home page

Richest People in India: देश के इस राज्‍य में रहते हैं देश के सबसे अमीर लोग, दिल्ली, मुंबई का तो टॉप-10 में भी नहीं है नाम

Highest per capita income state list 2024: देश लगातार प्रगति कर रहा है। जिसमे मुंबई सबसे ज्‍यादा अरबपतियों का शहर माना जाता है तो गुजरात में सबसे ज्यादा उद्योगपति पाए जाते है। आपको बता दें, देश में हर साल प्रति व्‍यक्ति आय के (richest state in India) अनुसार हर राज्य की एक लिस्ट निकली जाती है। जिसके अनुसार ये दोनों ही राज्‍य इस बार काफी पीछे नजर आए हैं। दरअसल, इस सूची में पहले और दूसरे पायदान दो छोटे राज्यों का कब्ज़ा है। आइए विस्तार से जानते है इसके बारे में-
 | 
Richest People in India: देश के इस राज्‍य में रहते हैं देश के सबसे अमीर लोग, दिल्ली, मुंबई का तो टॉप-10 में भी नहीं है नाम 

HR Breaking News, Digital Desk- आपको एक हैरानी वाली बात बताऊं, देश में सबसे ज्‍यादा अरबपतियों का शहर मुंबई प्रति व्‍यक्ति कमाई के मामले में फिसड्डी निकला और उसका नाम तो टॉ-10 में (Richest state in India)  शामिल नहीं है। देश में सबसे ज्‍यादा प्रति व्‍यक्ति आय वाले राज्‍यों में पहला दूसरा नंबर ऐसे राज्‍यों का आता है, जिसमें एक भी महानगर नहीं है। कारोबारियों का प्रदेश कहलाने वाला गुजरात इस लिस्‍ट में आठवें नंबर (Richest state in India list 2024)  आता है तो यूपी-बिहार दौड़ में ही शामिल नहीं हैं। ये आंकड़े सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्‍वयन मंत्रालय ने जारी किए हैं।

सरकार की ओर से जारी सबसे ज्‍यादा प्रति व्‍यक्ति आय वाले राज्‍यों की सूची में पहले स्‍थान पर पूर्वोत्‍तर का राज्‍य सिक्किम है। इस राज्‍य में प्रति व्‍यक्ति औसत कमाई सालाना 7,21,353 रुपये है। वहीं, दूसरे (highest per capita income state) पायदान पर पर्यटन शहर वाला राज्‍य गोवा है। यहां प्रति व्‍यक्ति सालाना औसत कमाई 6,94,710 रुपये बनती है। लिस्‍ट देखकर तब हैरानी होती है, जबकि मुंबई जैसे सबसे ज्‍यादा अरबपतियों वाले (UP per capita income) शहर और नागपुर जैसे औद्योगिक सिटी वाले महाराष्‍ट्र का नाम शीर्ष 10 में भी शामिल नहीं है।

Milk Identification : आपके घर ताे नहीं आ रहा नकली दूध, इन तरीकों से करें एक मिनट में पहचान

 

राजधानी दिल्‍ली  किस पायदान पर
इस सूची में तीसरे पायदान पर आती है देश की राजधानी दिल्‍ली। यहां प्रति व्‍यक्ति सालाना औसत कमाई 5,55,270 रुपये बताई जाती है। वित्‍तवर्ष 2022-23 में पहले पायदान पर रहने वाला तेलंगाना राज्‍य ।(Highest Per Capita Income state is sikkim) इस बार चौथे पायदान पर पहुंच गया है। यहां प्रति व्‍यक्ति औसत सालाना कमाई 3,93,835 रुपये है, जबकि दो साल पहले तक यह आंकड़ा 3,08,732 रुपये रहा था।

दक्षिण के 4 राज्‍य टॉप-10 में
शीर्ष 10 राज्‍यों की सूची में दक्षिण भारत के 4 राज्‍य शामिल हैं। तेलंगाना चौथे पायदान पर तो कर्नाटक पांचवें स्‍थान पर है, जहां प्रति व्‍यक्ति आय 3,84,871 रुपये है। इसके अलावा (Top 10 richest states in India) तमिलनाडु 7वें पायदान पर है, जहां प्रति व्‍यक्ति आमदनी 3,58,809 रुपये सालाना बताई जाती है। सूची में 9वें स्‍थान पर एक और दक्षिण राज्‍य केरल शामिल है। इस राज्‍य में प्रति व्‍यक्ति आमदनी सालाना 3,46,608 रुपये है।

 

Affair : 42 साल की शादीशुदा महिला का पड़ोसी पर आया दिल, पति से तोड़ा 15 साल पुराना रिश्ता

 

उद्योगपतियों का राज्‍य गुजरात कहां है
वैसे तो गुजरात को देश के उद्योगपतियों का राज्‍य माना जाता है, लेकिन प्रति व्‍यक्ति आमदनी के मामले में यह प्रदेश 8वें पायदान पर आता है। यहां हर व्‍यक्ति सालाना औसतन 3,57,398 रुपये (high income states) कमाता है। टॉप-10 में हरियाणा ने भी जगह बनाई है, जो 3,80,223 रुपये प्रति व्‍यक्ति आमदनी के साथ 6वें पायदान पर है। लिस्‍ट में 10वें पायदान पर पहाड़ी राज्‍य हिमाचल प्रदेश है, जहां प्रति व्‍यक्ति आय 3,13,491 रुपये सालाना बताई जाती है।