जायेगा | आइये जानते हैं सरकार की इस स्कीम के बारे में
HR Breaking News, New Delhi : केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए साल 2022 में ‘पीएम गति शक्ति योजना’ (PM Gati Shakti Scheme) , लेकर आई थी. इसके जरिए केंद्र सरकार (Modi government) के कई मंत्रालयों के साझा प्रयास से देश की बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की कवायद शुरू की गई थी. दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, दादरा और नगर हवेली और महाराष्ट्र जैसे राज्य और केद्र शासित प्रदेशों को फिलहाल इस योजना से सीधे लाभ मिलेगा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भी इस योजना के तहत बन रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (minister nitin gadkari) ने बुधवार को राज्यसभा में इन राज्यों में बन रहे 5 एक्सप्रेसवे (expressway) को लेकर जानकारी दी है.
नितिन गडकरी (nitin gadkari news) ने लिखित जवाब में कहा है कि मोदी सरकार (Modi government) ‘पीएम गति शक्ति योजना (PM Gati Shakti Scheme) ’ से देश की अर्थव्यवस्था को गति देने की कोशिश लगातार कर रही है. पीएम गति शक्ति मिशन 100 लाख करोड़ की योजना है, जिसे पूरे देश में लागू होना है. इस योजना का उद्देश्य लॉजिस्टिक्स पर आने वाले खर्च को कम करना, कार्गो हैंडलिंग कैपेसिटी को बढ़ाना और सामान एक जगह से दूसरी जगह भेजने में लगने वाले समय को कम करना है.
1386 किलोमीटर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस का काम आंशिक रूप से पूरा हो गया है.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को लेकर आया बड़ा अपडेट
इस योजना के तहत 1386 किलोमीटर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस का काम आंशिक रूप से पूरा हो गया है. हाल ही में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का अहमदाबाद से भरुच तक का हिस्सा शुरू हुआ है. इसके बाद सूरत से वलासाड तक का हिस्सा इस साल जून तक तैयार हो जाएगा. पूरी एक्सप्रेसवे तैयार होने का समय दिसंबर 2024 रखा है. इस एक्सप्रेसवे के माध्यम देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई को बेहतर सड़क मार्ग से जुड़ जाएगा. दिल्ली-मुंबई का 24 घंटे का सफर 12 घंटे में पूरा होगा.
इन राज्यों को पहुंचेगा फायदा
पीएम गति शक्ति मिशन (PM Gati Shakti Scheme) के तहत अहमदाबाद-धोलेरा 109 किलोमीटर एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है. इस प्रोजेक्ट के बन जाने के बाद गुजरात के अहमदाबाद से धोलेरा सीधे तौर पर जुड़ जाएगा. बेंगलुरू-चेन्नई के बीच 262 किलोमीटर एक्सप्रेसवे का काम शुरू हो चुका है. आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु के कई शहरों को इस प्रोजेक्ट का पूरा होने पर लाभ मिलेगा. इसी तरह 669 किलोमीटर दिल्ली-अमृतसर-कटरा राजमार्ग पर काम तेजी से चल रहा है. इसके बन जाने से हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लोगों को बहुत फायदा होने वाला है. यूपी के कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे के बीच 63 किलोमीटर एक्सप्रेसवे पर भी काम तेजी से चल रहा है. इस प्रोजेक्ट का पूरा होने पर लखनऊ से कानपुर आने जाने में 40 मिनट से भी कम समय लगेगा.
देश में पीएम गति शक्ति मिशन के तहत अभी 2489 किलोमीटर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है.
पीएम गति शक्ति मिशन से आर्थिक ढांचा होगा मजबूत
देश में पीएम गति शक्ति मिशन (PM Gati Shakti Scheme) के तहत अभी 2489 किलोमीटर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम लगभग पुरा हो चुका है. साल 2022 में पीएम गति शक्ति मिशन पर केंद्र सरकार ने 100 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया था. इस रकम के जिरए केंद्र सरकार देश की बुनियादी ढांचा क्षेत्र को और मजबूत करने का प्लान बताया था.
