Uttar Pradesh में 8 रेलवे स्टेशनों का नाम बदला, जान लें पूरा प्रोसेस
Railway Station Name Change Process :उत्तर भारत में यूं तो कई रेलवे स्टेशन हैं, जिनको अलग अलग नामों से जाना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाल ही में यूपी के 8 रेलवे स्टेशनों का नाम बदला जा चुका है। आज हम आपको स्टेशन का नाम बदलने के प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News (UP Railway Station Name Change) उत्तर प्रदेश में कई ऐसे स्टेशन भी है जिनके नाम को बदला जा चुका है। लेकिन हाल ही में सरकार ने यूपी के 8 और रेलवे स्टेशन (Railway Station Name Change) के नाम को परिवर्तित कर दिया है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इन स्टेशन के नाम बदलने के प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं। खबर में जानिये इस बारे में।
यूपी के स्टेशनों का बदला नाम
उत्तर रेलवे द्वारा जारी किये गए आदेश में बताया गया है कि कासिमपुर हाल्ट अब जायस सिटी के नाम से जाना जाने वाला है। इसके अलावा जायस को गुरु गोरखनाथ धाम, मिसरौली को मां कालिकन धाम, (Station Name Change) बनी को स्वामी परमहंस, निहालगढ़ को महाराजा बिजली पासी, अकबरगंज को मां अहोरवा भवानी धाम, वारिसगंज को अमर शहीद भाले सुल्तान और फुरसतगंज को तपेश्वरनाथ धाम के नाम से जाना जाने वाला है।
इस वजह से बदले स्टेशन के नाम
रेलवे स्टेशन के नाम बदलने की मांग समय-समय पर की जाती है। इनके बदलने के लिए अलग-अलग वजह बताई जा रही है। जिन 8 स्टेशनों (8 Station name change) के नाम बदले हैं, उनकी सांस्कृतिक पहचान और विरासत को संरक्षित करने की मांग के बाद नाम में बदलाव कर दिया गया है। जैसे प्रमुख गुरु गोरखनाथ धाम आश्रम जायस रेलवे स्टेशन के पास है।
इस वजह से प्रस्ताव रखा गया कि स्टेशन का नाम बदलकर आश्रम के नाम पर रखा जाने वाला है। हालांकि अकबरगंज और फुरसतगंज रेलवे स्टेशनों (Fursatganj railway station) के पास भगवान शिव और देवी काली के कई मंदिर स्थित है, इस वजह से उनका नाम बदलकर मां कालीकरण धाम, स्वामी परमहंस, मां अहोरवा भवानी धाम और तपेश्वरनाथ धाम रेलवे स्टेशन कर दिया गया है।
इस वजह से होता है स्टेशन के नामों का परिवर्तन
रेलवे स्टेशन के नाम बदलने की मांग समय-समय पर की जाती है। इनके बदलने के लिए अलग-अलग वजह को भी बताया जाता है। बता दें कि जिन 8 स्टेशनों (8 stations renamed in UP) के नाम को बदला गया हैं, उनकी सांस्कृतिक पहचान और विरासत को संरक्षित करने की मांग के बाद नाम में बदलाव किया गया है।
उदाहरण के तौर पर प्रमुख गुरु गोरखनाथ धाम आश्रम जायस रेलवे स्टेशन के पास स्थिति है, इस वजह से प्रस्ताव रखा गया कि स्टेशन का नाम बदलकर आश्रम (stations renamed in UP) के नाम पर रख दिया जाएगा। हालांकि अकबरगंज और फुरसतगंज रेलवे स्टेशनों के पास भगवान शिव और देवी काली के कई मंदिर मौजूद है। इस वजह से उनका नाम बदलकर मां कालीकरण धाम, स्वामी परमहंस, मां अहोरवा भवानी धाम और तपेश्वरनाथ धाम रेलवे स्टेशन (Tapeshwarnath Dham Railway Station) रख दिया गया है।
