Railway : बढ़ते कोहरे के इन दर्जनों ट्रेनों के टाइमटेबल में बड़ा बदलाव, 50 Flights हुई रद्द
Train Timing : देशभर में इन दिनों घना कोहरा देखने को मिल रहा है और बढ़ते कोहरे के चलते विजिबलिटी बेहद कम हो गई है। इस बढ़ते कोहरे के चलते दर्जनों ट्रेनों के टाइमटेबल (train timetable reschedule) में भी बड़ा बदलाव किया गया है और 50 Flights को रद्द कर दिया गया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि बढ़ते कोहरे का असर किन ट्रेनों के टाइमटेबल पर पड़ा है।
HR Breaking News (Delhi News) राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोहरे के चलते विजिबलिटी कम हो गई है और राजधानी में घने कोहरे ने यातायात को प्रभावित किया है। राजधानी में बढ़ते कोहरे के चलते और लोगों की सुरक्षा के लिए दर्जनों ट्रेनों का टाइमटेबल (Delhi train timetables) बदल दिया गया है और साथ ही लगभग 50 फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिल्ली के किन ट्रेनों पर इसका सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है।
इन ट्रेनों पर पड़ा इसका ज्यादा असर
रेलवे के मुताबिक आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12427 लगभग 6-7 घंटे की देरी से चली है और शिवगंगा एक्सप्रेस 12559 भी लगभग 6 घंटे की देरी से चली है। इसके साथ ही 12443 हल्दिया से आनंद विहार जो ट्रेन आती है, उसमे लगभग 4 घंटे की देरी हुई है। प्रयागराज सेक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों (train Timing reschedule news) पर इसका ज्यादा प्रभाव पड़ा है, जिन्हें चकिया स्टेशन पर टेकओवर किया गया।
18 ट्रेनों को करना पड़ा री-शेड्यूल
इसके साथ ही बढ़ते कोहरे के चलते 18 ट्रेनों को री-शेड्यूल (Train Timing reschedule) करना पड़ा, जिससे नई दिल्ली स्टेशन से 12 ट्रेनें देरी से चली और निजामुद्दीन से 2 ट्रेनों के चलने में देरी हुई और दिल्ली जंक्शन से 2 ट्रेनों के चलने में भी देरी हुई।
इसके साथ ही खुर्जा से 1 ट्रेन और आनंद विहार टर्मिनल से 1 ट्रेन के चलने में देरी हुई। इस हिसाब से कुल मिलाकर 18 ट्रेनें के चलने में देरी हुई है। साथ ही लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली खास ट्रेन नंबर 82501/82502 को बीते दिनों रद्द किया गया।
रेलवे ने क्यो लिया यह फैसला
रेलवे ने तीन-चार दिन पहले ही यह दावा किया था कि घने कोहरे के चलते कुछ ट्रेनों को शेड्यूल (Train Timing schedule)बदला गया है। हालांकि कुछ ट्रेनों को टाइम पर चलाया जा रहा है। रेलवे की ओर से यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बता दें कि इसका सबसे ज्याद प्रभाव प्रयागराज सेक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ रहा है।
