home page

मामूली बात पर रिश्तों का कत्ल, यूवक ने अपने ही ताऊ को इस वजह से उतारा मौत के घाट

HR BREAKING NEWS. हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव समैण में एक युवक ने रिश्ते में ताऊ लगने वाले 60 वर्षीय सतवीर सिंह की भाला घोंपकर हत्या कर दी। सदर पुलिस ने मृतक के बेटे साल्हा की शिकायत पर उसके कुनबे के चचेरे भाई दीपक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की
 | 
मामूली बात पर रिश्तों का कत्ल, यूवक ने अपने ही ताऊ को इस वजह से उतारा मौत के घाट

HR BREAKING NEWS. हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव समैण में एक युवक ने रिश्ते में ताऊ लगने वाले 60 वर्षीय सतवीर सिंह की भाला घोंपकर हत्या कर दी। सदर पुलिस ने मृतक के बेटे साल्हा की शिकायत पर उसके कुनबे के चचेरे भाई दीपक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है। पुलिस को दी शिकायत में साल्हा ने बताया कि देर शाम गली में बच्चे शोर मचा रहे थे, जिसे सुनकर उसके पिता ने बच्चों को शोर करने से रोका।

हाइकोर्ट के आदेश – कोरोना के बढ़ते केसों के कारण अंतरिम जमानत एवं पैरोल की अवधि को बढ़ाया, आपत्ति है तो ले सकते है राहत

उसी समय दीपक, जो निहंग वेष में रहता था तथा वह उनसे पुरानी रंजिश रखे हुए था, हाथ में भाला लेकर वहां आया। आते ही उसके पिता के पेट में भाला मार दिया। उसने अपने पिता को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन दीपक ने भाले से कई वार किए। जब उसके पिता जमीन पर गिर गए तथा उनके पेट से काफी खून निकलने लगा तो यह देख कर दीपक मौके से भाग गया।

Haryana के रेवाड़ी कोविड जेल से 13 कैदी फरार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

इसके तुरंत बाद वह अपने पिता को टोहाना के नागरिक अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना सदर प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे तथा आरोपी की तलाश के लिए टीमें विभिन्न दिशाओं में भेजी। उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे साल्हा की शिकायत पर आरोपी दीपक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

News Hub