home page

Gurugram में 20 करोड़ रुपये से बनेंगी सड़के, सेक्टरों में सफर होगा आसान

Gurugram News : अगर आप भी गुरुग्राम शहर के रहने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है। दरअसल, गुरुग्राम नगर निगम की ओर से हाल ही में वहां के निवासियों को राहत देते हुए एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना की शुरुआत की है। अब गुरुग्राम (Gurugram News ) नगर निगम की ओर से सड़कों के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं, ताकि सेक्टरों में सफर आसान हो सके।

 | 
Gurugram में 20 करोड़ रुपये से बनेंगी सड़के, सेक्टरों में सफर होगा आसान

HR Breaking News : (Gurugram News) बीते कुछ समय में गुरुग्राम शहर तरक्की के मामले में एक रोल मॉडल बन गया है। अब यहां पर बढ़ी आबादी के चलते लोग कई बार घंटों के ट्रैफिक जाम में फंस जाते हैं, लेकिन अब इसी बीच यातायात की बढ़ती समस्याओं से राहत देने के लिए गुरुग्राम ने सड़क निर्माण को लेकर एक योजना बनाई है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि गुरुग्राम में ये सड़क निर्माण (Road construction in Gurugram) कहां किया जाना है।

 

 

कब शुरू होगा सड़कों के निर्माण का कार्य


सबसे पहले तो आप यह जान लें कि गुरुग्राम (Road construction in Gurugram) के 12 प्रमुख सेक्टरों में मानसून से खराब हुई सड़कों को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम ने तकरीबन 20 करोड़ रुपये का प्लान बनाकर टेंडर जारी कर दिए हैं। बारिश के मौसम के दौरान नगर निगम के सेक्टरों और कॉलोनियों की सड़कें खराबर हो गई थी।

अब निगम की ओर से इन सड़कों के निर्माण के लिए निगम ने एस्टीमेट तैयार करके टेंडर का प्रोसेस शुरू कर दिया है। निगम अधिकारियों (corporation officers) का कहना है कि नवंबर महीने के पहले सप्ताह में इन सभी सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस निर्माण को लेकर भी 80 प्रतिशत सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है।

किन सेक्टरों के लोगों को होगा फायदा


 निगम के इस प्लान (Municipal council Plan) से मुख्य रूप से सेक्टर-30, 42, 43, 55, 5, 16, 17ए, 41, और सेक्टर-34 की बदहाल सड़कों को मजबूती से बनाया जाएगा और इन सेक्टरों में रहने वाले लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। इन सेक्टरों में सेक्टर 16 औद्योगिक क्षेत्र, सेक्टर 42, सेक्टर 43 (नाला), सेक्टर 43 (तुलसी पार्क), -सेक्टर 17ए, सुशांत लोक दो, सेक्टर-55, पालीवास से बंधवाड़ी, सेक्टर-47 (मॉडल रोड), सेक्टर-30, साउथ सिटी-1 (ब्लॉक सी), सेक्टर 5 (भाग-3 और 4), सेक्टर- 41 आदि का नामर शामिल है।

फुटपाथ के निर्माण को लेकर टेंडर जारी


गुरुग्राम नगर निगम (Gurugram Municipal Corporation) ने सेक्टर 43 के निवासियों के लिए व्यस्त गोल्फ कोर्स रोड के पास 18 मीटर चौड़ी सड़क के किनारे फुटपाथ के निर्माण को लेकर टेंडर जारी किया है। यह कार्य नगर निगम के नए वार्ड संख्या 22 के अंर्तगत किया जा रहा है। इसके निर्माण से निवासियों और छात्रों के लिए सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करेगा।

बता दें कि फुटपाथ का निर्माण (Pavement construction) एचवीपीएनएल कार्यालय, गोल्फ कोर्स रोड से इसकी शुरुआत होगी और ये रोड पारस अस्पताल तक जाएगा। यह फुटपाथ गैलेक्सी अपार्टमेंट्स, एंबिएंस स्कूल और हरिजन कॉलोनी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से होते हुए इन इलाकों के निवासियों और स्कूल आने-जाने वाले छात्रों को सेफ रास्ता दे सकेगा। इस फुटपाथ निर्माण कार्य पर अड़तालीस लाख रुपये से ज्यादा का खर्च आ सकता है।

लोगों को मिल सकेंगी ये सुविधाएं


गुरुग्राम में इन नई सड़कों के निर्माण (construction of roads in Gurugram) से वाहनचालको को टूटी और गड्ढों वाली सड़कों से छुटकारा मिलेगा, जिससे वाहनों का मेंटेनेंस खर्च कम होगा और आना जाना आसान होगा।  सड़कों की गुणवत्ता सुधरने और नालों के निर्माण से शहर में जलभराव की समस्या खत्म होगी और साथ ही इससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा कम होगा।


बुनियादी ढांचा होगा मजबूत


नई सड़कों के निर्माण से बुनियादी ढांचा (infrastructure strong) मजबूत होगा और  मॉडल रोड और फुटपाथ बनने से शहर का बुनियादी ढांचा सुधरने के साथ ही पैदल यात्रियों को सुरक्षित रास्ता मिलेगा। जल निकासी की बेहतर व्यवस्था से सड़कों पर गंदगी और जल जमाव की परेशानी खतम होगी, जिससे स्वच्छता बढ़ेगी। नगर निगम को उम्मीद है कि आगामी सालों में शहर की आंतरिक सड़कें उच्च गुणवत्ता वाली बनेंगी।