home page

Railway News : ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट, बदल गया ट्रेन टिकट का यह नियम

Train Ticket Rules : एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए अक्सर लोग ट्रेन का सहारा लेना सही मानते हैं। ट्रेन में सफर करना आरामदायक तथा बजटली है। जिस तरह भारतीय रेलवे के नियम सख्त है इस तरह रेलवे अपनी यात्रियों को हर एक अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने की भी कोशिश करता रहता है। रेलवे की तरफ से अब ट्रेन की टिकट को लेकर बनाए गए नियम में बदलाव किया गया है। चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं रेलवे द्वारा जारी किए गए इस अपडेट के बारे में विस्तार से।
 | 
Railway News : ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट, बदल गया ट्रेन टिकट का यह नियम

HR Breaking News : (Railway New Rules) रेलवे की तरफ से अपनी यात्रियों को हर एक अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए नई-नई कोशिशें की जा रही है। समय-समय पर नियमों में बदलाव करके यात्रियों को होने वाली समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। भारतीय रेलवे की तरफ से अब एक और नया अपडेट जारी किया गया है। रेलवे विभाग की तरफ से आज 12 जनवरी से ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों (Train ticket booking rules) में बड़ा बदलाव किया गया है। रेलवे द्वारा किया गया यह नियम  यात्रियों के लिए राहत भरा साबित होगा। 


जिन यात्रियों ने अपना IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से लिंक कर रखा है उनके लिए यह नया फैसला बड़ी राहत लेकर आया है, जबकि बाकियों के लिए अब तत्काल या एडवांस बुकिंग की राह थोड़ी मुश्किल हो सकती है।
 

 

क्या है ‘मिडनाइट’ बुकिंग


आज सोमवार के दिन लागू हुए इस नए नियम के तहत, IRCTC ने ‘आधार वेरिफाइड’ यूजर्स को VIP ट्रीटमेंट देने का फैसला किया है। जिन यूजर्स का अकाउंट आधार से वेरिफाइड है वहीं, एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) खुलने के पहले दिन ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि रेलवे ने बुकिंग का समय बढ़ा दिया है।


अब आधार-वेरिफाइड यूजर्स (Aadhaar-verified users) को टिकट बुक करने के लिए पूरा दिन और रात मिलेगा। अगर आप 4 महीने बाद की यात्रा प्लान कर रहे हैं और बुकिंग आज खुल रही है, तो आप 'आधी रात' तक टिकट बुक कर सकते हैं। यह फैसला उन यात्रियों के लिए वरदान है जो सुबह सर्वर बिजी होने के कारण टिकट बुक नहीं कर पाते थे। 

 


नियम में बदलाव करने की वजह


रेल मंत्रालय ने बताया है कि ई-टिकटिंग में पारदर्शिता (Transparency in e-ticketing) लाने के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी है। आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य करने से दलाल और गलत तत्वों की पहचान आसान होगी और असली यात्रियों को सीट मिलेगी। अब बुकिंग खुलते ही सीटें ब्लॉक नहीं होंगी। 


आपको बता दे कि जो यात्री अभी भी रेलवे स्टेशन (Indian Railway News) जाकर पीआरएस (PRS) काउंटरों से टिकट लेते हैं, उनके लिए नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वे पहले की तरह ही काउंटर पर जाकर अपना टिकट आरक्षित करवा सकते हैं। यह नियम केवल ऑनलाइन बुकिंग यानी IRCTC वेबसाइट और ऐप यूजर्स के लिए है।


शुरुआत के समय, सुबह 8 बजे से अब आधी रात तक बुकिंग (Train Ticket Booking) खुलने के पहले 15 मिनट के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी किया गया था। इसके बाद 29 दिसंबर 2025 को एक अपडेट आया, जिसमें आधार-वेरिफाइड यूजर्स को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक टिकट बुक करने की छूट (Discount on ticket booking) दी गई। इसके ठीक बाद 5 जनवरी को इस समय को और बढ़ाकर शाम 4:00 बजे तक कर दिया गया और आज 12 जनवरी के दिन नियमों में बदलाव करते हुए इसे पूरी तरह खोलते हुए ‘मिडनाइट’ यानी आधी रात तक कर दिया गया है।