Delhi के लिए PWD ने तैयार किया मेगा मेकअवर प्लान, सड़कों की बदलेगी रंगत
Delhi NCR News : देश की राजधानी दिल्ली में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। नए एक्सप्रेसवे (expressway) और हाईवे बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही सरकार ने अब पुरानी सड़कों की मरम्मत करने का ऐलान किया है। सरकार ने इसका टेंडर पीडब्ल्यूडी को दिया है। अब जल्द ही राजधानी की लगभग सभी सड़कों को गड्ढे और धूल से मुक्त किया जाएगा। सभी रोड चमचमाती नजर आइगी। चलिए जानते हैं पहले किन मार्गों पर किया जाएगा काम।
HR Breaking News (Delhi NCR)। दिल्ली तेजी से विकसित होता हुआ एक बड़ा महानगर है। यहां रह रहे लोगों को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए सरकार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। यहां नए शहर बसाए जा रहे हैं। सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है और उद्योग स्थापित किया जा रहे हैं। इसी के साथ अब सरकार ने दिल्ली के पुराने मार्गों को गड्ढा मुक्त करने के लिए PWD को सड़कों की मरमत करने का आदेश दिया है। दिल्ली के कई प्रमुख मार्गों का दोहरीकरण किया जाएगा।
धूल और गड्ढे से होगा मुक्त
दिल्ली की सड़कों को अब धूल और गड्ढे से मुक्त किया जाने वाला है। PWD ने साउथ दिल्ली की प्रमुख सड़कों को चमकाने और मजबूत करने के लिए एक शानदार प्लानिंग कर रही है। रिंग रोड (ring road) से लेकर हौज खास विलेज तक, कई व्यस्त सड़कें जल्द ही नई चमक के साथ नजर आ रही है। इन सड़कों के मेकओवर के लिए 61 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आने वाला है।
इतनी लागत से तैयार होगा मेगा प्रोजेक्ट
पीडब्ल्यूडी (PWD) ने 61.88 करोड़ रुपये की लागत से सड़क मरम्मत और सौंदर्यीकरण का जोरदार प्लान तैयार कर लिया है। इस प्रोजेक्ट में दक्षिण दिल्ली की 13 अहम सड़कों को नया रूप दिया जाने वाला है। रिंग रोड, आउटर रिंग रोड (outer ring road) और ग्रीन पार्क, हौज खास, साकेत की आंतरिक सड़कें इस मेकओवर का हिस्सा होने वाला है। काम सर्दियों से पहले शुरू हो जाएगा और लगभग एक साल में पूरा होने की संभावना है।
टेक्नोलॉजी का लगेगा तगड़ा तड़का
PWD इस बार सड़कों को मजबूत करने के लिए आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल तरीके से अपना जाने वाला है। कोल्ड मिलिंग और रीसाइक्लिंग तकनीक से पुराने डामर को दोबारा यूज किया जाने वाला है। इसकी वजह से नए कच्चे माल की जरूरत 30 प्रतिशत तक कम होने वाली है। इसके अलावा, 8 प्रतिशत वेस्ट प्लास्टिक को बिटुमिनस मिक्स में शामिल किया जाने वाला है। सड़कों पर पॉलिमर मॉडिफाइड बिटुमेन (polymer modified bitumen) की परत चढ़ाई जाएगी। जोकि दिल्ली की बदलती ठंड-गर्मी में दरारों से बचाया जाएगा।
ड्रेनेज सिस्टम और फुटपाथ को भी किया जाएगा अपग्रेड
इस बार PWD का फोकस केवल सड़क की सतह तक सीमित नहीं रहने वाली है। ग्रीन पार्क मार्केट (Green Park Market) और हौज खास विलेज में ड्रेनेज सिस्टम और फुटपाथ को भी अपग्रेड किया जाने वाला है। अरुणा असफ अली मार्ग और वेदांत देशिका मार्ग के सेंट्रल वर्ज को हरा-भरा और सुंदर बनाएगा। PWD के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 'अब हर सड़क प्रोजेक्ट में ड्रेनेज, फुटपाथ और लैंडस्केपिंग शामिल किया जाएगा। इसकी वजह से दिल्ली की सड़कें मौसम की मार भी झेल सकें।
सड़कों की हालत का लिया जाएगा जायजा
काम शुरू करने से पहले PWD नेटवर्क सर्वे व्हीकल (NSV) की मदद से सड़कों की हालत का बारीकी से जायजा लिया जाने वाला है। ये हाई-टेक गाड़ी लेजर और वीडियो इमेजिंग से सड़कों की खुरदरापन, दरारें, गड्ढे और ढलान का डिजिटल रिकॉर्ड बनाएगी। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले निरीक्षण आंखों से किया जाता था, अब NSV से डेटा आधारित जवाबदेही आएगी। काम पूरा होने के छह महीने बाद दोबारा सर्वे किया जाएगा। इसकी वजह से सड़कों की लंबी उम्र का आकलन किया जा सकता है।
ट्रैफिक में होगी परेशानी
सड़कों के मेकओवर के दौरान कुछ जगह ट्रैफिक भी डायवर्ट रहेगा। लेकिन PWD ने लोगों को कम दिक्कत हो इसका भी प्लान बनाया है। ज्यादातर काम रात में होने वाला है और ट्रैफिक पुलिस की मदद से डायवर्जन प्लान तैयार किए जाने की तैयारी है। फिर भी, वजीराबाद रोड, आउटर रिंग रोड (outer ring road) और मथुरा रोड पर कुछ जाम की स्थिति बन सकती है।
