Property records : बिना किसी जान पहचान के निकाल सकते हैं जमीन का 100 साल पुराना रिकॉर्ड, ये है तरीका
old property records : प्रोपर्टी या जमीन में निवेश किसी भी व्यक्ति की लाइफ का एक बड़ा हिस्सा होता है। इसे खरीदना महंगा होने के साथ ही मुश्किल भी होता है। इसके लिए व्यक्ति अपनी जिंदगीभर की पूंजी लगा देता है। किंतु अगर आप प्रापर्टी या जमीन में निवेश करते हैं तो आपको उस प्रापर्टी का बैकग्राउंड रिकॉर्ड (property Background records ) जरूर चेक कर लेना चाहिए। जमीन चाहे पारिवारिक हो या किसी से खरीदनी हो, इसके रिकॉर्ड के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे 100 साल पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

HR Breaking News - (Property Records)। किसी भी प्रोपर्टी को खरीदने से पहले आपको उस प्रोपर्टी की अच्छे से जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिए। हालांकि, कई बार लोग प्रोपर्टी (Property News Updates) या जमीन खरीदते समय धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। इसलिए किसी भी जमीन या प्रोपर्टी में निवेश करते समय उसकी अच्छे से जानकारी जुटा लेनी चाहिए ताकि आप फ्रॉड का शिकार न हो जाएं। अगर आप भी घर बैठे अपनी जमीन का पुराना रिकॉर्ड (how to find old property records) निकालना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके लिए गजब का तरीका बताने वाले हैं।
किन दस्तावेजों से चेक करें जमीन का पुराना रिकॉर्ड-
जमीन या प्रोपर्टी में इन्वेस्ट करते समय ध्यान न देने पर आपको मोटी चपत लग सकती है। हालांकि जमीनों से जुड़ी जानकारी (jamin ka record kaise dekhe) प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को राजस्व विभाग (Department of Revenue) के चक्कर काटने पड़ते थे और वहां कोई जान-पहचान का नहीं होता है तो ऐसे में रिकॉर्ड चेक करने के लिए बेहद ही मुश्किल होता था, पर आज ऐसा नहीं है। अब सभी राज्यों में जमीन का पुराना रिकॉर्ड चेक करने के लिए राजस्व विभाग द्वारा ऑफिशियल पोर्टल लॉन्च किया जा चुका है।
अब सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन हो गया है। अगर आप भी अपनी जमीन का रिकॉर्ड चेक करना चाहते हैं तो आप अपने राज्य के भूलेख पोर्टल (Bhulekh Portal) पर जाकर जमीन का 100 साल पुराना रिकॉर्ड भी देख सकते हैं। आप जमीन का रिकॉर्ड केवल नाम, खसरा नंबर, खाता संख्या, जमाबंदी नंबर से देख सकते हैं।
ऐसे करें जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड चेक-
ऑनलाइन भू रिकॉर्ड चेक करने का प्रोसेस भी इस खबर में बताया गया है। हम एक उदाहरण के माध्यम से आपको बताते हैं जैसे की मान लीजिए कि आप बिहार (Property records state wise) के रहने वाले हैं तो जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको Revenue Department, Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
-वेबसाइट (online Check kre property record) पर जाने के बाद आप बिहार स्वराज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वहां के Homepage पर आ जायेंगे। होमपेज पर जाने के बाद आप view registered document के ऑप्शन पर क्लिक करें।
– आप जैसे ही उस ऑप्शन पर Click करेंगे, वैसे ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जहां पर आपको मांगी गई डिटेल को फिल करना है और उसके बाद Search Button पर क्लिक करना है।
– Search Button पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर फिर से एक नया पेज ओपन हो जाएगा। वहां पर जाकर आपको click here to view the details के आप्शन पर टैप (property records online Process) करना होगा।
– इसे करने के बाद आपकी स्क्रीन पर जमीन से संबंधित सभी जरूरी Records / information दिखाई देगी। अगर आप किसी भी जमीन के बारे में और डिटेल में जानना चाहते हैं तो इसके लिए view details के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।बस इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आप आसानी से डिटेल जुटा सकते हैं।
ऐसे निकाल सकते हैं जमीन का ऑफलाइन रिकॉर्ड -
वैसे तो आप ऑफलाइन अपनी जमीन के रिकॉर्ड को चेक कर सकते हैं। ऑफलाइन (property records Offline Process) अपनी जमीन से जुड़े रिकॉर्ड को चेक करने के लिए आपको राजस्व विभाग के कार्यालय में जाना है। वहां पर जाने के बाद आपको स्वराज विभाग के जान-पहचान के अधिकारी से भूमि का रिकॉर्ड देखने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) फिल करना होगा। जिसमें आपको सारी डिटेल्स ठीक से फिल करनी होगी और इस फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी जानकारी भरकर और निर्धारित शुल्क को संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा।
ये सब करने के बाद आपको स्वराज विभाग के अधिकारी द्वारा जमीन के पुराने कागजों की copy दी जाएगी। इसमें आपको समय तो अधिक लगेगा ही और साथ ही जान- पहचान की भी जरूरत पड़ेगी। किंतु ऑनलाइन में आप आसानी से रिकॉर्ड चेक (how to find property records) कर सकते हैं।