Rajasthan Rain Alert : राजस्थान में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Rajasthan Weather : उत्तर भारत के राज्यों से अब मानसून की विदाई होने लगी है। वहीं अब राजस्थान के कई जिलों में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने राजस्थान (Rajasthan Weather Forecast) के कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। चलिए जानते हैं आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम।
HR Breaking News-(Mausam Update)। राजस्थान के ज्यादातर जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है और पिछले काफी दिनों से बारिश का सिलसिला थम गया है। इसकी वजह से भीषण गर्मी पड़ रही है लेकिन अब जल्द ही गर्मी (Rajasthan Weather Update) से राहत मिलने वाली है।
एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने करवट बदली है, जिसके चलते अब राजस्थान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और अलग-अलग जिलों में गरज चमक के साथ बारिश (rain alert) होगी। रविवार को जयपुर सहित कई जिलों में बरसात हुई, जिसकी वजह गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने 29 सितंबर को 20 से ज्यादा जिलों में तगड़ी बारिश होने की संभावना जताई है। आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है।
IMD ने जारी किया ताजा अपडेट-
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार 29 सितंबर को राजस्थान के 20 से ज्यादा जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं पूर्वी राजस्थान (Rajasthan weather) के 18 और पश्चिमी राजस्थान के दो जिलों में बारिश होने के आसार जताए हैं। जिन 20 जिलों में बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, (Rajasthan weather Forecast) बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूंबर, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालौर और पाली जिलों को शामिल किया गया है।
इन जिलों में होगी बरसात-
अब ज्यादातर राज्यों से मानसून की विदाई होने का समय आ गया है। इसके बावजूद प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी (Rain Alert) में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जोकि धीरे-धीरे उड़ीसा, आंध्र प्रदेश होता हुआ महाराष्ट्र की ओर आगे बढ़ रहा है। यह सिस्टम गुजरात (Gujrat weather update) होते हुए अरब सागर की ओर जाएगा। ऐसे में इन राज्यों में बरसात होगी। 2 अक्टूबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
इन जिलों में दर्ज हुई बरसात-
पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण रविवार को आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया था। दिन के समय जयपुर (Jaipur ka mausam) सहित कई जिलों में बरसात हुई है। चित्तौड़गढ़ में सबसे ज्यादा 18 mm बारिश रिकार्ड की गई है। बांसवाड़ा में 8 mm बारिश, जालौर में 7 mm बारिश, बांसवाड़ा शहर में 6 mm बारिश हुई है, प्रतापगढ़ (rain in Partapgarh) के अरनोद में 6 mm बारिश दर्ज की गई है। इसकी वजह से मौसम कूल कूल बना हुआ है और लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली है।
दर्ज किया गया इतना पारा-
एक तरफ प्रदेश में बारिश हो रही है। दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तेज धूप खिलने से गर्मी भी सता रही है। पश्चिमी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस (weather update) के नजदीक पहुंच गया है। रविवार को जैसलमेर और बाड़मेर में सर्वाधिक तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। उधर बीकानेर का पारा भी 39.0 डिग्री सेल्सियस रहा। फलोदी (Phalodi ka mausam) में 38.8 डिग्री सेल्सियस, लूणकरणसर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 38.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 38.1 डिग्री सेल्सियस।
जोधपुर शहर में 37.6 डिग्री सेल्सियस, झुंझुनूं के पिलानी में 37.4 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर (Fatehpur weather) में 36.9 डिग्री सेल्सियस, दौसा में 36.2 डिग्री सेल्सियस, झुंझुनूं में 36.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36.2 डिग्री सेल्सियस और दौसा में 36.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। जयपुर (Jaipur ka mausam) का तापमान भी 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
