home page

Delhi NCR में रेड अलर्ट जारी, कब खुलेंगे स्कूल, जान लें लेटेस्ट अपडेट

Delhi-NCR mai Kab Khulenge School : दिल्ली-एनसीआर में पॉल्यूशन कम होने के बाद एक बार फिर से उसी स्तर पर जा पहुंचा है। ऐसे में सरकार ने रेड अलर्ट जारी करते हुए स्कूलों को बंद कर दिया है। अब सवाल ये उठता है कि कब प्रदूषण पर सरकार काबू पाएगी और  कब स्कूलों को खोला जाएगा। नीचे खबर में विस्तार से पढ़ते हैं...

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। जहरीली हवा से दिल्ली-एनसीआर को राहत मिलती नहीं दिख रही। मंगलवार सुबह, दिल्ली में एयर क्‍वालिटी का लेवल 'बहुत खराब' रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 8 बजे दिल्‍ली का एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) 363 दर्ज किया गया।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को देखते हुए स्‍कूल बंद किए गए थे। दिल्ली में 12वीं तक के स्कूल 18 नवंबर तक बंद हैं। नोएडा और गाजियाबाद में भी स्‍कूल बंद हैं।

हालांकि, मंगलवार को गुरुग्राम में प्राइमरी स्कूल खुल गए। CAQM अधिकारी के अनुसार, ग्रेडेड रेस्‍पांस ऐक्‍शन प्‍लान (GRAP) का स्टेज 4 अभी लागू रहेगा। दिल्ली में निर्माण कार्य और प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध सहित उठाए गए कड़े कदम अगले आदेश तक लागू रहेंगे। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि GRAP-4 के सभी नियम सख्ती से लागू कराए जा रहे हैं।


दिल्ली के स्‍कूलों में 18 नवंबर तक विंटर ब्रेक

दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक असर को देखते हुए 9 नवंबर से सर्दियों की छुट्टियां कर दी गई थीं। आमतौर पर जनवरी में होने वाले विंटर ब्रेक की जगह इस बार 9 से 18 नवंबर तक विंटर ब्रेक किया गया है।

यह नियम दिल्ली के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों पर लागू है। दिल्ली के एजुकेशन डायरेक्टर ने कि बची हुई विंटर वैकेशन का ऐलान उचित समय पर किया जाएगा।

गुड़गांव: नर्सरी से पांचवीं तक की पढ़ाई के लिए फिर से स्कूल खुले


प्रदूषण बढ़ने की वजह से स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं के लिए ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी गई थीं। अब ये कक्षाएं नियमित होंगी और पहले की ही तरह स्कूल खुलेंगे।


आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के निर्णय को वापस लेने के आदेश जारी किए हैं।


आदेश में कहा गया है कि बढ़ते प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुशंसा के आधार पर छह नवंबर को जिला प्रशासन ने नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक प्राइमरी स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने का आदेश दिया गया था। सोमवार को इस आदेश को तत्काल वापस लेने के आदेश जारी कर दिए।


अब जिले में पहले की तरह सभी स्कूलों में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक नियमित रूप से ऑफलाइन कक्षाएं लगाई जा सकेंगी।


NCR के बाकी शहरों से क्‍या है अपडेट


नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में छोटे बच्‍चों की क्‍लासेज ऑनलाइन कर दी गई थीं। नोएडा-गाजियाबाद में नौवीं तक के स्कूल बंद किए गए थे। भाई दूज के चलते 15 नवंबर को अवकाश रहेगा। इसके बाद प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए स्‍कूल खोलने पर फैसला किया जाएगा।