Relationship: पत्नी के होते हुए भी पुरुष पराई महिला के साथ करना चाहता है ये काम
HR Breaking News (ब्यूरो) : हिंदू शास्त्र में विवाह (Marriage) को एक पवित्र रिश्ता माना जाता है. स्त्री और पुरुष अग्नि के सात फेरे लेकर एक पवित्र रिश्ते में बंध जाते हैं. इस रिश्ते के बीच शारीरिक संबंध से अधिक आत्मिक संबंध (husband wife relationship) होता है. इस संबंध को बहुत ही पवित्र माना गया है.
हालांकि आज के दौर में काफी कुछ बदल गया है. इंटरनेट और फोन के जमाने में रिश्तों में भी कहीं न कहीं बदलाव देखा गया है. आज के समय में खुद की स्त्री होते हुए भी पुरुष बहुत ही आसानी से दूसरी स्त्री के ओर आकर्षित हो जाते हैं.
Chanakya Niti: लड़को की इन चीजों पर झट से फिदा हो जाती है लड़कियां, हो जाती है बेकाबू
अपनी पत्नी के बजाए पुरुष पराई स्त्री के साथ संबंध बना बैठता है. लेकिन क्या पराई स्त्री से संबंध बनाना पाप होता है? और ऐसा क्यों होता है कि अपनी पत्नी होते हुए भी पुरुष को पराई स्त्री से अच्छी लगने लगती है आइए जानें इस बारे में सबकुछ.
पराई स्त्री से संबंध बनाने से क्या पाप लगता है
किसी भी पुरुष का खुद की पत्नी होते हुए भी दूसरे स्त्री से संबंध बनाना पाप होता है. बहुत से पुरुष ऐसे होते हैं जो अच्छे या बुरे के बारे में नहीं सोचते हैं और पराई स्त्री के साथ संबंध बना लेते हैं. लेकिन ऐसा करके आप अपनी खुद की पत्नी को धोखा देते हैं.
Chanakya Niti: लड़को की इन चीजों पर झट से फिदा हो जाती है लड़कियां, हो जाती है बेकाबू
ऐसा करना गलत माना गया है. आप अपने पत्नी के साथ अग्नि के सामने सात फेरे लेते समय साथ वचन भी लते हैं. ऐसे में इन वचन का पालन न करने से पाप लगता है.
माना जाता है कि आपको इसकी सजा भले ही इस जन्म में न मिले लेकिन समय आने पर कालपुरुष इसकी सजा देते हैं. ऐसा माना जाता है जो पुरुष पराई स्त्री से संबंध बनाता है उसे जयंती नामक नरक में फेंक दिया जाता है. वहां उसे अपने पापों की सजा मिलती है. यमलोक में दहकते हुए लोहे से पुरुष को आंलिगन कराया जाता है.
Chanakya Niti: लड़को की इन चीजों पर झट से फिदा हो जाती है लड़कियां, हो जाती है बेकाबू
पुरुष क्यों पराई स्त्री से आकर्षित होते हैं
- अक्सर ऐसा होता है कि शारीरिक संबंध में संतुष्टि न मिलने पर पुरुष पराई स्त्री से शारीरिक संबंध बनाते हैं. जब स्त्री पति को शारीरिक सुख नहीं दे पाती है तो पुरुष पराई स्त्री से संबंध बनाते हैं.
- बच्चे के जन्म के बाद अक्सर ये देखा गया है कि स्त्री बच्चों का ध्यान अधिक रखती है. ऐसे में पुरुष का अपनी पत्नी के ओर से आकर्षण खत्म हो जाता है और वो पराई स्त्री से आकर्षित हो जाता है. उससे संबंध बना लेता है.
- कुछ पत्नी ऐसी होती हैं जो अपने पति का सम्मान नहीं करती हैं. ऐसे में पुरुष पराई स्त्री से संबंध बना लेता है.
- आज के बदलते दौर में हम अक्सर टेलीविजन और फिल्मों में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेर जैसी चीजों को आमतौर से देखते हैं. इसका पुरुष और स्त्री की मानसिकता पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है. इस कारण भी पुरुष दूसरी स्त्री के साथ संबंध बनाने में झिझकते नहीं हैं.
