Uttar Pradesh से दिल्ली तक रेलवे लाइन को किया जाएगा डबल, लंबी दूरी का सफर होगा आसान
Uttar Pradesh - एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश से दिल्ली तक रेलवे लाइन डबल की जाएगी। इसके बाद लंबी दूरी की यात्राएं आसान और तेज़ होंगी। दिल्ली-शामली-सहारनपुर मार्ग के दोहरीकरण और लूप लाइन बनने से ट्रेनों का संचालन सुगम होगा। साथ ही लंबी दूरी की ट्रेनें भी बेहतर तरीके से चल सकेंगी... इस रिपोर्ट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- (Uttar Pradesh) बड़ौत में केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने दो नई पैसेंजर ट्रेनों का लोकार्पण किया, जिसमें शामली के लोग भी शामिल हुए। लोकार्पण कार्यक्रम में दिल्ली-शामली-सहारनपुर मार्ग (Delhi-Shamli-Saharanpur route) के तीन साल में दोहरीकरण की घोषणा की गई, जिसे यात्रियों और क्षेत्रवासियों के लिए राहत भरा कदम माना जा रहा है। इससे लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन आसान होगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
हालांकि, समारोह में 35 साल पुरानी मेरठ-पानीपत नई रेलवे लाइन (Meerut-Panipat new railway line) के बजट की घोषणा नहीं होने से लोग निराश नजर आए।
यह रेलवे लाइन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों को जोड़ने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। वर्ष 2016 में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु और राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने दिल्ली-शामली-सहारनपुर मार्ग के दोहरीकरण (Doubling of Delhi-Shamli-Saharanpur route) और विद्युतीकरण के लिए 1500 करोड़ रुपये, जबकि मेरठ-पानीपत नई लाइन के लिए 2200 करोड़ रुपये की घोषणा की थी।
रेल विभाग ने दो साल पहले 750 करोड़ रुपये की लागत से विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया था, लेकिन मेरठ-पानीपत नई लाइन की शुरुआत अब तक नहीं हो पाई। बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान के आग्रह पर रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने बड़ौत कार्यक्रम में दो पेसेंजर ट्रेनों का लोकार्पण किया, लेकिन नई लाइन का बजट जारी नहीं किया।
दोहरीकरण से लखनऊ (lucknow) से लेकर मथुरा और अन्य स्थानों के लिए लंबी दूरी के ट्रेन शामली के यात्रियों को मिल सकेगी।
नई सुविधाएं और ट्रेनें-
दिल्ली-शामली-सहारनपुर (Delhi-Shamli-Saharanpur) मार्ग का दोहरीकरण अगले तीन साल के भीतर पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही ननौता और हिंड में लूप लाइन बनाने की मंजूरी भी मिल चुकी है। यह मार्ग वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) और आरटीएस जैसी लंबी दूरी की सेवाओं के लिए तैयार किया जाएगा।
शामली रेलवे स्टेशन (Shamli Railway Station) पर नई पेसेंजर ट्रेन शाम 5:08 बजे पहुंची। भाजपा एमएलसी मोहित बेनीवाल ने इसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए ऐतिहासिक और राहत भरा कदम बताया।
विधायकों की ओर से उठाई गई समस्याएं-
लोकार्पण समारोह में मौजूद सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने मेरठ-पानीपत नई लाइन (Meerut–Panipat new line) और एलम तथा उस्मानपुर में ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई। वहीं, थानाभवन विधायक अशरफ अली ने शामली-लखनऊ मार्ग पर नई ट्रेन चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
