RBI Rules : लोन लेने वालों को इस तरीके से चूना लगा रहे बैंक, RBI को जारी करने पड़े आदेश
Reserve Bank of India Rules : करोड़ों उपभोक्ताओं को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक से लोन की जरूरत पड़ती है। लोग घर बनाने, कार लेने या अन्य फाइनेंसियल जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंकों से लोन लेते हैं। लेकिन लोन लेने वालों को बैंक चूना भी लगा देते हैं। इसको लेकर उपभोक्ताओं के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India rules) ने नियम बनाया है। ताकी बैंक आपको चुना न लगा सके। ये नियम आपको भी जान लेने चाहिए।
Hr Breaking News (reserve Bank of India loan update) : देश में डिजिटल क्रांति का दौर चल रहा है। बैंकिंग सेक्टर में पहले के मुकाबले बड़े बदलाव आए हैं। करोड़ों लोगों की रोजाना लाइफ का हिस्सा बैंक बन गए हैं। बैंक में लेन देन चलता है तो लोग बैंकों से लोन भी लेते हैं। मजबूरी में लोग बैंक से लोन लेते हैं, इसी बीच बैंक लोगों को मजबूरी के वक्त में चुना भी लगा देते हैं। आरबीआई (RBI) ने इसपर रोक के लिए नियम बनाया है।
ये भी जानें : SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक ग्राहकों को अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस, जान लें नियम
बैंक लगा रहे उपभोक्ताओं को चुना, RBI ने पकड़ा
देश में बैंक खूब लोन बांट रहे हैं। लोन देने व वसूलने के लिए कुछ नियम बने हुए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग आरबीआई (RBI loan rules) करता है। इन नियमों का सबको पालन करना होता है। परंतु, कुछ बैंक इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। आरबीआई को जानकारी मिली है कि बैंक ग्राहकों को चूना लगा रहे हैं। इन बैंकों पर अब केंद्रीय बैंक (RBI) ने एक्शन का फैसला किया है।
लोन लेने से पहले चेक कर लें ये चीज
आरबीआई (reserve Bank of India) को पता चला है कि कुछ बैंक चालबाजी कर रहे हैं। लोन लेने वाले उपभोक्ताओं को इस चालबाजी को जरूर समझ लेना चाहिए। अगर आप भी लोन उपभोक्ता है तो आप एक बार अपने लोन पर ब्याज दर जरूर चेक कर लें। ऐसा न हो आपकी जेब भी बैंक चुपचाप काट रहे हों। इसलिए आपको आरबीआई (RBI update) के नियम भी जान लेने चाहिए।
ये भी जानें : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन को नए साल पर तोहफा, इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
गलत ढंग से हो रही ब्याज वसूली
आरबीआई (RBI rules) ने मार्च 2024 में जांच की, इसमें पाया गया कि कई बैंक लोन के ब्याज गलत ढंग से वसूल कर रहे हैं। इसको लेकर आरबीआई ने बैंक व कर्ज देने वाली अन्य संस्थाओं को अपने तरीके को रिव्यू करने का आदेश दिया है। इसमें पैसा कैसे दिया जा रहा है, ऑनलाइन या चेक आदि सब पर क्या फिस लग रही है।
ये सब आरबीआई (RBI) ने रिव्यू किया है। इसको लेकर आरबीआई की ओर से कहा जा रहा है कि लोन की प्रक्रिया व वसूली की प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता होनी चाहिए।
लोन देते हुए बैंक लगा रहे उपभोक्ताओं को चूना
आरबीआई (RBI) को मिला है कि कुछ बैंक लोन देते समय उपभोक्ताओं से गलत ढ़ग से कर वसूल रहे हैं। इसमें लोन पास होने के बाद लोन का चेक देने में देरी होने पर भी पास होने के समय से ब्याज वसूला (Loan EMI) जा रहा था। कुछ मामलों में पूरे महीने का ब्याज वसूला मिला। ऐसा भी मिला की ग्राहक को महीने के बीच में लोन मिला और ब्याज पूरे महीने का भरा। लोन का कुछ हिस्सा चुकाने पर भी बैंक पूरी राशि पर लोन लेता मिला।
RBI ने उठाया सख्त कदम
इस गलत मैथड से लोन पर ब्याज वसूलने के विरुद्ध आरबीआई ने एक्शन लिया है। बैंकों को साफ साफ ऐसे तरीकों को रोकने के निर्देश दिए हैं। वहीं, कोई बैंक ज्यादा ब्याज या अन्य चार्ज वसूला है तो वो वापस करना होगा। वहीं आरबीआई (RBI) ने निर्देश दिए हैं कि लोन देते समय चेक की बजाय ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर बैंकों को काम करना चाहिए। ताकी सब जल्दी हो जाए।