home page

Rajasthan Weather : राजस्थान में आज आएगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, इन जिलों में बरपाएगा कहर

Rajasthan Weather Update: 15 जून को सौराष्ट्र और कच्छ तक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पहुंच जाएगा। यह भी बताया जा रहा है कि इसका असर राजस्थान पर भी पड़ेगा। प्रदेश में 16 जून को 7 और 17 जून को राजस्थान के 10 जिलों में बारिश होने की संभावना है। आइए जाने है मौसम के बारे में ताजा अपडेट।
 
 | 
Rajasthan Weather : राजस्थान में आज आएगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, इन जिलों में बरपाएगा कहर

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  अरब सागर की खाड़ी में उठा अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय धीरे धीरे आगे बढ रहा है। 8 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आगे बढने वाला यह तुफान पाकिस्तान, गुजरात और राजस्थान की ओर आ रहा है। फिलहाल इस तुफान में 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही है।

मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार 15 जून को सौराष्ट्र और कच्छ पहुंचने तक इसकी तीव्रता काफी कम होने की संभावना है। इस तुफान के कारण राजस्थान के 28 जिलों में तेज हवाओं से साथ बारिश होगी। 16 जून को 7 और 17 जून को राजस्थान के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यानी इन जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

Love Affair : 53 साल की महिला को 18 साल के युवक से हुआ प्यार, तोड़ दिया 24 साल पुराना रिश्ता


जानिए कब कहां होगी बारिश


14 जून - मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक 14 जून को राजस्थान के 19 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इन 19 जिलों में बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तोड़, दौसा, डूंगरपुर, झालावाड़, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक,उदयपुर, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर और पाली शामिल है।


15 जून - गुरुवार 15 जून को इस तुफान का असर प्रारम्भ हो जाएगा। ज्यादा असर दक्षिणी और पश्चिमी राजस्थान में रहेगा। 15 जून को प्रदेश के 28 जिलों में में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है जिनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तोड़गढ, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर जिले शामिल हैं।


16 जून - शुक्रवार 16 जून को यह तुफान गुजरात से होता हुआ राजस्थान की ओर प्रवेश करेगा। इस दिन 25 जिलों अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में तेज बारिश होने के साथ 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ये 7 जिले सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर और पाली है जहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Shaktikanta Das : 500 रुपये का भी नोट होगा बंद! RBI गवर्नर ने दी महत्वपूर्ण जानकारी


17 जून - शनिवार 17 जून को राजस्थान के कई जिलों में इस तुफान का व्यापक असर देखने को मिलेगा। इस दिन 25 जिलों में तेज अंधड़ के साथ बारिश होने के साथ 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिनमें राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली शामिल है।