NCR में रैपिड रेल का होगा विस्तार, 15,000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार, IGI और जेवर एयरपोर्ट होंगे कनेक्ट
NCR Rapid Rail :एनसीआर में अब परिवहन सिस्टम को ओर बेहतर बनाने के लिए नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं। यानी की अब एनसीआर को परिवहन का बूस्ट मिलने वाला है। अब जल्द ही में NCR में रैपिड रेल पर प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाने वाला है और इस प्रोजेक्ट (NCR Rapid Rail Projects) की लागत 15,000 करोड़ रुपये के आस-पास आंकी गई है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
HR Breaking News (NCR Rapid Rail) एनसीआर में एक जगह से दूसरी जगह की कनेक्टिविटी को सुगम बनाने के लिए अब रैपिड रेल परियोजना पर काम किया जाना है। NCR में रैपिड रेल (NCR Rapid Rail) का निर्माण किया जाएगा। इसके विस्तारीकरण से IGI और जेवर एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी हो सकेगी। इस प्रोजेक्ट की लागत 15,000 करोड़ रुपये के आस-पास आ सकती है।
कहां से शुरू होगा रैपिड रेल कॉरिडोर
NCR में रैपिड रेल (Rapid Rail in NCR) के निर्माण से गुरुग्राम और नोएडा के बीच सफर करना सुगम होगा। दरअसल, आपको बता दें कि NCR ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की ओर से एक नई रैपिड रेल लाइन के प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है, जैसे ही ये रेपिड रेल परियोजना शुरू होती है तो इससे दोनों शहरों के बीच की दूरी सिर्फ 38 मिनट की रह जाएगी।
NCR में ये रैपिड रेल कॉरिडोर (rapid rail corridor in NCR) गुरुग्राम के IFFCO चौक से शुरू होगा और इस कॉरिडोर की समाप्ति ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर तक इसकी समाप्ति होगी। इसका फायदा यह होगा कि इससे दिल्ली में बिना एंट्री लिए ही आप गुरुग्राम और नोएडा के बीच सफर कर सकेंगे।
कौन संभालेगा प्रोजेक्ट का जिम्मा
NCRTC की ओर से हरियाणा सरकार (Haryana Government) को इस प्रोजेक्ट की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (Detailed Project Report) तैयार करने का जिम्मा सौपां गया है। बताया जा रहा है कि रेपिड रेल का यह कॉरिडोर एनसीआर के पॉश और व्यावसायिक इलाकों को कनेक्ट करते हुए यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा।
रैपिड रेल प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत
NCR का ये नया प्रोजेक्ट (NCR's new project) दिल्ली के IGI एयरपोर्ट को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) से सीधे तौर पर कनेक्ट करेगा और इसके साथ ही एयरपोर्ट बदलने में जो समय लगना था, वो काफी कम हो जाएगा। यह कनेक्टिविटी अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट यात्रियों, बिजनेस ट्रैवलर्स और पर्यटकों के लिए बेहतर रहेगी।
इस प्रोजेक्ट से एनसीआर को एक बेहतर ट्रांसपोर्ट हब (NCR Transport Hub) के रूप में नई दिशा मिल सकेगी। जानकारी के अनुसार इस रैपिड रेल प्रोजेक्ट की लागत लगभग 15,000 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है। इस रेपिड रेल प्रोजेक्ट में प्रस्तावित रूट में कुल छह स्टेशन को शामिल किया जाएगा।
इन क्षेत्रों को करेगा कवर
NCR की इस रेपिड रेल (NCR's Rapid Rail) की शुरुआत गुरुग्राम के सेक्टर-54 से होगी और फरीदाबाद के बाटा चौक तक जाएगी। उसके बाद सेक्टर 85-86 के इंटरसेक्शन से होते हुए यह रेपिड रेल नोएडा के सेक्टर 142 और 168 को कवर करते हुए आखिर में सूरजपुर पर यात्रा को पूरा करेगी। सिर्फ यही नहीं, बल्कि जेवर एयरपोर्ट भी अब ऑपरेशनल होने की दिशा में तेजी से कदम आगे बढ़ रहा है, जिसे अब सीधे यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया है।
ये शहर भी होंगे आपस में कनेक्ट
वैसे तो अब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) के बल्लभगढ़ लिंक से हरियाणा और पश्चिमी भारत से पहुंच काफी सुगम हो गई है और अब ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने का काम भी बढ़िया तरीके से हो रहा है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही मेरठ, पलवल और सोनीपत जैसे शहर सीधे कनेक्ट हो सकेंगे।
