Railway ने 65 किलोमीटर लाइन को डबल करने की दी मंजूरी, दो राज्यों के बीच का सफर होगा आसान
Railway Project :रेलवे विभाग ने हाल ही में एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। बता दें कि अब विभाग ने 65 किलोमीटर लाइन को डबल (Railway Line double) करने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। ऐसे में अब दो राज्यों के बीच सफर करना काफी ज्यादा आसान हो जाएगा। आइए जानते हैं इस बारे मे पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Railway Line double) रेलवे विभाग ने हाल में एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। बता दें कि अब रेलवे विभाग के द्वारा एक रेल लाइन को डबल (Railway Line double Project) करने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। रेल लाइन के डबल होने की वजह से सफर आसान और तेज होगा। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस नई रेलवे लाइन के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने दी जानकारी
स्थानीय सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के प्रयासों की वजह से रेलवे बोर्ड ने भोजीपुरा-लालकुआं रेलवे ट्रैक को डबल लाइन करने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। रेलवे बोर्ड (Bhojipura-Lalkuan double line) की ओर से विगत एक जनवरी को पांच प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इनमें भोजीपुरा-लालकुआं डबल लाइन प्रोजेक्ट को भी शामिल किया गया है।
प्राजेक्ट को मिली मंजूरी
इस संबंध में रेलवे बोर्ड के गति शक्ति सिविल प्रथम (Bhojipura-Lalkuan Rail Line) के डायरेक्टर की ओर से केंद्रीय राज्यमंत्री को भेजे गये पत्र में 65 किलोमीटर के भोजीपुरा से लालकुआं तक के रेलवे रूट के पूरे प्राजेक्ट की मंजूरी की सूचना जारी कर दिया है। भोजीपुरा-लालकुआं के साथ ही सीवान-थावे, भोजीपुरा बाइपास लाइन सेंथल-देवरनिया, (rail infrastructure) लालकुआं-काठगोदाम, लालकुआं-रामपूर तथा छपरा-बासईपास लाइन छपरा-ग्रामीण मांक्षी के रूट को भी डबल लाइन की भी मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
परिवहन को मिलेगी नई रफ्तार
भोजीपुरा-लालकुआं रेलवे रूट को डबल लाइन करने की मांग क्षेत्रीय लोग लंबे समय से कर रहे थे। इसके अलावा तीन माह पहले अपने संसदीय क्षेत्र की बहेड़ी विधानसभा के दौरे पर आये केंद्रीय राज्यमंत्री (Union Minister of State) जितिन प्रसाद के सामने लोगों ने भोजीपुरा-लालकुआं रेलवे रूट को डबल लाइन करने की मांग उठाई जा रही थी।
तब केंद्रीय राज्यमंत्री ने उक्त कार्य को शीघ्र मंजूरी दिलाने के लिए आश्वासन प्रदान कर दिया था। भोजीपुरा-लालकुआं रेलवे डबल रूट होने की वजह से बहेड़ी सहित पूरे क्षेत्र के यात्रियों (Bhojipura-Lalkuan Rail Line) और माल ढुलाई दोनों को कई लाभ होने वाले हैं। ट्रेनों की जहां संख्या में वृद्धि होने की वजह से यात्रियों की यात्रा सुगम बनेगी। वहीं यात्रा का समय भी कम होने की वजह से लाभ होगा।
अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति
पारिचालन पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित व तेज गति से होने वाला है। इसकी वजह से यात्रियों की लगने वाली प्लेटफार्मों व ट्रेनों में भीड़ कम होने वाली है। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर अर्थव्यवस्था को भी समुचित (Bhojipura-Lalkuan Rail Line Project) गति मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। कनेक्टिविटी अब पहले से और भी ज्यादा बेहतर होने वाली है। इसके साथ साथ रोजगार के मौके भी बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है।
