Property Rights : क्या पति की इजाजत लिए बिना पत्नी बेच सकती है सारी प्रोपर्टी, जानिए कानूनी प्रावधान
Property Rights : आमतौर पर प्रोपर्टी से जुड़े नियमों और कानूनों को लेकर लोगों में जानकारी का अभाव होता है. इसी कड़ी में आज हम आपको अपनी इस खबर में ये बता दें कि आखिर क्या पति की इजाजत लिए बिना पत्नी सारी प्रोपर्टी बेच सकती है या नहीं... कोर्ट की ओर से आए इस फैसले को विस्तार से जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-

HR Breaking News, Digital Desk- (Property Rights) अक्सर पति-पत्नी के अधिकारों पर बहस तब तेज़ होती है जब वे अलग होते हैं. ऐसे में दोनों ही कोर्ट में खुद को सही साबित करने और अपने हक का दावा करने की पूरी कोशिश करते हैं. कानून के तहत उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कई प्रावधान हैं, जिनका उपयोग वे एक-दूसरे के खिलाफ या अपने पक्ष में कर सकते हैं.
ऐसा ही एक विवाद प्रॉपर्टी को लेकर भी होता है, जिसमें तमाम तरह के दावे किए जाते हैं. एक दावा ये भी किया जाता है कि पत्नी अपने पति की इजाजत के बगैर प्रॉपर्टी (property) नहीं बेच सकती है. यानी पहले उसे अपने पति से इसकी इजाजत लेनी होगी. आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.
संपत्ति को बेचने का अधिकार-
दरअसल सोशल मीडिया (social media) और आम बहस में ये मुद्दा काफी गरम रहता है कि पत्नी बिना इजाजत के अपनी प्रॉपर्टी (property) को बेच सकती है या नहीं... इसका जवाब कलकत्ता हाईकोर्ट (calcutta High court) ने अपने एक फैसले में दिया. इस फैसले में कहा गया कि अगर पत्नी के नाम पर कोई संपत्ति है तो इसे बेचने का उसे पूरा अधिकार है, ऐसे में उसे अपने पति से इजाजत लेने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसा कोई मामला क्रूरता के दायरे में नहीं आता है. पति भी ऐसा ही कर सकता है, वो खुद की संपत्ति को बिना पत्नी की इजाजत के बेच सकता है.
ये होते हैं अधिकार-
पत्नी का अपने पति की अर्जित संपत्ति (husband's acquired property) पर पूरा अधिकार होता है और पति उसे इस संपत्ति से बेदखल नहीं कर सकता. हालांकि, पत्नी पति की पैतृक संपत्ति (wife and husband's ancestral property) पर तब तक दावा नहीं कर सकती जब तक उसके माता-पिता जीवित हैं. यदि पत्नी अलग रहती है, तो पति को उसे गुजारा भत्ता देना होगा. यदि पति बेरोजगार है और पत्नी नौकरी करती है, तो पति भी गुजारे भत्ते और पत्नी की अर्जित संपत्ति पर अधिकार का दावा कर सकता है.